Rajasthan News: भरतपुर संभाग में अवैध खनन पर विभाग ने कराई 10 एफआईआर, 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी
Rajasthan News: भरतपुर संभाग में अवैध खनन पर विभाग ने कराई 10 एफआईआर, 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी छोटा अखबार। प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाईयां जारी हैं। खनिज विभाग रुपवास की टीम ने रुपवास तहसील के तिर्गरा खोरी गांव में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन, खनन कार्य में उपयोग में लिया जाने वाला पम्पयुक्त ट्रेक्टर और वाहन जब्त किये हैं। विभाग की कार्रवाई में बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन पर मशीन जब्ती और खननकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की है। इसमें एक पोकलेन मशीन, एक ट्रोला और एक ट्रेक्टर पम्प जब्त कर पुलिस थाना रूदावल को सूपूर्द किया। अधीक्षण खनि अभियंता सुनील कुमार शर्मा के अनुसार अभियान के दौरान भरतपुर जोन में अब तक 93 कार्रवाई करते हुए 10 एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें से 9 एफआईआर करौली व एक एफआईआर रुपवास में दर्ज हुई है। वहीं करौली में 8 गिरफ्तारियां भी हुई है। जोन में सवाईमाधोपुर में 33743 टन अवैध भण्डारित खनिज सहित 33764 टन खनिज जब्त किया जा चुका है। एक पोकलेन मशीन सहित 56 वाहन जब्त करने के और 29 लाख 55 हजार रुपए की ज...