Posts

प्रदेश में दुग्ध संबल योजना में अनुदान 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया

Image
  प्रदेश में दुग्ध संबल योजना में अनुदान 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया प्रदेश में चल रही दुग्ध संबल योजना में सरकार ने अनुदान राशि 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर किसानों को राहत प्रदान की है।  छोटा अखबार। विधान सभा में चल रहे बजट सत्र में गोपालन मंत्री प्रमोद भाया ने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों के प्रति पूर्ण समर्पित है और सरकार ने बजट घोषणा में दुग्ध संबल योजना के तहत दिए जा रहे 2 रुपये प्रति लीटर अनुदान को बढ़ाकर 5 रुपये किया है।  उन्होने यह बात  प्रश्नकाल में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कही। श्री भाया ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र नदबई के गांव तलछेरा में दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति अस्तित्व में है, परंतु पिछले माह से दुग्ध संकलन घटने के कारण बंद पड़ी है। उन्होंने सदस्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसी माह अधिकारियों को मौके पर भेजकर इस संबंध में जांच करवाई जाएगी और पर्याप्त मात्रा में दुग्ध संकलन होने पर दुग्ध संकलन केंद्र के साथ मिल्क चिल्लर लगाने पर भी विचार किया जाएगा। गोपालन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भरतपुर जिला मुख्यालय पर संघ का डेयरी संयंत्र कार्यरत है और संयंत्र से नदबई

BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।

Image
 BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।   छोटा अखबार। BCCI की ताजा खबरों के अनुसार नए करार में खिलाड़ी की संख्या 28 से घटकर 27 करदी गई और कई खिलाड़ियों का ग्रेड बदला गया है। खबरों के अनुसार BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट में 27 खिलाड़ियों को 4 अलग-अलग ग्रेड में बांटा है। ग्रेड ए-प्लस वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ग्रेड ए वाले को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी वाले को 3 करोड़ रुपये जबकि जो खिलाड़ी ग्रेड सी का हिस्सा हैं, उन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। करार में बदलाव कर BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों की जेब पर कैंची चला दी है। इस नए करार में ज्यादातर खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों  के बीच दो नए चेहरे भी सामने आए। ये करार उन दो खिलाड़ियों के लिये लॉटरी से कम नहीं है। नए करार में एक ओर ज्यादातर खिलाड़ियों के ग्रेड में डिमोशन मिला, वहीं मोहम्मद सिराज को इस में प्रमोशन मिला है। दूसरी ओर BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार सूर्य कुमार यादव की एंट्री हुई है। 

पत्रकार रखे अपने हृदय का खयाल।

Image
पत्रकार रखे अपने हृदय का खयाल। छोटा अखबार। 'सतपक्ष पत्रकार मंच'और इटरनल हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में 'हाउ टू कीप योर हार्ट हैल्दी आफटर कोविड़' विषय पर एक प्रशिक्षण शाला का आयोजन हुआ। आयोजन में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम रतन ने पत्रकारों को हृदय रोग की पहचान, कारण और निवारण संबंधी जानकारी प्रदान की। डॉ. रतन ने कहा की पत्रकार अपने हृदय का खयाल जरूर रखें। उन्होने इस दौरान आपतकाल में मरीज को बचाने के लिये गुर सिखाये और डमी के माध्यम से सीटीआर देने का सही तरीका भी। कार्यक्रम में कई पत्रकारों ने भाग लेकर हृदय को स्वस्थ रखने के गुर सीखे। 

4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया।

Image
 4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया। 4 मार्च से शुरू होगी ब्रज की होली, ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में होगा फुलेरा दूज का बड़ा आयोजन। इस दिन बड़ी धूमधाम के मनाया जायेगा होली उत्सव।  छोटा अखबार। ब्रज क्षेत्र में 4 मार्च फुलेरा दूज से शुरू हाने वाले होली उत्सव पर जानकारी देते हुये पण्डित हरिप्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली खेलने की शुरुआत की थी। इसी कारण समस्त बृज क्षेत्र में इस दिन से होली का आयोजन शुरू हो जाता है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 मार्च को रात 09:36 मिनट से आरंभ होगी और 4 मार्च को रात 08:45 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि को मानते हुए 04 मार्च को फुलेरा दूज मनाई जाएगी। उन्होने कहा कि वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में फलोरा दूज के दिन मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा होली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान ठाकुर राधा वल्लभ लाल इस दिन लाल पीले रंग के वस्त्र धारण कर कमर पर फेटा बांधकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आयोजन के अवसर पर

प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना।

Image
  प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। छोटा अखबार। प्रदेश में आज से एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। वहीं इस हफ्ते में 2 दिन हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। जिससे मौसम काफी सुहावना रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और कल हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान 25-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है।

आज दो शुभ योगों के बीच मनाई जा रही है फाल्गुन अमावस्या।

Image
  आज दो शुभ योगों के बीच मनाई जा रही है फाल्गुन अमावस्या। फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि हिंदू वर्ष के अनुसार साल की आखिरी अमावस्या तिथि होती है। इसे शास्त्रों में शुभ माना गया है। इस बार फाल्गुन अमावस्या पर दो शुभ योग बनने से इसका महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है।  छोटा अखबार। वैसे तो अमावस्या तिथि 1 मार्च को देर रात 01:00 बजे से शुरू हो चुकी है, और यह आज रात 11:04 बजे तक रहेगी। पण्डित हरिप्राद त्रिवेदी के अनुसार इस बार फाल्गुन अमावस्या पर दो शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण अमावस्या तिथि का महत्व ज्यादा बढ़ गया है।  श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज सुबह 08:21 बजे तक शिव योग है और उसके बाद से सिद्ध योग प्रारंभ हो जाएगा। सिद्ध योग अगले दिन 03 मार्च को प्रात: 05:43 बजे तक रहेगा। दोनों ही योग में शुद्ध मन से किए गए किसी भी शुभ काम का फल कई गुना बढ़ जाता है।

किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष

Image
  किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष पंत कृषि भवन में बीज निगम के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष ने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने की बात कही। छोटा अखबार। पंत कृषि भवन में राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान धीरज गुर्जर ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। श्री गुर्जर ने कहा उनकी प्राथमिकता किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाकर उनकी खुशहाली सुनिश्चित करना है। उन्नत किस्म के बीज की समुचित उपलब्धता से उपज अच्छी होगी और किसानों की आय में इजाफा होगा। राजस्थान की भूमि में ऐसा बीज रोपा जायेगा जिससे किसानों को व्यापकरूप से फायदा हो। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे है और किसानों के सभी मुद्दे समझते है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वे उसे लगन और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे और उनका एकमात्र उद्देश्य किसान कल्याण है। इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं और कृषि बजट के माध्यम से किसानों के हित में व्य