Jaipur News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर व्याख्यान माला।
Jaipur News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर व्याख्यान माला। छोटा अखबार। महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बदलाव पॉइंट फाउंडेशन और समर्थ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस, जयपुर में व्याख्यान शाला का आयोजन हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर तानाशाह अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाई थी। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है जो एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ गर्वनेंस सोशल सांइसिज जयपुर के विशेषधिकारी हरवीर सिंह डागुर ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि "देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा" प्रत्येक भारतवासी को देशभक्ति और देश के विकास के लिए आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। वहीं फाउंडेशन के निदेशक मनीष कुमार चौधरी और देवेन्द्र जैमन ने भी अपने—अपने विचार रखे।