Posts

Showing posts with the label अपराध

अवैध खनन से सरकार को सवा करोड़ की आय

Image
 अवैध खनन से सरकार को सवा करोड़ की आय  छोटा अखबार। प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध माइंस, पुलिस, जिला प्रशासन सहित संबंधित विभागों के संयुक्त अभियान में 300 से अधिक प्रकरणों में 277 से अधिक वाहन-मशीनरी जब्त करने के साथ ही एक करोड़ 25 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला जा चुका है। भरतपुर में अवैध खनन को लेकर हुए आत्मदाह के कांड बाद सख्त हुई सरकार ने अवैध माइनिंग गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए प्रदेश में पिछले सात दिनों में 300 से अधिक प्रकरणों में 277 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्द किये जा चुके हैं। इनमें 26 एक्सक्लेटर, जेसीबी सहित बड़ी मशीनरी की जब्ती के साथ ही एक ट्रेक्टर कंप्रेसर व अन्य वाहन मशीनरी जब्त की गई है। विभागीय प्रैस नोट के अनुसार अवैध खनन गतिविधियों से जुड़े करीब 704 संवेदनशील स्थानोें को चिन्हित कर संबंधित पुलिस अधीक्षकों को इनकी सूची सौंपी गई है। इसमें सर्वाधिक अजमेर के 53, भीलवाड़ा के 51, बारां के 40 संवेदनशील स्थान शामिल है। विभाग के अनुसार उदयपुर में अवैध खनन गतिविधि से जुड़े वाट्सग्रुप गु्रप एडमिन को गिरफ्तार करने के साथ ही अलवर में

सोनिया गांधी के 71 वर्षीय निजी सचिव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

Image
  सोनिया गांधी के 71 वर्षीय निजी सचिव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज  छोटा अखबार। सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ 26 वर्षीय एक महिला ने दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने माधवन पर नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।  मीडिया सूत्रों के अनुसार महिला ने कहा कि माधवन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने दिल्ली के उत्तम नगर थाने में माधवन के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा उपारोक्त मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। श्री हर्षवर्धन ने बताया कि महिला का पति कांग्रेसी कार्यकर्ता था। 2020 में उसके पति की मौत हो गई। इस दौरान 26 वर्षीय महिला कांग्रेस दफ्तर काम मांगने गई थी। वहां महिला की मुलाकात पीए माधवन से हुई और काम देने का अनुरोध किया। पीड़िता के अनुसार 21 जनवरी 2022 को माधवन ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया। इस दौरान माधवन ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुक

भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी

Image
 भरतपुर के उच्चैन थाने से जब्त ट्रक हुआ चोरी  छोटा अखबार। भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से थाना प्रभारी द्वारा किया गया जब्त ट्रक चोरी हो गया। इस चौंकाने वाली घटना ने आस—पास के क्षेत्र में गर्मी पैदा करदी की और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया, आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। मामले में थू—थू होते देख थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ही चोरी का केस दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी की इस हरकत को देख लोग सड़क पर आ गये और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करने लगे।  मीडिया सूत्रों के अनुसार मामला उच्चैन थाना में 5 मई का है। ट्रक मालिक सुदीप सिंह के अनुसार ट्रक भरतपुर जिले के गांव जयचोली में खड़ा हुआ था। गांव से उच्चैन थाना प्रभारी राजेश कसाना ने ट्रक को जब्त कर थाने खड़ा कर दिया और रात को ट्रक थाने से चोरी हो गया। ट्रक चोरी हाने पर बिना जांच किये अगले दिन 6 मई को थाना प्रभारी ने ट्रक मालिक के खिलाफ ट्रक चोरी करने का केस दर्ज कर लिया। इसके कांउटर में ट्रक मालिक सुदीप सिंह ने जरिये इस्तगासा  थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में थाना प्रभारी पर चोरी का आरोप लगाते प्रभारी को निलंबित करने की

प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल

Image
 प्रदेश में कांस्टेबल ने एसएचओ को किया ब्लैकमेल  छोटा अखबार। प्रदेश में नागौर जिले के एक एसएचओ को कांस्टेबल द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला संज्ञान में आया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार एसएचओ के साथ कांस्टेबल ने समलैंगिक संबंध बनाये और अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ से करीब ढाई लाख ऐंठ लिये।   राजस्थान पुलिस में समलैंगिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नागौर जिले में एसएचओ और एक कांस्टेबल के बीच इस तरह के संबंध बने। दोनों के बीच यह सारी चीजें करीब आठ महीने से चल रही थीं। इसके बाद कांस्टेबल ने दोनों के बीच हुई अश्लील चैट और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एसएचओ को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने एचएचओ से ढाई लाख से ज्यादा रुपये भी ले लिए।  खबरों के अनुसार 32 साल के कांस्टेबल प्रदीप बाज्या की करीब आठ महीने पहले एसएचओ से सोशल मीडिया पर  दोस्ती हुई थी। इस दौरान दोनों में चैटिंग होने लगी। फोन पर अश्लील चैटिंग हाने के साथ ही दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। सूत्रों के अनुसार आपस में नहीं मिल पाने पर दोनों फोन सेक्स और न्यूड वीडियो कॉल भी किया करते।

बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका

Image
 बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने से, पिता को लगा 39 लाख रुपये फटका छोटा अखबार। सावधान रहिये, यदि घर में आपके बच्चे आपके फोन से ऑनलाइन गेम खेलते है तो आपको करोड़ो, लाखों का नुकसान हो सकता है। ऐसा एक मामला आगरा में घटित होना पाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार आगरा के खंदौली में सेवानिवृत्त फौजी के खाते से 39 लाख रुपये कट गए। मामला संज्ञान में जब तब पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने जांच की। मामला में गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता कि पहले रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। फिर सिंगापुर की एक बैंक के खाते में चली गई। खाता क्रॉफ्टन कंपनी के नाम से है और कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं भुगतान करके ली जा सकती है। ऑटो मोड पर भुगतान होने की वजह से रकम कटती गई।  साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर तहरीर दर्ज कर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट जांच की जा रही है। 

भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत

Image
  भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत छोटा अखबार। मीडिया सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित 6 लोगों को सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत महावीर नगर पुलिस थाने में तलब होने के नोटिस जारी हुये थे। लेकिन विधायक सहित किसीने भी थाने में उपस्थित दर्ज नहीं कराई।  मेघवाल के वकील राजेश अड़सेला ने पत्रकारें को कहा कि कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई की। इसके बाद न्यायलय ने विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को 13 जून तक गिरफ्तार नहीं करने के आदेश दिए हैं। वहीं अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 13 जून निर्धारित कर केस डायरी सहित अनुसंधान अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया है। आपको बता दें कि पांच साल पहले महावीर नगर थाने के सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोड़ने की धमकी देने के मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल उनके पति नरेन्द्र सहित नौ लोगों पर लगा आरोप प्रमाणित पाया गया। 

तालाब से मिट्टी उठाने पर सरपंच निलम्बित

Image
 तालाब से मिट्टी उठाने पर सरपंच निलम्बित - भारतमाला परियोजना में आठ लेन सड़क निर्माण में कोटा की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पोलाईकलां का है मामला। छोटा अखबार। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा भारतमाला सड़क परियोजना मेें कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पोलाईकलां में आठ लेन रोड निर्माण कार्य के लिए तालाब, तलाइयों से मिट्टी उठाने के मामले में जांच के आधार पर ग्राम पंचायत की सरपंच को आरोप पत्र देते हुए निलम्बित कर दिया गया है। इसी मामले में दोषी पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आशीष शर्मा एवं तत्कालीन विकास अधिकारी शैलेष रंजन को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही माइन्स एवं अन्य सम्बन्धित विभागों को भी इस मामले में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग द्वारा लिखा जा रहा है। आस-पास की अन्य सम्बन्धित ग्राम पंचायतोें एवं सम्बधित कम्पनी को भी इस मामले में नोटिस जारी किए जाकर कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों कोटा ग्रामीण एसीबी ने सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान नरेश नरूका को भारतमाला परियोजना के लिए तालाबों से मि

एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा

Image
 एयर कस्टम ने नए अंदाज के तस्कर को पकड़ा छोटा अखबार। दिल्ली समाचार सूत्रों के अनुसार कस्टम डिपार्टमेंट ने ड्रग के एक नए अंदाज में की गई तस्करी का खुलासा किया है। एयर कस्टम के अनुसार 2 जनवरी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने खूपिया सूचना पर एक अफगान नागरिक को पकड़ा। अफगानी की तलाशी ली गई तो उसके पेट के निचले हिस्से में कुछ संदिग्ध मैटेरियल दिखाई दिया। बाद में कस्टम अधिकारी आरोपी अफगानी को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गए। मेडिकल कराने पर 89 प्लास्टिक की टेबलेट पेट में होने की बात सामने आई। फोटो आज तक अफगानी के पेट से बरामद 89 प्लास्टिक के कैप्सूल से लगभग 6 सौ 35 ग्राम वाइट पाउडर निकला। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, कैप्सूल से बरामद पाउडर नार्कोटिक्स लगने पर जांच करवाई गई तो पता चला कि अफगान नागरिक के पेट से बरामद कैप्सूल में सफेद पाउडर कुछ और नहीं बल्कि हेरोइन है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक हीरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4 करोड़ 50 लाख की है। आरोपी अफगान नागरिक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद हीरोइन को सीज कर लि

उत्तर प्रदेश में संघ के आरोपियों को पकड़ा

Image
उत्तर प्रदेश में संघ के आरोपियों को पकड़ा छोटा अखबार। उत्तर प्रदेश सूत्रों के अनुसार मथुरा जनपद में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय कार्यालय पर कुछ लोगों ने एक समूह बना कर हमला कर दिया था। मामले में स्थानिय पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।  बतादें कि बीते सोमवार संघ कार्यालय के यंसेवकों ने दो-तीन लड़कों को निर्माण सामग्री के कुछ सरिया उठाकर सरिया ले जाते देखा तो उन लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना के दूसरे दिन आरोपी लड़कों में से एक लड़का अपने साथ काफी लोगों को लेकर आया और उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए झगड़ने लगा। मामला बढ़ने पर भीड़ ने वहां मौजूद लोगों पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करीब 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना गोविंद नगर के प्रभारी एमपी चतुर्वेदी ने कहा कि बलवा के आरोपियों में से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बाकी आरोपियों की भी पहचान सुनिश्चित कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। हमने घटना स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी है।  

राजस्थान-यू पी बॉर्डर पर 172 किलो गांजा जप्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

Image
राजस्थान-यू पी बॉर्डर पर 172 किलो गांजा जप्त, 4 तस्कर गिरफ्तार   छोटा अखबार। पुलिस मुख्यालय की क्राईम ब्रांच ने गुरूवार सुबह राजस्थान-उत्तरप्रदेश बॉर्डर पर एक लग्जरी गाड़ी में पश्चिम बंगाल से आ रहे एक वांछित अपराधी सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार कर एक क्विंटल 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियान चलाया जाकर करीब 9 माह में 10 हजार 429 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त कर रिकॉर्ड कार्यवाही की गई है। पुलिस महानिदेशक (अपराध) भगवान लाल सोनी ने बताया कि क्राईम ब्रांच की स्पेशल यूनिट को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक लग्जरी गाड़ी में अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप आने वाली है। इस सूचना पर स्पेशल टीम के नेतृृत्व में अन्तर्राज्यीय तस्करी की रोकथाम का टास्क लेकर एक टीम बुधवार शाम को राजस्थान-उत्तरप्रदेश सीमा पर रवाना हुई।  महानिदेशक के अनुसार टीम ने राजस्थान-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थानीय पुलिस बल के साथ देर रात से कड़ी नाकाबंदी कर राजस्थान में आने वाले प्रत्येक एसयूवी और अन्य लग्जरी वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की। इस दौरान मध्यरात्रि करीब तीन बजे एक

देश में लोकडाउन के कारण लूट के साथ आत्महत्याओं का दौर शुरू

Image
देश में लोकडाउन के कारण लूट के साथ आत्महत्याओं का दौर शुरू छोटा अखबार। देश में जारी लोकडाउन से उपजी बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया है। इस का ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में देखने को मिला है। यहां आर्थिक तंगी से परेशान दो लोगों की आत्महत्या है। समाचार सूत्रों के अनुसार मटौंध थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र तिवारी ने बताया कि लोहरा गांव के मजदूर सुरेश (22) ने बुधवार को एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे लॉकडाउन में दिल्ली फंस गए थे और पांच दिन पहले ही अपने गांव लौटे थे। मृत युवक के परिजनों के अनुसार सुरेश दिल्ली से लौटने के बाद आर्थिक तंगी से परेशान थे। उनके पास खर्चे के लिए पैसे नहीं थे। जिसके चलते उसने फांसी लगा ली। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और घटना की जांच की जा रही है। कुछ इसी तरह की घटना पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलां गांव में घटी। दस दिन पहले मुंबई से लौटे मनोज (20) ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मनोज के माता—पिता की पहले मौत हो चुकी थी और परिवार में वो अकेले ही ​थे। पड़ोसियों का कहना है कि मनोज म

दलित लड़की को गाय ने सींग मारा तो मालिक पर एट्रोसिटी का केस दर्ज 

Image
दलित लड़की को गाय ने सींग मारा तो मालिक पर एट्रोसिटी का केस दर्ज  छोटा अखबार। रविवार 01 मार्च 2020 को अहमदाबाद शहर के ओधव इलाके में गाय ने पांच साल की एक बच्ची को अपने सींग से मार कर घायल कर दिया। इस घटना में दो गाय मालिकों के खिलाफ 2 मार्च को शहर की पुलिस ने हत्या के प्रयास और SC/ST/ एक्ट में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लड़की दलित समुदाय से है। आरोपी आपस में जानते है और पड़ोसी भी है। आरोपी कथित तौर पर जातिवादी गाली देता था।  पुलिस के अनुसार रबारी वसाहत के पास उमियानगर के रहने वाले हितेंद्र परमार ने बताया कि रविवार रात को लगभग 8.30 बजे मेरे बच्चे का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी आशीष देशान्द और अमृत देसाई दोनो दो मोटरसाइकिलों की सवारी करते हुए गायों को लाठी से मारते हुए ले जा रहे थे। इस दौरान एक गाय ने मेरी बेटी को टक्कर मार दी। उसके कंधे में गंभीर चोटें आईं। एक अन्य लड़की जो साथ खेल रही थी उसको भी चोटें आईं है।परमार और अन्य स्थानीय निवासी घायल लड़की की मदद करने के लिए दौड़े और उनमें से कुछ ने उनकी लापरवाही के लिए दोनों को फटकार लगाई। दोनों आरोपी व्यक्तियों ने पछतावा दिखान

हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार 

Image
हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार  छोटा अखबार।  भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शनिवार को गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया था। बालिका ने बलात्कार की घटना से व्यथित होकर रविवार सुबह फंदा लगा खुदकुशी कर ली। आरोपी युवक अपने परिजनों के सहयोग से मौके से फरार हो गया। आरोपी बेंगलूरू में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। प्रकरण में मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है। वहीं दुसरी ओर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बेंगलूरू भेजी गई है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार शनिवार शाम को नाबालिग छात्रा गांव के पास खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने बलात्कार किया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन नाबालिग का भाई और ताऊ मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी युवक के परिजन भी पहुंच गए और उसे छुड़ाकर भाग दिया। बदनामी के डर से पीडि़ता के परिजनों ने घटना के संबंध में थाने में सूचना नहीं दी। रविवार सुबह नाबालिग ने घर के बाड़े में घटना से व्यथित होकर रस्सी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। नाबालिग के साथ गा

15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

Image
15 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त छोटा अखबार। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत योगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू व पुलिस उप अधीक्षक चूरू सुखविन्द्रपालसिंह के निर्देशन में रतननगर पुलिस थाना की टीम ने एनएच 52 रतननगर तिराहा पर नाकाबंदी कर मंगलवार को चूरू की तरफ से आ रहे ट्रक से 550 कार्टन पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब जब्त की। थानाधिकारी लूणकरण सिंह व उनकी टीम ने मुलजिम अखिलेश यादव 36 साल निवासी पतोरा जिला जोनापुर उतरप्रदेश को गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 13 दिनांक 11.2.2020 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपये है

शाकाहारी मासाहारी जानकारी के बिना बेच रहे चॉकलेट

Image
शाकाहारी मासाहारी जानकारी के बिना बेच रहे चॉकलेट छोटा अखबार। विधिक माप विज्ञान टीम ने सोमवार को जयपुर शहर के दो प्रतिष्ठानों गणगौरी बाजार वराह की गली में स्थित गोवा काजू वाले एवं जवाहर नगर बर्मीज कॉलोनी में मितुल इम्पेक्स के यहां जांच कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।  विधिक माप विज्ञान टीम ने गणगौरी बाजार में जांच के दौरान पाया कि दुकानदार द्वारा सूखे मेवों को पैक करने का पैकेजिंग किये जाने पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वेइंग मशीन का सत्यापन प्रमाण पत्र भी प्रदर्शित नहीं कर रखा था। जिस पर टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। टीम को जांच के दौरान गोवा काजू वाले के मौके पर 250 ग्राम के मुल्तानी मिट्टी के पैकेट मिले थे। जिनमें से 50 पैकेटों को रैण्डम आधार से चैक किया गया। जिनमें से 14 पैकेटों में से निर्धारित वजन से कम मात्रा में वजन पाया गया। जिस पर टीम द्वारा व्यवसायी को सभी कम पाये जाने वाले पैकेटों को दोबारा पैक किये जाने के लिये पाबंद किया गया।  जवाहर नगर स्थित बर्मीज कॉलोनी में मितुल इम्पैक्स के विरू़द्ध विदेशी चॉकलेट को बिना एम.आ

26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या 

Image
26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या  छोटा अखबार। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में जारी रिपोर्ट(एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में 12,936 बेरोजगारों ने और स्वरोजगार से जुड़े 13,149 लोगों ने खुदकुशी की।यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र से जुड़े खुदकुशी करने वाले 10,349 लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में प्रति दिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की है। इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की। रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में कुल 5,773 किसानों में से 5,457 पुरुष और 306 महिलाएं शामिल थी। कुल 4,586 कृषि मजदूरों में से 4,071 पुरुष और 515 महिलाएं शामिल थी। एनसीआरबी आंकडों के अनुसार 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले सामने आए जो 2017 की तुलना में 3.6 फीसद अधिक है। उस वर्ष आत्महत्या की दर 2017 की तुलना 0.3 फीसद बढ़ गई। आत्महत्या दर प्रति एक लाख पर होने वाली आत्महत्याएं हैं। आंकड़ों के अनुसार 1707 सरकारी कर्मचारियों ने खुदकुशी की जो आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में 1.3 प्रतिशत है। निजी

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या 

Image
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या  छोटा अखबार। नागौर जिले के मौलासर थाना इलाके में रविवार को एक युवक का शव गांव में सार्वजनिक चौक में पेड़ पर लटकता हुआ मिला। सुबह-सुबह पेड़ पर शव झूलता देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की बात सामने आई है। घटना मौलासर थाने के लादड़िया गांव की है। लादड़िया गांव सुरेश कुमार वाल्मीकि गुजरात में मजदूरी करता था। वह 4 दिन पहले ही अपने गांव आया था। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। रविवार को सुबह ग्रामीणों को उसका शव मेघवालों के मोहल्ले में सार्वजनिक चौक में पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया और मौलासर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि सुरेश गांव की एक युवती से प्रेम करता था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते

नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही

Image
नशा मुक्त राजस्थान की बड़ी कार्यवाही छोटा अखबार। सीआईडी अपराध शाखा द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शुक्रवार शाम को पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ताखा व जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी थाना इलाके में मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आपके आस—पास हो रही किसी भी घटना के समाचार, फोटो और वीडियो हमें भेजे। ई—मेल या वॉट्सएप नम्बर—9414816824 पर! आपकी खबरों को दिखाया जायेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थां के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के क्रम में स्पेशल टीम ने जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के बाद एक बार फिर भरतपुर में आन्ध्रप्रदेश से मंगवाई अवैध मादक पदार्थ गांजे की एक बड़ी खेप की कई दिनों से गोपनीय निगरानी कर शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में दुष्यन्त सिंह, रामनिवास, शाहिद अली, मुकेश सिंह और चालक दिनेश की टीम ने दब

दो तस्कर गिरफतार

दो तस्कर गिरफतार छोटा अखबार। सीआईडी (क्राईम ब्रांच) ने राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रखते हुए जिला चित्तौड़गढ़ में उदयपुर जिले की सीमा पर कीर की चौकी के पास व मंगलवाड में दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल 55 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद कर 2 अभियुक्तों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है! अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी.एल.सोनी ने बताया कि सीमावर्ती जिलों चित्तौड़गढ व प्रतापगढ में अफीम व डोडा चूरा की तस्करी की आसूचनाओं पर कार्यवाही हेतु सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय से उप अधीक्षक के नेतृृत्व में टीम ने गत रात्रि में मंगलवाड चौराया पर ट्रक कन्टेनर को मंगलवाड थाने के सहयोग से चैक करने पर कन्टेनर में से परचूनी सामान में 6 बोरों में छिपाया हुआ 148 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। ट्रक चालक फारुख पिता अली मोहम्मद, मेव उम्र 28 साल निवासी रुपनगर नतौली, जिला पलवल, हरियाणा व सहचालक सहीद पिता नूर हसन मेव उम्र 19 साल निवासी बाई, जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार कर थाना मंगलवाड जिला चित्तौडगढ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। टीम ने गुरूवार तडके ही चित्त्तौड

आर्थिक अपराधों की राजधानी जयपुर

Image
आर्थिक अपराधों की राजधानी जयपुर छोटा अखबार। बैंकों में हो रहे बड़े घपलों पर अख़बारों की नज़र बनी रही लेकिन छोटे घपले ने मानों सरकारी बैंकों की रीढ़ तोड़ दी।अब ऐसे घपले बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं हैं। 2017 में जारी हुए राष्ट्रीय आर्थिक अपराध ब्यूरो के आँकड़ों के मुताबिक़ आर्थिक अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। 2014 में प्रति दस लाख लोगों के बीच 110 अपराध दर्ज किए गए थे जो तीन साल बाद बढ़ कर 111.3 हो गए. इनमें एटीएम से जुड़े अपराध से लेकर जाली नोट और दूसरे अपराध भी शामिल हैं। देश के बड़े शहर जहां आर्थिक अपराध दर्ज किए जाते हैं, उनमें जयपुर का नाम अब सबसे ऊपर है। आँकड़ों की मानें तो लखनऊ, बेंगलुरू, दिल्ली और हैदराबाद का नाम उसके बाद आता है। कानपुर, मुंबई, पुणे, नागपुर और ग़ाज़ियाबाद इस मामले में अगले पांच पायदान पर हैं। रिज़र्व बैंक के नए नियमों के अनुसार 50 करोड़ रुपए के ऊपर के सभी के मामलों की धोखाधड़ी के नज़रिए से भी जांच करना ज़रूरी हो गया है। ऐसे मामलों पर नज़र रखने के लिए 2015 में एक केंद्रीय धोखाधड़ी रजिस्ट्री भी बनाया गया है।