Posts

Jaipur News: जयपुर के पॉण्ड्रीक पार्क में 27 और 28 जुलाई को होगा तीज मेले का भव्य आयोजन

Image
Jaipur News: जयपुर के पॉण्ड्रीक पार्क में 27 और 28 जुलाई को होगा तीज मेले का भव्य आयोजन छोटा अखबार। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति व पुरातत्व राजेश यादव की अध्यक्षता और पर्यटन आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ व विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में तीज का उत्सव और अधिक भव्यता से मनाने और तीज माता की शोभायात्रा की व्यवस्थाओं की तैयारी के सम्बन्ध में सोमवार को जयपुर स्थित पर्यटन भवन में समीक्षा की गई। श्री यादव ने कहा कि 27 और 28 जुलाई को जयपुर में दो दिवसीय तीज उत्सव का आयोजन पहले से और अधिक भव्य और आकर्षक रूप में किया जाएगा। जिसमें राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति और परम्पराएं अद्भुत व आकर्षक रूप से प्रदर्शित होंगी। तीज उत्सव में जयपुर के आम नागरिक और देशी विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। प्रमुख शासन सचिव पर्यटन ने दो दिवसीय तीज उत्सव के सम्पूर्ण आयोजन की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए बताया कि तीज माता के शौभायात्रा में इस बार राजस्थान की लोक कलाओं में उत्कृष्ठ रूप से पारंगत लगभग 200 लोक-कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।  उन्होने बताया कि इस बार पॉण्ड्री...

Cooperative Department News:सहकरिता विभाग में "अहो रूपम अहो ध्वनि"

Image
Cooperative Department News:सहकरिता विभाग में "अहो रूपम अहो ध्वनि"  छोटा अखबार। संस्कृत में एक वाक्यांश है "अहो रूपम अहो ध्वनि" जिसका अर्थ है "अहा, क्या रूप है! अहा, क्या ध्वनि है!" जहां दो व्यक्ति एक-दूसरे की झूठी प्रशंसा कर रहे होते हैं, खासतौर पर जब दोनों में से किसी के पास प्रशंसा करने लायक कुछ खास न हो।  संस्कृत में एक उदाहरण है, "उष्ट्राणां विवाहेषु गीतं गायन्ति गर्दभाः। परस्परं प्रशंसन्ति अहो रूपं अहो ध्वनिः।" जिसका अर्थ है, गधे ऊंटों के विवाह में गीत गाते हैं और एक-दूसरे की प्रशंसा करते हैं, "अहो रूपं अहो ध्वनिः" कहकर। कुछ इसी तरह की घटना सहकारिता विभाग में देखने  को मिली। मौका था सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का धन्यवाद देने का। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल की जम कर प्रशंसा की और श्रीमती राजपाल ने भी मंत्री दक की पग रोप...

Crime News: कॉलोनी में ताला-चाबी ठीक करने वालों से रहे सावधान

Image
Crime News: कॉलोनी में ताला-चाबी ठीक करने वालों से रहे सावधान छोटा अखबार।  यदि आपकी कॉलोनी में ताला-चाबी ठीक करने वाले धूम रहे है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ये लोग ताला-चाबी गैंग हो सकती है। हालहि में उदयपुर पुलिस ने देश में कुख्यात ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश किया है। आपको बतादें कि उदयपुर में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने ताला-चाबी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को पकड़ा है।   पुलिस के अनुसार ये बदमाश बाइक से दिन में रैकी करते है और रात में चोरी को अंजाम देते थे। गैंग के लोग शहरों में चोरी करने के लिये कार से जाते है। कार खड़ी कर ये लोग कॉलानियों में ताला-चाबी ठीक करने के बहाने पैदल या फिर बाइक से घूमते है और सूने मकानों की रेकी करते हैं। फिर देर रात नकाबपोश होकर मौका मिलते ही मकान में चोरी करते है। 

C M NEWS: युवाओं के लिए रोजगार सृजन में राइजिंग राजस्थान समिट मजबूत आधार -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS:  युवाओं के लिए रोजगार सृजन में राइजिंग राजस्थान समिट मजबूत आधार -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान करने में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने में समिट के निवेश प्रस्ताव उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सृजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार सृजन के हमारे लक्ष्य की दिशा में भी यह समिट मजबूत आधार बनेगी। समिट के तहत हुए एमओयू के धरातल पर मूर्त रूप लेने से युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। श्री शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के एमओयू क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से एमओयू को धरातल पर मूर्त रूप देने के साथ ही आगामी तिमाही के ग्राउंड ब्रेकिंग लक्ष्य की समयबद्ध प्राप्त...

School Crime News: 50 छात्राओं से शिक्षक करता था घिनौनी करतूत, स्कूल प्रशासन को भनक तक नहीं

Image
School Crime News: 50 छात्राओं से शिक्षक करता था घिनौनी करतूत, स्कूल प्रशासन को भनक तक नहीं   छोटा अखबार। प्रदेश में लगता है स्कूलों में भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार भले हीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो लेकिन यहां भी बेटियां सुरक्षित नजर नहीं आ रही है। प्रदेश के दो स्कूलों में ऐसी शर्मशार घटनाएं संज्ञान में आई है। जिससे अभिभावक अपनी बेटिंयों की सुरक्षा को लेकर सहम से गये है। दौसा और चित्तौड़गढ़ जिलों में सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा घिनौनी करतूत से शिक्षा मंत्री की कार्यप्रणली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक शिक्षक दो साल से छात्राओं को अश्लील मैसेज कर शोषण कर रहा था। लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले का खुलासा जब हुआ तब एक छात्रा ने छुपकर शिक्षक का वीडियो बना कर परिजनों को दिखाया। वहीं आरोपी आरोपी शिक्षक पर स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं का शोषण का आरोप है। बताया गया है कि शिक्षक नाबालिग छात्राओं को फुसलाकर शोषण करता था।  हलांकि पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लि...

Coaching News: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अभ्यर्थी का जनाधार या डीजी-लॉकर में दस्तावेजों का अपडेशन जरूरी

Image
Coaching News: मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अभ्यर्थी का जनाधार या डीजी-लॉकर में दस्तावेजों का अपडेशन जरूरी   छोटा अखबार। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' के लिए पोर्टल जल्द खोला जाना है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं—12वीं की अंक तालिकाओं का डेटा व अन्य जानकारियां समय रहते राज ई-वॉल्ट डिजी लॉकर या जनाधार में अपडेट (अद्यतन) करवा लें। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने बताया कि 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' के तहत निःशुल्क कोचिंग करवाए जाने के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए पोर्टल शीघ्र खोला जावेगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि योजना के लिए सत्र 2024-25 से लागू नवीनतम संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी जनाधार में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र व अन्य वांछित जानकारी और राज ई-वॉल्ट डिजी लॉकर में 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिकाओं का डाटा समय रहते हुए अपडेट (अद्यतन) एवं आवश्यकतानुसार त्रुटि सुधार सुनिश्चित कर लें। ताकि पोर्...

Senior Citizen News: प्रदेश में वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 के आवेदन शुरू

Image
Senior Citizen News: प्रदेश में वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 के आवेदन शुरू छोटा अखबार। प्रदेश में वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्री योजना-2025 के लिए देवस्थान विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया को देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने देवस्थान विभाग की वेबसाइट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर बटन दबाकर पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सचिव देवस्थान और कार्मिक विभाग के के पाठक, उप शासन सचिव आलोक सैनी और सहायक आयुक्त देवस्थान रतनलाल योगी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार इस बार 50 हजार वरिष्ठजनों को एसी ट्रेन व 6 हजार यात्रियों को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त-2025 तक किया जा सकेगा। इसके लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक पात्र होंगे। आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का जन्म एक अप्रेल-1966 से पूर्व होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे यात्री जिनका चयन विगत वर्षों में हो गया और वे स्वेच्छा से यात्रा पर नहीं गए, उ...