Posts

High Court News: डमी स्कूल-कोचिंग गठजोड़ शिक्षा के लिए कलंक —राजस्थान हाईकोर्ट

Image
High Court News: डमी स्कूल-कोचिंग गठजोड़ शिक्षा के लिए कलंक —राजस्थान हाईकोर्ट छोटा अखबार। न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने एलबीएस कान्वेंट स्कूल, दी लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल और इनके विद्यार्थियों की याचिकाओं पर कहा कि स्कूलों का कोचिंग संस्थानों से गठबंधन और विस्तार शिक्षा प्रणाली के लिए संकट व कलंक के समान है। श्री ढंड ने कहा राज्य सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित सभी शिक्षा बोर्ड एसआईटी गठित करे, जो आकस्मिक निरीक्षण कर पता लगाए कि स्कूल के समय शिक्षक और छात्र-छात्रा कोचिंग संस्थान तो नहीं जा रहे। वहीं यदि विद्यार्थी स्कूल में गैरहाजिर है और उसी समय कोचिंग सेंटर जा रहा है तो स्कूल पर कार्रवाई कर मान्यता समाप्त की जाए। विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए नियम बनाने की आवश्यकता है। कोर्ट ने मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सभी शिक्षा बोर्ड को आदेश की कॉपी भेजी है। कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रदेश में अनेक स्कूल कक्षा 9 से 12 में विद्यार्थियों को डमी प्रवेश देते हैं। विद्यार्थियों को यहां आने की जरूरत नहीं रहती। बच्चे स्...

Tax News: कर विभाग ने प्रदेश में 9 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी

Image
 Tax News: कर विभाग ने प्रदेश में 9 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी छोटा अखबार। राज्य में बोगस, फेक फर्मो द्वारा की जा रही राजस्व क्षति रोकने के लिए राज्य कर विभाग सर्तक है। विभाग के मुख्य आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन में इस सम्बंध निरन्तर की जा रही कार्रवाई की कड़ी में  प्रवर्तन शाखा प्रथम की टीम ने जयपुर स्थित विश्वकर्मा इण्डस्ट्रियल एरिया में आयरन और स्क्रेप का कागजी कारोबार करने वाली दो फर्मों बाबा मैटल्स व खण्डेलवाल एण्टरप्राईजेज पर एक साथ सर्च और सर्वे की कार्रवाई की। मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर 29 सितम्बर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।   मुख्य आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई से पूर्व विभाग ने जीएसटी पोर्टल पर दोनों फर्मो के खरीद फरोख्त संबंधी आंकड़ो का विश्लेषण किया और अपने गुप्त स्त्रोतों से इन फर्मो की व्यापारिक गतिविधियों की सूचना जुटाई । इस दौरान पाया गया कि दोनों फर्मो का संचालन मास्टरमाइंड महेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा किया जा रहा है। विभागीय जांच में स्पष्ट हुआ कि महेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा अपनी दोनों फर्मो में कूटरचित बोगस बिलों के आधार पर कुल 53 करोड...

C M NEWS: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रधानमंत्री देगें प्रदेश को कई सौगात —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर प्रधानमंत्री देगें प्रदेश को कई सौगात —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। प्रदेश को 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात मिलेगी। जिसमें माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र का शिलान्यास शामिल है।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। वहीं बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद करेगें।  श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से सभी जिला मुख्यालयों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार व सूचना एवं जनसम्पर्क विभागों को ...

Badmer News: बाड़मेर में एम्बुलेंस सेवा की खुली पोल, प्रसूता लोडिंग साइकिल रिक्शे से पहुंचायी अस्पताल

Image
Badmer News: बाड़मेर में एम्बुलेंस सेवा की खुली पोल, प्रसूता लोडिंग साइकिल रिक्शे से पहुंचायी अस्पताल छोटा अखबार। बाड़मेर में एम्बुलेंस सेवा की पोल खुल गई। सिस्टम की लापरवाही के कारण एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर पति ने लोडिंग साइकिल रिक्शे से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पति ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया। लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आई तो पति और सास ने उसे लोडिंग साइकिल रिक्शे पर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। इस आशय का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें इस घटना को देखा जा सकता है। प्रसूता के अस्पताल पहुचने के करीब एक घंटे बाद उन्होने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सीएमएचओ विष्णुराम विश्नोई ने मामले में बताया कि यह जांच का विषय है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि लापरवाही कहां हुई। कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। उन्होने फिलहाल, मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।

Crime News: अवैध शराब में गिरफ्तारी के डर से अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

Image
Crime News: अवैध शराब में गिरफ्तारी के डर से अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान  छोटा अखबार। धौलपुर जिले में सैंपऊ कौलारी थाना क्षेत्र के परौआ गांव में एक अधेड़ की फांसी लगाने से हुई मौत का मामला संज्ञान में आया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के दस्ते ने बुधवार को गांव में अवैध शराब के मामले में कार्रवाई की। इस दौरान एक अधेड़ ने अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया और फांसी लगा ली। जिसे गेट तोड़कर बाहर निकाला गया और शव को अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना पर स्थानिय प्रशासन मौके पर पहुचा। ये घटना रात करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है। फंदा लगाने वाले व्यक्ति की पहचान राजेंद्र पुत्र हरि सिंह कुशवाह के रूम में हुई है।

Ranthambore News: रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रबंधन के लिए बन सकता है ट्रस्ट

Image
Ranthambore News: रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रबंधन के लिए बन सकता है ट्रस्ट  छोटा अखबार सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को टीएन गोडावर्मन मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि राजस्थान में माइनिंग लॉबी हावी है। इस दौरान राज्य सरकार ने रणथम्भौर से जुड़े बिंदुओं पर जवाब देने के लिए समय मांगा। दूसरी और सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी (सीईसी) ने कोर्ट में अंतिम रिपोर्ट पेश करने के लिए  ओर समय की मांग की है।  वहीं मामले की सुनवाई अब 8 अक्टूबर को होगी। पर्यावरणविद गौरव कुमार बंसल की ओर से दायर याचिका के अनुसार रणथम्भौर में भारी मात्रा में अवैध खनन, अतिक्रमण और होटल-रेस्टोरेंट जैसे अवैध निर्माण की भरमार हैं। सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रणथम्भौर अभयारण्य क्षेत्र में कोर एरिया और बफर जोन में अवैध खनन हो रहा है और अवैध व्यावसायिक निर्माण व अतिक्रमण भी हावी है। वहीं क्षेत्र में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही हो रही है व ईको सेंसेटिव जोन की अधिसूचना में भी देरी की जा रही है। ईको सेंसेटिव जोन में होटल और फार्म हाउ...

C M NEWS:समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुशासन पहुंचाया जाएगा —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS:समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुशासन पहुंचाया जाएगा —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले ग्रामीण सेवा शिविर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के प्रयासों का हिस्सा हैं। इन शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुशासन पहुंचाया जाएगा। श्री शर्मा बुधवार को बस्सी की ग्राम पंचायत टोडाभाटा के बिराजपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर के शुभारंभ समारोह पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि उज्ज्वला योजना से करोड़ों माताओं-बहनों को चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से देशवासियों को निःशुल्क इलाज, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना से करोड़ों परिवारों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जा रही है।  श्री शर्मा ने कहा कि शिविरों में आपसी सहमति से विभाजन, नामांतकरण और रास्ते खोलने जैसे कार्य भी आसानी से हो सकेंगे। स्वामित्व योजना के तहत पट्टे बनाए और वितरित किए जाएंगे व किसान गिरदावरी ऐप द्वारा गिरदावरी कराई जाएगी। उन...