Posts

C M NEWS; गौ पूजन- हमारी सनातन संस्कृति में गौ माता का पूजनीय स्थान -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS; गौ पूजन- हमारी सनातन संस्कृति में गौ माता का पूजनीय स्थान -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गौ माता का हमारी सनातन संस्कृति में पूजनीय स्थान है। गोपाष्टमी का पर्व हमें गौ माता की सेवा करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि गौ माता हमारा गौरव है और जीवन का आधार है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि गौ सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य करें, वहीं गोशालाओं से जु़ड़कर गौ संरक्षण के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। श्री शर्मा गुरुवार को गोपाष्टमी के अवसर पर मांग्यावास स्थित सद्गुरू टेऊँराम गोशाला और रेनवाल स्थित जोतड़ा गोशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ माता हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है। गौ उत्पादों का पोषण और पंचगव्य का औषधीय महत्व सर्वविदित है। ऐसे में गौ पूजन धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और जीवन के प्रति आभार व्यक्त करने का एक माध्यम भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गौ माता के संवर्धन और उन्नयन के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा प्रत्येक पंजीकृत गौ शाला क...

C M NEWS: पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है राज्य सरकार —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है राज्य सरकार —मुख्यमंत्री   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकास के साथ-साथ विरासत का संरक्षण के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार आस्था धामों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होेंने अधिकारियों को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, प्राचीन धरोहर और धार्मिक पर्यटक स्थलों के विकास और पुनर्विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तय समय में पूरा करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण के लिए विशेष प्रकोष्ठ के गठन के लिए निर्देशित भी किया।  श्री शर्मा गुरूवार को महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, पूंछरी का लौठा और तनोट माता मंदिर के विकास और पुनर्विकास कार्यों के संबंध में आयोजित समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से परिचित कराने और उनके शौर्य की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित कर रही है। इस सर्किट में महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों जैसे, च...

National Unity Day Article: अखंड भारत की एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल

Image
National Unity Day  Article: अखंड भारत की एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल  छोटा अखबार। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि अखंड भारत की आत्मा को नमन करने का दिवस है। यह वह अवसर है, जब हम स्वतंत्र भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य संकल्प, दूरदर्शिता और संगठन कौशल को स्मरण करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद बिखरी हुई रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को उसकी भौगोलिक और राष्ट्रीय एकता प्रदान की। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी— संकल्प और श्रद्धा का प्रतीकः गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर स्थित, 182 मीटर ऊँची, दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवल स्टील और कंक्रीट से बनी एक स्मारक नहीं अपितु यह उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है जिसने भारत को उसकी क्षेत्रीय आत्मा दी। यह उन मूल्यों की याद दिलाता है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़ते हैं। हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्र अपने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए रुकता है। उनकी दूरदर्शिता, साहस और कूटनीतिक कौशल ने एक खंडित उपमहाद्वीप को एक...

Medical News: ड्यूटी टाइम में निजी संस्थानों में प्रेक्टिस पर चिकित्सा मंत्री गंभीर, अब होगी सख्त कार्रवाई

Image
Medical News: ड्यूटी टाइम में निजी संस्थानों में प्रेक्टिस पर चिकित्सा मंत्री गंभीर, अब होगी सख्त कार्रवाई  छोटा अखबार।  प्रदेश में राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कोई भी चिकित्सक ड्यूटी टाइम में किसी निजी चिकित्सा संस्थान में प्रेक्टिस करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ऐसे चिकित्सक जो नॉन प्रेक्टिस अलाउंस लेने के बाद भी प्रेक्टिस करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ​कहा कि राजकीय दायित्वों के निर्वहन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी चिकित्सक नियम विरूद्ध प्रेक्टिस करते हुए पाया गया तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सघन निरीक्षण अभियान भी चलाया जाएगा।  मंत्री ने कुछ चिकित्सकों द्वारा नियम विरूद्ध प्रेक्टिस किए जाने की शिकायत सामने आने पर उच्च अधिकारियों को गहन जांच कराने और जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सको के विरूद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने क...

C M NEWS: जन-जन तक पहुंचाएं एक भारत-श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का संदेश —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: जन-जन तक पहुंचाएं एक भारत-श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का संदेश —मुख्यमंत्री    छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। 24 नवम्बर से आयोजित होने वाले इन खेलों में लगभग 24 खेल स्पर्धाएं आयोजित होंगी जिनमें देशभर के खिलाडी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इन खेलों से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके लिए आयोजन से संबंधित तैयारियों, खेल और खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए। श्री शर्मा बुधवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थल और आवास स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आयोजन स्थलों पर हो साफ-सफाई, सौंदर्यकरण और मेडिकल सुविधा— उन्होंने खेलों के लाइव टेलीकास्ट के संबंध में भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस आयो...

Mines News: मुख्यमंत्री की मंशा है कि नीलाम खानें जल्द से जल्द परिचालन में आएं —टी. रविकान्त

Image
Mines News: मुख्यमंत्री की मंशा है कि नीलाम खानें जल्द से जल्द परिचालन में आएं —टी. रविकान्त छोटा अखबार। नीलाम खानों के मंशापत्रधारकों द्वारा समय पर आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने में देरी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। प्रमुख सचिव खान, भूविज्ञान और पेट्रोलियम टी. रविकान्त ने मंशापत्रधारकों से नीलाम खानों के मशांपत्रधारकों को आवश्यक अनुमतियों के लिए समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार नीलाम खानों को जल्द से जल्द परिचालन में लाना चाहती है। जिससे खनन क्षेत्र में निवेश, रोजगार और राजस्व के नए अवसर विकसित हो सके। उन्होंने 8 मंशापत्रधारकों द्वारा पर्यावरण स्वीकृति के लिए आवेदन तक नहीं करने को गंभीरता से लिया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि आवश्यक अनुमतियों के संबंध में मंशापत्रधारकों, सीया, सेक व राजस्व व खान अधिकारियों को बुधवार को खनिज भवन में साझा मंच उपलब्ध कराया गया ताकि प्रक्रिया, जिज्ञासा और समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की स्पष्ट मंशा है कि नीलाम खानें जल्द से जल्द परिचालन में आएं। इसके लिए वि...

Rajasthan News: पेंशनर को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र

Image
Rajasthan News: पेंशनर को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र छोटा अखबार। राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के नियम 134 के अनुसार पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर को प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग के निदेशक लीला राम मीणा ने बताया कि पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर राज्य सरकार में कार्यरत समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) के द्वारा आईएफएमएस 3.0 पर कर्मचारी स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से  संबंधित कोषालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा अन्य पूर्व में निर्धारित तरीकों के अनुसार प्रस्तुत कर सकते है। राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।