Jaipur Accident: जयपुर के मानसरोवर में कार हादसा, 18 घायल और एक की मौत
Jaipur Accident: जयपुर के मानसरोवर में कार हादसा, 18 घायल और एक की मौत
छोटा अखबार।
जयपुर के मानसरोवर में खरबास सर्कल पर शुक्रवार रात नौ बजे बेकाबू लग्जरी कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर जुटी भीड़ ने चार लोगों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पीटाई की। वहीं तीन लोग भीड़ से छूटकर भाग गए। जबकि एक को पुलिस पकड़ कर ले गई।
हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे। मौके पर जुटी भीड़ ने चारों को पकड़कर जमकर पीटा। वहीं तीन लोग भीड़ से छूटकर भाग गए। जबकि एक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दमन-दीव नंबर की एक कार तेज रफ्तार से वंदे मातरम रोड से मुहाना की तरफ जा रही थी। इसी दौरान घुमाव पर सर्कल से टकरा गई और कुछ दूर जाकर सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मची अफरा-तफरी से लोग बदहवास हो गये। चीख-पुकार सुनकर आसपास से लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया, वहां चार लोगों की गंभीर हालत देख उन्हें एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑडी कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि चूरू निवासी दिनेश जाट कार चला रहा था। पकड़ा गया युवक चालक का साथी है। मामले की पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना का कारण क्या था।

Comments