Cooperative Department News:सहकरिता विभाग में "अहो रूपम अहो ध्वनि"
Cooperative Department News:सहकरिता विभाग में "अहो रूपम अहो ध्वनि" छोटा अखबार। संस्कृत में एक वाक्यांश है "अहो रूपम अहो ध्वनि" जिसका अर्थ है "अहा, क्या रूप है! अहा, क्या ध्वनि है!" जहां दो व्यक्ति एक-दूसरे की झूठी प्रशंसा कर रहे होते हैं, खासतौर पर जब दोनों में से किसी के पास प्रशंसा करने लायक कुछ खास न हो। संस्कृत में एक उदाहरण है, "उष्ट्राणां विवाहेषु गीतं गायन्ति गर्दभाः। परस्परं प्रशंसन्ति अहो रूपं अहो ध्वनिः।" जिसका अर्थ है, गधे ऊंटों के विवाह में गीत गाते हैं और एक-दूसरे की प्रशंसा करते हैं, "अहो रूपं अहो ध्वनिः" कहकर। कुछ इसी तरह की घटना सहकारिता विभाग में देखने को मिली। मौका था सोमवार को अपेक्स बैंक सभागार में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों का धन्यवाद देने का। इस दौरान सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल की जम कर प्रशंसा की और श्रीमती राजपाल ने भी मंत्री दक की पग रोप...