Posts

Jaipur News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर व्याख्यान माला।

Image
Jaipur News: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर व्याख्यान माला। छोटा अखबार। महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बदलाव पॉइंट फाउंडेशन और समर्थ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस, जयपुर में व्याख्यान शाला का आयोजन हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा ने‌ कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर तानाशाह अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाई थी। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है जो एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ गर्वनेंस सोशल सांइसिज जयपुर के विशेषधिकारी हरवीर सिंह डागुर ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि "देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा" प्रत्येक भारतवासी को देशभक्ति और देश के विकास के लिए आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। वहीं फाउंडेशन के निदेशक मनीष कुमार चौधरी और देवेन्द्र जैमन ने भी अपने—अपने विचार रखे। 

Badmer News: बाडमेर के स्पा सेन्टर में हो रही थी वैयशवृति

Image
Badmer News:  बाडमेर के स्पा सेन्टर में हो रही थी वैयशवृति छोटा अखबार। बाडमेर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर में छापा मारकर 6 लोगों को अरेस्ट किया है। उनमें 4 महिलाएं और पुरूष हैं। इस कार्यवाही के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही कलक्टर के शहर सफाई अभियान के दौरान की गई।  अभियान के दौरान एक स्पा सेंटर का मालिक स्पा सेंटर का बाहर से ताला लगाकर जाने लगा इस पर संदेह होने पर तब ताला खेलने को कहा तो मालिक ने ताला नहीं खोला, तब दरवाजे का शिशा तोड़ कर पुलिस स्पा सेन्टर के अन्दर घूसी। इस दौरान अलग अलग कमरों में 6 युवक युवतिया आपत्तिजनक स्थिति में मिले और सभी लोगों को अरेस्ट करलिये गया। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर पर विदेशी युवतियों का आना जाना है। उसके बाद जब और जांच पड़ताल की तो पता चला कि स्पा की आड में देह व्यापार चल रहा है। जिन युवतियों और महिलाओं को पकड़ा गया है उनकी उम्र 28 साल से 35 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के बारे में जानकारी मिली थी कि शाम होते ही अक्सर यहां भीड़ लगती थी और लोग बड़ी गाड़ियों में यहां आते थे। उसके बाद रात होते-होते और भीड़ लगती थी। लोगों को अं...

Politics News: जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द सिंह डोटासरा ही कर सकते हैं —शिक्षा मंत्री

Image
Politics News: जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द सिंह डोटासरा ही कर सकते हैं —शिक्षा मंत्री छोटा अखबार। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने जन्म दिवस पर सरकार में 4527 प्रधानाचार्यों के तबादलों को लेकर आरोप लगाये थे। आरोपो का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द सिंह डोटासरा ही कर सकते हैं। कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड का दूसरा नाम है। उनहोने कहा कि डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है। दिलावर ने संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों को बताया कि भाजपा सरकार में तबादले पूरी निष्पक्षता से हो रहे हैं। जबकि कांग्रेस शासन में शिक्षा विभाग को लूट का अड्डा बना दिया गया था। वहीं आरएसएस के शस्त्र पूजन को लेकर उनहोने कहा कि भारतीय संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है।

Free Electricity: प्रदेश में अब पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी फ्री बिजली

Image
Free Electricity: प्रदेश में अब पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी फ्री बिजली छोटा अखबार। प्रदेश में अब पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत फ्री बिजली मिलेगी। यह बात उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट घोषण में कही। सरकार द्वारा दी जा रही 100 यूनिट फ्री बिजली पर संसय बरकरार है। प्रदेश में 10 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 440 का बड़ा झटका धीरे से लग सकता है। वहीं प्रदेश में फ्री बिजली के नए मॉडल पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अनुसार उन उपभोक्ताओं पर तलवार लटक गई है, जिन्होने अपने छत पर सोलर पैनल नहीं लगा रखे हैं और जिनके पास छत नहीं है। वहीं जानकारी के डिस्कॉम ने अनुसार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने संशोधित गाइडलाइन का हवाला देते हुए अनौपचारिक रूप से सोलर पैनल सामुदायिक रूप से एक जगह लगाने के लिए मना कर दिया है। दूसरी ओर गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि पीएम सूर्यघर योजना में केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी, जो छत पर पैनल लगाएंगे। मंत्रालय ने इस वर्ष जुलाई में ही संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी थी, जिसमें सामुदायिक सोलर मॉडल का प्रावधान हटाया गया था। जबकि इसकी ज...

C M NEWS: सेवा शिविरों से सबका साथ, सबका विकास का मूलमंत्र हो रहा साकार -मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: सेवा शिविरों से सबका साथ, सबका विकास का मूलमंत्र हो रहा साकार -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गांव और गरीब के उत्थान, किसान एवं महिला के सम्मान के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा प्रदेश के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का एक सशक्त माध्यम है। श्री शर्मा मंगलवार को ब्यावर के जैतारण में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, कुर्रेजात, विभाजन, नामांतरण, प्रमाण पत्र और अन्य विभिन्न कार्य किए जाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है। वहीं शहरी सेवा शिविरों में सड़कों, नालियों और सीवर लाइन की मरम्मत, सार्वजन...

C M NEWS: वरिष्ठ नागरिक समाज और राष्ट्र की भी धरोहर हैं —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: वरिष्ठ नागरिक समाज और राष्ट्र की भी धरोहर हैं —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य की संवेदनशील सरकार अपने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में नई ऊर्जा और खुशियों के रंग भर रही है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में सरकार ने बुजुर्गों को सम्मान, सहारा और सुरक्षा देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। सरकार का संकल्प है कि बुजुर्ग अपने जीवन की दूसरी पारी को न केवल सहज और आरामदायक ढंग से बिताएं, बल्कि उसमें आनंद और आत्मसम्मान भी महसूस करें। इसी ध्येय के साथ राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से वरिष्ठजनों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं से बुजुर्गों को संबल तो मिल ही रहा है, साथ ही उनकी सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है। बुजुर्गों को जीवन के आखरी पड़ाव में पोषण, स्वास्थ्य और आवास के साथ ही समुचित देखभाल की भी आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेसहारा और परित्यक्त बुजुर्गों को वृद्धाश्रमों के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 63 वृद्धाश्रम संचालित हो रहे ...

LPG NEWS: अब LPG सिलेंडर भी होगें पोर्ट

Image
LPG NEWS: अब LPG सिलेंडर भी होगें पोर्ट छोटा अखबार। यदि आप LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर की सेवा से खुश नहीं है तो आने वाले समस में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह ही अपना डिस्ट्रीब्यूटर बदल सकते हैं। यह वयवस्था आपको बेहतर विकल्प उपलब्ध करायेगी।  अपको बतादें कि तेल नियामक पीएनजीआरबी ने एलपीजी इंटरऑपरेबिलिटी फ्रेमवर्क के तहत हितधारकों और उपभोक्ताओं से अक्तूबर तक राय मांगी है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने टिप्पणियां आमंत्रित करते हुए नोटिस में कहा है कि जहां किसी स्थानीय वितरक को परिचालन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहां पर उपभोक्ताओं पास अक्सर सीमित विकल्प होते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को एलपीजी कंपनी और डीलर चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार ने अक्तूबर 2013 में 13 राज्यों के 24 जिलों में एलपीजी कनेक्शन की पोर्टेबिलिटी को लेकर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था और जनवरी, 2014 में इसका विस्तार पूरे देश में किया गया था। उस समय उपभोक्ताओं को केवल अपने डीलर बदलने के सीमित विकल्प दिए गए थे।