Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी बनी तकनीक और ज्ञान का प्रभावी मंच

Rajasthan News: राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी बनी तकनीक और ज्ञान का प्रभावी मंच


छोटा अखबार।

राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जवाहर कला केंद्र में चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी “नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान” का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के तीसरे दिन बुधवार को भी आमजन विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रदर्शनी में प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे विशेष सत्रों और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से संबंधित साहित्य के माध्यम से नागरिकों को जागरूक एवं शिक्षित किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित चिलेक्स् प्रश्नोत्तरी और एआई पैनल क्विज़ ने आगंतुकों में विशेष आकर्षण पैदा किया, जिससे यह प्रदर्शनी तकनीक और ज्ञान का प्रभावी मंच बनकर उभरी है। प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉल्स के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों व उत्पादों को मॉडल और आकर्षक प्रस्तुतियों के जरिए आमजन के समक्ष प्रदर्शित किया जा रहा है। इन स्टॉल्स पर विभागों से संबंधित नवाचारों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

विशेष सत्रों (DIPR DIALOGUES) से बढ़ रही आमजन में जागरूकता—

तीसरे दिन आयोजित विशेष सत्रों की श्रृंखला में राजस्थान पुलिस द्वारा विकसित राजकॉप सिटिजन ऐप की जानकारी साझा की गई। सत्र में बताया गया कि यह ऐप किस प्रकार आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराता है। ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने, एफआईआर की स्थिति जानने, गुम या चोरी हुए मोबाइल एवं वाहनों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह ऐप राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग एवं नागरिक-पुलिस सहभागिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

देश में 10वीं बोर्ड खत्म, अब बोर्ड केवल 12वीं क्‍लास में

आज शाम 7 बजे व्यापारी करेंगे थाली और घंटी बजाकर सरकार का विरोध

रीको में 238 पदों की होगी सीधी भर्ती सरकार के आदेश जारी 

ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को मिलेगा रोजगार

मौलिक अधिकार नहीं है प्रमोशन में आरक्षण — सुप्रीम कोर्ट

फ़ार्मा कंपनियां डॉक्टरों को रिश्वत में लड़कियां उपलब्ध कराती हैं — प्रधानसेवक

10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिऐ खुशखबरी, अब नहीं लगेगी फीस