Posts

C M NEWS: शेखावाटी क्षेत्र को पर्याप्त पानी हमारी प्रमुख प्राथमिकता —मुख्यमंत्री

Image
 C M NEWS: शेखावाटी क्षेत्र को पर्याप्त पानी हमारी प्रमुख प्राथमिकता —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना से झुंझुनूं जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए बने मलसीसर डैम का सोमवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र को पर्याप्त पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए हम प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करते हुए जनता से किया हर एक वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनते ही सबसे पहले यमुना जल को शेखावाटी में लाने के लिए हरियाणा सरकार से यमुना जल समझौते पर एमओयू किया। इस समझौते की क्रियान्विति सुनिश्चित हो रही है क्योंकि हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है।  उन्होंने शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत पर भी प्रकाश डालते हुए यहां के रणबांकुरों के प्रति श्रद्धा व सम्मान जताया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कर्म भूमि से मात...

Weather Update: प्रदेश में आज से लू के तेवर होगें ढिले

Image
Weather Update: प्रदेश में आज से लू के तेवर होगें ढिले छोटा अखबार। प्रदेश में मौसम विभाग ने आज से लू के तेवर होगें ढिले की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार रविवार 20 से 23 अप्रेल तक लू का कहर नहीं रहेगा। वहीं तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी होने और आमतौर पर मौसम साफ रहेने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लू के तेवरों में कमी होने का कारण उत्तरी हवा का चलना बताया है। उन्होने प्रदेश में उत्तरी हवाओं का प्रभाव 25 अप्रैल तक रहने की संभावना जताई है।

Bharatpur News: भरतपुर में हुआ गैस कांड, मची अफरा-तफरी

Image
Bharatpur News: भरतपुर में हुआ गैस कांड, मची अफरा-तफरी  छोटा अखबार। भरतपुर के मुखर्जी नगर में गैस की लाइन कटने से आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।  मामला मुखर्जी नगर के सेक्टर तीन का है। यहां सीवरेज लाइन डाली जा रही है। लाइन डालते समय नीचे से गुजर रही गैस की लाइन कटने से आग लग गई। आग में करीब पन्द्र​ह मिनट तक लपटें उठती रही। इस मंजर को देख क्षेत्र में अफरा—तफरी मच गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन सहित पुलिस व आरयूआईडीपी के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। सूरक्षा को ध्यान में रखते हुये गेल गैस के कर्मचारियों ने वाल्व बंद कर दिया। वहीं पुलिस ने भी यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।

C M NEWS: मुख्यमंत्री ने सीकर में की जनसुनवाई

Image
C M NEWS: मुख्यमंत्री ने सीकर में की जनसुनवाई छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शेखावाटी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार शाम सीकर पहुंचते ही सर्किट हाउस परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को आत्मीयता से सुना और कई परिवेदनाओं के मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोगों ने सीकर के विकास की बजट घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, विधायक सुभाष मील सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

C M NEWS: ऊर्जा कंपनियों को सरकार उचित दरों पर बड़े भूखंड उपलब्ध करवा रही है —मुख्यमंत्री

Image
C M NEWS: ऊर्जा कंपनियों को सरकार उचित दरों पर बड़े भूखंड उपलब्ध करवा रही है —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी की सहभागिता से राजस्थान में ऊर्जा के क्षेत्र में हरित और उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे जिससे उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान की संकल्पसिद्धि हो सके। श्री शर्मा गुरूवार को जैसलमेर के पोकरण में रिन्यू पावर के 1.3 गीगावॉट पीक के सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसलमेर की सुनहरी धरा पर स्थापित इस सोलर प्लांट से राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर किए जा रहे कार्यों को गति मिलेगी। इस सोलर प्लांट से उत्पादित समस्त बिजली राजस्थान की वितरण कंपनियों को कम दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को ऊर्जा निर्बाध रूप से मिल सकेगी और भविष्य की परियोजनाओं के लिए भी एक बेंचमार्क तैयार होगा। इस संयंत्र से 1,500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प...

Housing Board: आवासन मण्डल अप्रैल और मई माह में लायेगा नई आवासीय योजनाएं —आवासन आयुक्त

Image
Housing Board: आवासन मण्डल अप्रैल और मई माह में लायेगा नई आवासीय योजनाएं —आवासन आयुक्त छोटा अखबार। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान आवासन मण्डल आम आदमी के आवास का सपना पूरा करने के लिए अविराम प्रयासरत है। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति में अप्रैल और मई माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों—जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में विभिन्न आय वर्गों के लिए नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास दोनों प्रकार के विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे ई डब्लू एस, एलआईजी, मध्यम आय वर्गों और उच्च आय वर्गों के परिवारों को किफायती, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसी के साथ ही अटरू, गजनपुरा,नैनवा , लाखेरी और धौलपुर में भी विभिन्न आवासीय योजना जल्द शुरू की जायेंगी। इसी के साथ ही जैसलमेर और नीमराना के करीब शाजहानपुर में भी मण्डल जल्द नवीन आवासीय योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर गुरुवार को आवास भवन में आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने ...

Dairy News: डेयरी फेडरेशन में जल्द भरे जायेगें रिक्त पद

Image
Dairy News: डेयरी फेडरेशन में जल्द भरे जायेगें रिक्त पद छोटा अखबार। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरस उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता के कारण सम्पूर्ण देश में एक विशिष्ठ पहचान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप डेयरी उत्पादों के क्षेत्र में सरस को विश्वस्तरीय ब्रांड बनाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। श्री कुमावत गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आरसीडीएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन सरस उत्पादों की मांग अधिक है उनके उत्पादन में वृद्धि की जाए। साथ ही उत्पादन के समय गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये।  मंत्री ने कहा कि सरस उत्पादों के नाम से ख़राब गुणवत्ता के उत्पादों को बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध निरंतर जाँच अमल में लाकर सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग की बजट घोषणाओं को समय पर लागू करने के लिए उनकी नियमित मोनिटरिंग करते हुए पशुपालकों को राहत प्रदान करें।   शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि सहकारी डेयरियाँ किसानो...