Posts

Showing posts from December, 2019

किसानाें को तत्काल मदद — मुख्यमंत्री 

Image
किसानाें को तत्काल मदद — मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कृषि, टिड्डी नियन्त्रण दल एवं अन्य अधिकारियों से टिड्डी दलों की रोकथाम के कार्यों की जानकारी ली। आयोजित कार्यक्रमों में उन्हाेंने कहा कि सरकार ने टिड्डी दलों की समस्या से निजात के लिए टिड्डी चेतावनी संगठन के साथ पर्याप्त संसाधन व कार्मिक लगाए हैं। सरकार किसानों को राहत पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोडे़गी। टिड्डी से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक दवाओं एवं स्प्रे आदि के लिए कोई कमी नहीं रखी जायेगी। नुकसान के आंकलन के लिए आज से ही विशेष गिरदावरी करवाये जाने के निर्देश दिए गये हैं। इसके आधार पर किसानों को सहायता प्रदान करवाई जायेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह में होती है। लेकिन इस बार किसानाें को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। किसानाें को तत्काल मदद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री को किसानाें ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने खेताें में खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की

माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2019 जारी

Image
माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2019 जारी छोटा अखबार। राज्य सरकार ने राजस्थान माल एवं सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2019 जारी किया है। अध्यादेश से राज्य में माल एवं सेवा कर प्रणाली लागू करने में सुगमता होगी। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। उक्त संशोधन 1 जनवरी 2020 से प्रभावी होगा।1 जुलाई, 2017 को पूरे देश में गुड्स एंड टैक्स (जीएसटी) लागू होने एवं जीएसटी परिषद से मंजूर होने के बाद केन्द्र सरकार ने उद्यमियों को रिटर्न दाखिल करने के सम्बध में होने वाली असुविधाओं को देखते हुए केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2019 लोकसभा में पारित किया था। केन्द्र सरकार के संशोधन विधेयक के अनुरूप ही राज्यो में भी संशोधन विधेयक पारित किया जाना है। वर्तमान में राज्य विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है। इस लिए यह संशोधन अध्यादेश के माध्यम से किया गया।

पुरुषों को पिता बनने से रोकेगा इंजेक्शन

Image
पुरुषों को पिता बनने से रोकेगा इंजेक्शन छोटा अखबार। भारतीय शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने दुनिया का पहला ऐसा इंजेक्शन बना लिया है, जो पुरुषों को पिता बनने से रोकेगा। इंजेक्शन 13 साल तक कॉन्ट्रासेप्टिव की तरह काम करेगा। शोधकर्ताओं को कहना है कि यह एक रिवर्सेवल दवा है यानी ज़रूरत पड़ने पर दूसरी दवा के ज़रिए पहले इंजेक्शन के प्रभाव को ख़त्म किया जा सकता है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। इंजेक्शन को इंडियन कांउसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने विकसित किया है। वैज्ञानिक डॉक्टर आरएस शर्मा के अनुसार क्लीनिकल ट्रायल के लिए 25- 45 आयु के पुरुषों को चुना गया। इस शोध के लिए ऐसे पुरुषों को चुना गया जो स्वस्थ थे और जिनके कम से कम दो बच्चे थे। ये वो पुरुष थे जो अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे और नसबंदी करना चाह रहे थे। इन पुरुषों के साथ-साथ उनकी पत्नियों के भी पूरे टेस्ट किए गए जैसे हिमोग्राम, अल्ट्रासाउंड आदि। इसमें 700 लोग क्लीनिकल ट्रायल के लिए आए और केवल 315 ट्रायल के मानदंडो पर खरे उ

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या 

Image
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या  छोटा अखबार। नागौर जिले के मौलासर थाना इलाके में रविवार को एक युवक का शव गांव में सार्वजनिक चौक में पेड़ पर लटकता हुआ मिला। सुबह-सुबह पेड़ पर शव झूलता देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात सामने आई है। घटना मौलासर थाने के लादड़िया गांव की है। लादड़िया गांव सुरेश कुमार वाल्मीकि गुजरात में मजदूरी करता था। वह 4 दिन पहले ही अपने गांव आया था। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। रविवार को सुबह ग्रामीणों को उसका शव मेघवालों के मोहल्ले में सार्वजनिक चौक में पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया और मौलासर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सुरेश गांव की एक युवती से प्रेम करता था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते

करौली-धौलपुर एनएच 11 पर बोलेरो, बाइक की भिड़ंत 

Image
करौली-धौलपुर एनएच 11 पर बोलेरो, बाइक की भिड़ंत  छोटा अखबार। धोलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 पर बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एनएचएआई एंबुलेंस-1033 द्वारा बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार प्रदीप पुत्र मुरारी लाल खटीक (20) निवासी हिरौंडा थाना सैया जिला आगरा उत्तर प्रदेश अपने ताऊ रामविलास के लड़के छोटू और बुआ के लड़के सोनू के साथ करौली में गली-गली घूमकर कपड़ों में चैन लगाने का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। ये कैला देवी दर्शन कर अपने गांव वापस बाइक से लौट रहे थे।अचानक बाड़ी के पास खड़ी बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार युवकों की बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। एनएचएआई एंबुलेंस-1033 पर तैनात नर्सिंग कर्मी भूदेव ने बताया कि घायलों की पहचान प्रदीप पुत्र मुरारी लाल

प्रदेश में जल्द लागू होगा जवाबदेही कानून

Image
प्रदेश में जल्द लागू होगा जवाबदेही कानून छोटा अखबार। प्रदेश में अशोक गहलोत सरकार जल्द ही जवाबदेही कानून लाने की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित जवाबदेही कानून में सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने और आमजन का राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका मसौदा तैयार हो चुका है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। कमेटी जल्द ही मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जवाबदेही कानून के ड्राफ्ट का कैबिनेट से अनुमोदन होने के बाद इसे फरवरी में प्रस्तावित विधानसभा सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। मसौदा तैयार करने के लिए पूर्व आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने हाल में अपनी दो बैठकों के बाद मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। कमेटी में सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे, प्रोफेसर देवेंद्र कोठारी, सचिव पंचायतीराज, उदयपुर और अलवर कलक्टर को शामिल हैं। जवाबदेही कानून के तहत प्रदेश में प्रत्येक पंचायत पर सूचना और सहयोग केंद्र खोलाजायेगा। वहां शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्

झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने सोरेन

Image
झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने सोरेन छोटा अखबार। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उन्होंने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। 44 वर्षिय हेमंत सोरेन को राजनीति विरासत में मिली है। शिबू सोरेन के दूसरे बेटे दुर्गा सोरेन की असामयिक मौत के बाद हेमंत ने राजनीति में क़दम रखा। वे राज्यसभा के सदस्य भी रहे है। झारखंड विधानसभा के विधायक भी बने और फिर साल 2013 में वे झारखंड के पहली बार मुख्यमंत्री बने। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में झामुमो ने 30 सीट पर जीत दर्ज की है वहीं उसके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने 16 और राजद ने एक सीट पर जीत हासिल की है। इस मौक़े पर एक तरह से विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ

नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही

Image
नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही छोटा अखबार। सीआईडी अपराध शाखा द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार शाम को पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताखा व जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना इलाके में मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थां के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के क्रम में स्पेशल टीम ने जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के बाद एक बार फिर भरतपुर में आन्ध्रप्रदेश से मंगवाई अवैध मादक पदार्थ गांजे की एक बड़ी खेप की कई दिनों से गोपनीय निगरानी कर शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में दुष्यन्त सिंह, रामनिवास, शाहिद अली, मुकेश सिंह और चालक दिनेश की टीम ने दब

लीला महिला आरक्षण की

Image

किसानों को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान

Image
किसानों को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में दीर्घकालीन कृषि ऋणों पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की घोषणा की थी। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। घोषणा पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए दीर्घ कालीन कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की योजना लागू की है। अब समय पर ऋण का चुकारा करने वाले काश्तकारों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। यह योजना 31 मार्च, 2020 तक लागू रहेगी।   इसे 1 अप्रेल, 2019 से लागू किया गया है। 1 अप्रेल, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घ कालीन अवधि के लिए लेने वाले ऋणों पर लागू होगी। ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से सबसे कम है। किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नवकूप/नलकूप, कूप गहरा करने, पम्पसैट, फव्वारा/ड्रिप सिंच

गावों में शिविर लगाकर घरेलू कनेक्शन जारी करें — प्रबन्ध निदेशक

Image
गावों में शिविर लगाकर घरेलू कनेक्शन जारी करें — प्रबन्ध निदेशक छोटा अखबार।                  जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता की अध्यक्षता में विद्युत भवन में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजत हुई। जिसमें विभिन्न कार्याें तथा योजनाओंं की नवम्बर माह तक हुई प्रगति की सर्किलवार समीक्षा की गई। इसके साथ ही उत्कृृष्ठ एवं सराहनीय कार्य के लिए सतर्कता शाखा के दो अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में निदेशक तकनीकी व वित्त, सचिव-प्रशासन, मुख्य कार्मिक अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता, संभागीय मुख्य अभियन्ता सहित निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 जिलों के अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने गावों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन करने पर जोर दिया। जिलों में शिविर लगाकर अधिक से अधिक घरेलू कनेक्शन किए जाने का आव्हान किया। उन्होंने टी एण्ड डी लॉस, एटी एण्ड सी लॉस व राजस्व वसूली की सर्किल वाईज

5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय -मुख्यमंत्री 

Image
5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के पलसाना कस्बे में पूर्व मंत्री नारायण सिंह के अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसान, गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार जनता की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रही है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। राज्य में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं सुलभ कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सरकार संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी शासन के अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। जनकल्याण की दिशा में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन राशि बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में किसानों के लिए 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। इस क्षेत्र में रोजगार के

संघ का उद्देश्य एकजुट समाज का निर्माण करना है — मोहन भागवत 

Image
संघ का उद्देश्य एकजुट समाज का निर्माण करना है — मोहन भागवत  छोटा अखबार। देश के ज़्यादातर हिस्सों में आज नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर विरोध हो रहे हैं। एनआरसी को देशभर में लागू करने को लेकर भी विवाद है और कई राज्य इसे अपने यहां लागू करने से मना भी कर चुके है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा।   ये सारे विवाद अभी चल ही रहे हैं और इन्हीं सबके बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू समाज देश की एकता के लिए हिंदू तरीक़े से समाधान खोजने में सक्षम है।मोहन भागवत ने रवींद्र नाथ टैगोर के स्वदेशी सभा निबंध ​​का उल्लेख करते हुए कहा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच कुछ अंतर्निहित विरोधाभासों के बावजूद हिंदू समाज राष्ट्र को एकजुट करने के लिए हिंदू तरीक़े से समाधान खोजने में सक्षम है। यह हिंदू विचार प्रक्रिया है और हमारे सांस्कृतिक मूल्य हिंदू जीवन शैली को परिभाषित करते हैं। भागवत ने कहा कि धर्म और संस्कृति के इतर जिन लोगों की भावना राष्ट्रवादी है। ज

भारत का आर्थिक संकट अब गहरा हो चुका है —अरविंद सुब्रमण्यम

Image
भारत का आर्थिक संकट अब गहरा हो चुका है —अरविंद सुब्रमण्यम छोटा अखबार। इसी साल मई महीने में मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफ़े के एक महीने बाद उन्होंने कहा कि भारत अपनी जीडीपी वृद्धि दर बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2011-12 से 2016-17 के बीच भारत की जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर 4.5 फ़ीसदी थी लेकिन इसे आधिकारिक रूप से सात फ़ीसदी बताया गया।  आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। आपको बतादें कि अहमदाबाद के आईआईएम और इंग्लैंड के ऑक्सफर्ड से पढ़े अरविंद सुब्रमण्यम नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तीन साल तक मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे थे। अरविंद जाने-माने अर्थशास्त्री भी हैं। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में अरविंद ने कहा कि भारत का आर्थिक संकट अब गहरा हो चुका है! नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा है कि भारत कोई सामान्य आर्थिक संकट की चपेट में नहीं है बल्कि बहुत ही गंभीर संकट में आ गया ह

मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री

Image
मैं नौजवानों को आग्रह करता हूं कि ज़रा पढ़िए इसको — प्रधानमंत्री छोटा अखबार। दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी जोर—जोर से ख़ूब बोले. NRC, CAA और मुसलमानों पर। उन्होंने कांग्रेस और उनके साथियों पर डिटेंशन सेंटर को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। भारत में किसी डिटेंशन सेंटर के ना होने के मोदी के दावे को उन्हीं की सरकार का एक जवाब झूठा साबित करता है। पढ़िए प्रधानमंत्री का भाषण।  कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा। मैं हैरान हूं कि इस अफ़वाह पर पढ़े-लिखे लोग भी पूछ रहे हैं ये डिटेंशन सेंटर क्या होता है। कैसा झूठ। मीडिया वाले लोग पूछ रहे थे कि ज़रा बताइए डिटेंशन सेंटर कहां बना है। तो सामने वाले उनको कह रहे थे कि भई हमने सुना है इसलिए कह रहे हैं। कोई जवाब नहीं। झूठ चलाया जा रहा है। अरे भाई, कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए। एक बार पढ़ तो लीजिए। ये संविधान संशोधन, NRC ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो। मैं देश के नौजवानों को आग

ब्लैकलिस्ट हुआ पाकिस्तान

Image
ब्लैकलिस्ट हुआ पाकिस्तान छोटा अखबार। अमरीका ने पिछले हफ़्ते उन देशों की सूची जारी की थी जहां लोगों के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव होता है। इस सूची में म्यांमार, चीन, ईरान, सऊदी अरब, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान जैसे देशों को इसमें शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में ब्लैकलिस्ट किए जाने पर अमरीका की कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस मामले में भारत को जानबूझकर छोड़ दिया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को इस लिस्ट से बाहर रखना दर्शाता है कि अमरीका ने इसमें कितना पक्षपाती रवैया अपनाया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा पाकिस्तान को जानबूझकर टारगेट किया गया है। पाकिस्तान बहुधार्मिक देश है। यहां कई मामलों में बहुलता है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। सभी धर्मावलंबियों को यहां अपने धर्म का पालन करने के लिए संवैधानिक अधिकार मिला हुआ है। दूसरी तरफ़ भारत में अल्पसंख्यकों को लिंच किया जा रहा है. हाल

2019 में भाजपा को पांच राज्यों का झटका

Image
2019 में भाजपा को पांच राज्यों का झटका अनिल त्रिवेदी छोटा अखबार। साल 2019 सप्ताह बाद समाप्त होने जा रहा है। साल 2019 में मोदी की पुन: ताजपोशी हुई तो वहीं दूसरी ओर पांच राज्यों में गूगली भी। मोदी और शाह ने चुनावों में प्रचार के दौरान खुलकर सेना, हिन्दु, हिन्दुस्तान, धारा 370 और अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का ज़िक्र किया। लेकिन शायद राज्य के लोगों को ये पसन्द नहीं आया और इसी कारण भाजपा को पांच राज्यों के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। भव्य राम मंदिर बनाने की बात कहकर झारखंड के मतदाताओं का मन मोहने की कोशिश की गई। लेकिन चुनाव नतीजे सामने आने के बाद भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। मेरा मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेताओं ने देश में व्याप्त आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर जनता की समस्याओं को समझने की जगह राम मंदिर जैसे मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई और कहा गया कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर बनाया जाएग

ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी

Image
ग्रामीणों जागरूक होकर पंचायत कार्यालय का अवलोकन करें — जोशी छोटा अखबार। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें तथा नियमित रूप से पंचायत कार्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों आदि का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे जिससे संपादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी हो सके और दूसरे ग्रामीणों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। जोशी ने समस्या समाधान के बारे में कहा कि ग्रामीण समस्या की प्रगति को जाने तथा यह पहचान करें कि यह समस्या किस स्तर की है और इस समस्या का समाधान कौन से कार्यालय से हो सकता है। जहां समाधान हो सके वही जाकर समस्या का समाधान करें तो निस्तारण की प्रक्रिया जल्द संपादित हो जाती है। जनसुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के हर युवा के पास स्मार्टफोन है तथा वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का भी एक ऑन

पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा

Image
पशुपालन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा छोटा अखबार। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने शासन सचिवालय में पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। पशुओं के जरूरी टीके समय पर लगाने एवं नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत कृत्रिम गर्भाधान कर उसका इनफॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ (इनाफ) पर इन्द्राज करने और पशुओं के लिए आवश्यक सभी टीके समय पर लगाने के निर्देश दिए।  आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों का निर्धारित समय पर निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की जन घोषणा, बजट घोषणा, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पशुपालकों को प्रदान करने का आह्वान किया।

पुलिस लेगी जनता का सहयोग

Image
पुलिस लेगी जनता का सहयोग छोटा अखबार। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय राज्य में अपराधों के प्रति गंभीर है। प्रदेश में पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए पुलिस मुख्यालय संजीदा है। पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे नवाचारों में अब राजस्थान पुलिस अनसुलझे व अनट्रेस मामलों में जनता का सहयोग लेने जा रही है। आमजन बिना भय के अपराधों की जानकारी पुलिस से साझा कर सके। इसके लिए राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर यह सुविधा प्रारम्भ की गई है। पोर्टल पर अपराध की सूचना दो विकल्प ​में दी जा सकती है। पहला प्रदर्शित अपराध के बारे में और दुसरा अन्य किसी भी अपराध के बारे में जानकारी साझा की जा सकती है।  डीजीपी ने बताया कि राज्य के वे मामले जो अभी तक अनसुलझे है ऐसे मामलों में आमजन के सहयोग की अपेक्षा में राजस्थान पुलिस के वेब पोर्टल पर अपराध सुलझाए नाम से एक लिंक बनाया है। जहां प्रदर्षित जघन्य अनसुलझे अपराध मामलों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा सकती है। इस लिंक में केवल प्रदर्शित केस संबंधी जानकारी प्रदान की जा सकती है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोट

"शांति मार्च" के बाद अशोक गहलोत का सम्पूर्ण सम्बोधन

Image
"शांति मार्च" के बाद अशोक गहलोत का सम्पूर्ण सम्बोधन छोटा अखबार। शांति मार्च में भाग लेने आए तमाम हमारे साथियों, भाइयों और बहनों। इस ऐतिहासिक जगह पर जहां महात्मा गांधी का सानिध्य मिला हम सबको, यहां से अल्बर्ट हॉल तक अभी तक रेला चल रहा हो उसको क्या कहेंगे, उसको क्या कहेंगे। ये समझना पड़ेगा मोदीजी को, ये समझना पड़ेगा अमित शाह जी को, ये तानाशाही और फासिस्ट प्रवृत्ति से देश नहीं चलता है। देश चलता है लोकतंत्र में प्यार से, मोहब्बत से, भाईचारे से। बहुमत से आप कानून बना सकते हो, पर बहुमत से लोगों का दिल नहीं जीत सकते हो। सवाल इस बात का पैदा हो गया है, पूरे देश में आग लगी हुई है, 15 लोग तो खाली यूपी में मारे जा चुके हैं, 15 लोग किसे कहते हैं, आदमी का मरना किसे कहते हैं। 15 लोग खाली यूपी में और गोली खाली वहीं चली है जहां सरकार बीजेपी की है। पूना में 1 लाख लोग इकट्ठे हो गए, मुम्बई में हुए लाखों लोग इकट्ठे, आंध्रप्रदेश में हो गए हैदराबाद में, आज जयपुर में नजारा देखिए आप। मैं यहां खड़ा हूं मुझे जन सैलाब समंदर की तरह दिख रहा है। जो लोग आ रहे हैं अभी तक भी आ रहे हैं। लोग खड़े हैं, लोगों में

लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी 

Image
लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं — ममता बनर्जी  छोटा अखबार। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने   कहा कि लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हम क्या खाना खाएंगे यह भी बीजेपी तय कर रही है। एयर इंडिया में आज से पहले कभी ऐसा नहीं था, अब सिर्फ़ शाकाहारी खाना मिलता है। वक्त आ गया है, हिंदुस्तान का लोकतंत्र मजबूत है, मजबूर नहीं। हिंदुस्तान रहेगा हर आदमी एक साथ काम करेगा। अगर हिंदुस्तान का हर प्रांत एक साथ हो जाए बीजेपी कितने लोगों को जेल में भरेगी। यूपी में जब कल किसी की गोली में मौत हो गई तो यूपी के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि और गोली मारना चाहिए। इन्हें शर्म नहीं है। बनर्जी ने कहा कि प्याज़ का भाव दो सौ रुपये है। बेरोज़गारी बढ़ रहा है। इंडस्ट्री बंद हो रहे हैं। रुपये की कीमत गिर रही है, लेकिन सरकार सबको छुपाने के लिए एक बिल लेकर आ गई है। जो भी इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है उसे वो देशद्रोही बोल दे रहे हैं। ऐसा करने वाले आप कौन हैं? आज़ादी के समय बीजेपी नहीं थी फिर वो कैसे यह तय कर सकती है कि कौन देश का नागरिक रहेगा और कौन नहीं। आपकी पार्टी का जन्म

राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री

Image
राज्य में राइट टू हैल्थ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा गुरूवार को अजमेर के नांद गांव में 1.85 करोड़ की लागत से नवर्निमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में ऎतिहासिक विकास की शुरुआत हो चुकी है।राजस्थान में निरोगी राजस्थान अभियान शुरु किया गया है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को राइट टू हैल्थ यानि स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। हमारी चिकित्सा खासकर निःशुल्क दवा व जांच योजना पूरे देश में अव्वल है।  

एक करोड़ के कार्यादेश युवाओं को बिना किसी टेंडर — मुख्य सचिव

Image
एक करोड़ के कार्यादेश युवाओं को बिना किसी टेंडर — मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राजस्थान इनोवेशन एण्ड स्टार्टअप एक्सपो में समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम में आकर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला है। यह उत्साह देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को युवा शक्ति पर पूरा विश्वास था। उन्होंने ही युवाओं को भागीदारी देने के उद्देश्य से मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष करने का ऎतिहासिक फैसला लिया था। देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना उन्होंने देखा था, सूचना क्रांति उसी का परिणाम है। उन्होंने इस मौके पर युवाओं से आह्वान किया कि वे सूचना प्रौद्योगिकी एवं आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए स्टार्टअप शुरू करें, राज्य सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी।  आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। समारोह के दौरान मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने कहा कि युवा उद्यमिय