Posts

Crime News: गंगापुर सिटी में पांव काट कर लूटे चांदी के कड़े

Image
Crime News: गंगापुर सिटी में पांव काट कर लूटे चांदी के कड़े  छोटा अखबार। गंगापुर सिटी में एक वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूटने का मामला संज्ञान में आया ​है। पुलिस के अनुसार कमला नाम की 60 साल की वृद्ध महिला के दोनो पांव काट कर चांदी के कड़े लूट लिये। पीड़ित महिला सीतौड़ की ढाणी, बामनवास निवासी है। पुलिस ने आरोपी रामोतार और उसकी कथित पत्नी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया। रामोतार खेडा बाढ़ रामगढ़ का निवासी है और वह आदतन अपराधी भी बताया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया था। वहीं वृद्धा को एसएमएस अस्पताल लाया गया था लेकिन ईलाज के दौरन देर होने से उसके पैर नहीं जोड़े जा सके। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि रामोतार ने तनु के साथ पीड़िता कमला को मजदूरी का झांसा दिया और अपने किराए के कमरे पर ले गया। फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसकी पत्नी ने वृद्धा का मुंह दबाया और आरोपी ने पाइप काटने की आरी से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए। उन्होने बताया की दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले ...

Rajasthan News: अनाधिकृत व भ्रामक पैकेजिंग पाए जाने पर 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की कार्यवाही

Image
Rajasthan News: अनाधिकृत व भ्रामक पैकेजिंग पाए जाने पर 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर की कार्यवाही  छोटा अखबार। प्रदेश में दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा हेतु उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में वजन और माप उपकरणों के नियमों का उल्लंघन करने के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा दुकानों का निरीक्षण कर नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य विभाग एवं पदेन नियंत्रक विधिक मापविज्ञान उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशन में विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 और डिब्बा बंद वस्तुएँ नियम 2011 के तहत जयपुर में दीनानाथ जी की गली स्थित 14 व्यापारिक प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठानों पर कांटे व बाटां के सत्यापन प्रमाण पत्र और सत्यापित बाट माप नही पाये जाने और अनाधिकृत व भ्रामक पैकेजिंग पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कारवाई की गई। विभागीय अधिकारियो द्वारा सभी प्रतिष्ठानों पर कुल 1 लाख 77 हजार रूपए का ज...

Mines News: खनन राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण का प्रमुख विभाग -प्रमुख सचिव खान

Image
Mines News: खनन राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण का प्रमुख विभाग -प्रमुख सचिव खान छोटा अखबार। खान विभाग द्वारा 8 अक्टूबर तक 4404 करोड़ 98 लाख रु.का राजस्व अर्जित किया गया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि आलोच्य अवधि का यह अब तक का सर्वाधिक राजस्व संग्रहण होने के साथ ही गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि से 60 करोड़ रुपए अधिक है। इससे पूर्व के वर्ष की तुलना में यह लगभग एक सौ करोड़ रुपए अधिक है। श्री रविकान्त ने बताया कि खनन क्षेत्र में राजस्व संग्रहण गति पकड़ने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को राजस्व संग्रहण पर और अधिक फोकस के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव ने निदेशक खान महावीर प्रसाद मीणा व वरिष्ठ अधिकारियों की राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षा की। जुलाई-अगस्त में खनन क्षेत्र में हड़ताल व अन्य कारणों से राजस्व संग्रहण में विपरीत प्रभाव पड़ा पर समन्वित प्रयासों और बेहतर निगरानी के चलते सितंबर में राजस्व संग्रहण के सराहनीय प्रयास किये गये हैं। श्री टी. रविकान्त ने कहा कि खनन राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण का प्रमुख विभाग है। पिछले सालों से राजस्व लक्ष्यों में लगातार बढ़ोतरी...

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों को किया आमंत्रित

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों को किया आमंत्रित छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र से आए ‘राजस्थान प्रकोष्ठ’ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान और महाराष्ट्र के मध्य सामाजिक व आर्थिक एक्सचेंज प्रोग्राम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में प्रचुर मात्रा में सौर ऊर्जा, खनिज सम्पदा का भंडार, बिजली-पानी की पर्याप्त उपलब्धता और निवेश अनुकूल नीतियां है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से इस निवेश-परक वातावरण का लाभ उठाते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को उद्यम स्थापित करने में हरसंभव मदद करेगी। इस दौरान श्री शर्मा ने आगामी 10 दिसम्बर को प्रस्तावित ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ के लिए प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर ‘राजस्थान प्रकोष्ठ’ के अध्यक्ष संजय मंत्री, नंदकिशोर मालपानी सहित विभिन्न प्रवासी राजस्थानी मौजूद रहे। 

Rajasthan News: खो-नागोरियान में पकड़ा मिलावटी मिल्क केक का कारखाना

Image
Rajasthan News: खो-नागोरियान में पकड़ा मिलावटी मिल्क केक का कारखाना छोटा अखबार। त्योहारी सीजन को देखते हुए शुद्ध आहार, मिलावटर पर वार के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार को जयपुर के खो—नागोरियान में मिलावटी केक की फेक्ट्री पकड़कर 650 किलो केक नष्ट करवाया गया और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया गया। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि दीपावली के त्योहार के दृष्टिगत अलग—अलग टीमें बनाकर मिलावट के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री विशेषकर घी,तेल, मसाले,पनीर,मावा, मिठाइयों की निर्माण इकाइयों एवं विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अभियान के तहत गुरूवार को ज्वाइंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा डॉ. वीपी शर्मा और सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल के नेतृत्व में टीम ने खो नागोरियान में मिलावटी केक की फैक्ट्री पकड़ी। टीम ने खो नागोरियान में ढींगा वाली ढाणी स्थित मिल्क केक के एक कारखाने पर कार्रवाई करते हुए 650 किलो मिलावटी केक नष्ट करवाया। यह कारखाना बिना फूड लाइसेंस के चलाया जा रहा था। मौके पर सूजी, मिल्क पा...

Tagore School Annual Function: टैगोर विद्या भवन स्कूल में “रंगी अतरंगी” वार्षिकोत्सव सम्पन्न

Image
Tagore School Annual Function: टैगोर विद्या भवन स्कूल में “रंगी अतरंगी” वार्षिकोत्सव सम्पन्न छोटा अखबार। टैगोर विद्या भवन स्कूल में वार्षिकोत्सव “रंगी अतरंगी” का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता और सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा थे।  कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक और रंगमंच के माध्यम से शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक संदेशों को प्रस्तुत किया। व्याख्याता अशोक स्वामी के निर्देशन में मंचित नाटक “नारी सशक्तिकरण”, जिसमें छात्रों ने महिला जागरूकता, समानता और समाज में नारी के योगदान को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। विद्यालय निदेशक पी.डी. सिंह और प्राचार्य अनिल पुनिया ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना विकसित करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

Assembly by-election: अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 का मतदान 11 नवम्बर को — मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Image
Assembly by-election: अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 का मतदान 11 नवम्बर को — मुख्य निर्वाचन अधिकारी छोटा अखबार। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए मतदान 11 नवम्बर को होगा, 21 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 14 नवम्बर 2025 को मतगणना की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को इस बारे में राज्य के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में बैठक कर उन्हें अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के कार्यक्रम और आदर्श चुनाव आचार संहिता की जानकारी दी। निर्वाचन विभाग ने सभी दलों से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाने में सहयोग करने का आग्रह किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अंता उपचुनाव-2025 की घोषणा के साथ ही संबंधित राजस्व जिले में आचार संहिता लागू हो गयी है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर 2025 को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 21 अक्टूबर 2025 नामांकन पत्र जमा कराने की अंतिम त...