Posts

श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 21 हज़ार प्रति माह हो — सीटू 

Image
श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 21 हज़ार प्रति माह हो — सीटू  छोटा अखबार। ट्रेड यूनियनें नए इंडस्ट्रियल रिलेशंस कोड बिल को 'मालिकों के पक्ष में और मजदूरों के ख़िलाफ़ बता रही हैं। भारतीय ट्रेड यूनियनों की फ़ेडरेशन सीटू के महासचिव तपन सेन ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी होने का आरोप लगाया है। 2 जनवरी, गुरुवार को केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से ट्रेड यूनियनों ने मुलाकात की थी। ट्रेड यूनियनों के अनुसार केंद्रीय मंत्री गंगवार ने यूनियन प्रतिनिधियों को बताया था कि सरकार श्रमिकों की भलाई के लिए सभी कदम उठा रही है और लेबर कोड से जुड़ा क़ानून भी इसका हिस्सा है। बाद में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि गंगवार ने उनकी 14 सूत्रीय मांगों में से किसी के समाधान का भरोसा नहीं दिया। ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांगों में बेरोजगारी, न्यूनतम मजदूरी तय करना और सामाजिक सुरक्षा तय करना शामिल हैं। यूनियनें सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी 21 हज़ार रुपये प्रति महीने तय करने की मांग कर रही हैं। तपन का कहना है कि यह सरकार श्रमिकों को बंधुआ मज़दूर बनाना चाहती है। यह उद्योगपतियों क

अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया

Image
अशोक गहलोत का खजाना क्या दिमाग भी खाली है — पूनिया छोटा अखबार। एक ओर जहां कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में बच्चों की मौतों का सिलसिला जारी है। वहीं बीजेपी शासित गुजरात के एक अस्पताल में भी 100 से अधिक बच्चों के मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को कांग्रेस ने भी ख़ूब ज़ोर-शोर से उठाया है। ख़बरों के अनुसार गुजरात के राजकोट ज़िले के एक सरकारी अस्पताल में दिसंबर महीने में 111 बच्चों की मौत हुई है। अहमदाबाद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इन आंकड़ों के बारे में बताते हुए कहा कि इन मौतों की वजह सर्दी है और राज्य में शिशु मृत्यु दर कम हुई है। वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है सरकार को इस बात का बड़ा दु:ख है और सरकार संकट की इस घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ी। अस्पताल का मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है। भाजपा की आलोचना करते हुए गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चवडा ने सवाल किया है कि क्या सरकार को चिंता नहीं करनी चाहिए। वो भी तब जब देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गुजरात से ही हों। दुसरी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य

राज्य में ओलावृष्टि की चेतावनी

Image
राज्य में ओलावृष्टि की चेतावनी छोटा अखबार। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हो रही है। वहीं रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है। प्रदेश में दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। रात में शीतलहर चलने से आमजन को काफी परेशानी हो रही है। प्रदेश में अलसुबह घना कोहरा छाने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। राज्य में रविवार रात 1-2 स्थानों को छोड़कर तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। जयपुर के जोबनेर में पारा 1 डिग्री की गिरावट के साथ 5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं हाड़ौती में कई स्थानों पर पिछले 5 दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ है। जिससे दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटों में नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सक

सोना हुआ 41 हजार के पार

Image
सोना हुआ 41 हजार के पार छोटा अखबार। राज्य में सोना चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जयपुर सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के दाम जारी करें। जिसमें सोने के दाम में 250 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को जयपुर में सोने की कीमत 41150 रुपये पर पहुंच चुकी है। वहीं दूसारी ओर चांदी की कीमत में 300 रुपये की कमी देखने को मिली है। गुरुवार को राजधानी में सोने की कीमत 40900 रुपये थी। जिसके बाद अब सोने कीमत में 250 रुपये की तेजी आई और सोने की कीमत 41150 रुपये हो गई। वही चांदी की कीमत  गुरुवार को 48800 रुपये थी। जिसके बाद अब चांदी की कीमत में 300 रुपये की कमी आई और चांदी 45500 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दाम में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दरियापुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 38800 रुपये थी। इसके बाद हर बास्केट गोल्ड की कीमत में भी 200 रुपये की तेजी आई है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 39000 रुपये हो गई है। सर्राफा बाजार के कारोबारियों के अनुसार इस समय मल का मास चल रहा है। जिसकी वजह से इन धातुओं की बि

हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी

Image
हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी छोटा अखबार। धरती पर कोई भी ताक़त हमारी भारतीयता और हमारी धार्मिक पहचान नहीं छीन सकती क्योंकि भारतीय संविधान ने हमें इसकी गारंटी दी है। तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आप हिंदुस्तान की फ़िक्र करना छोड़ दें। हमारे लिए अल्लाह ही काफ़ी हैं।मिस्टर इमरान ख़ान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। असदउद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से कहा है कि वो भारतीय मुसलमानों की चिंता न करें और अपने देश को संभालें। ओवैसी ने कहा कि हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और आगे भी रहेगा। हमने जिन्ना के ग़लत सिद्धांत को इसीलिए ख़ारिज किया था।ओवैसी ने पाक पीएम इमरान ख़ान के बांग्लादेश के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उन्हें भारत के मुसलमानों की चिंता करने की बजाय पाकिस्तान में सिखों और गुरुद्वारे पर हो रहे हमलों को रोकना चाहिए।  

एसबीआई ने दिए 40 हीटर

Image
एसबीआई ने दिए 40 हीटर छोटा अखबार। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में भीषण सर्दी से राहत पाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए 40 पीटीसी वार्म हीटर अस्पताल को बैंक की सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधियों के अंतर्गत दिए गए है। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने बताया कोटा में हुई दुखद घटना के बाद भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने भीषण सर्दी में नवजात शिशुओं को बचाने के लिए यह हीटर प्रदान किए गए हैं। हीटर प्रदान करने से पूर्व तकनीकी विशेषज्ञों से राय भी ली गई। यह हीटर ऑक्सीजन की मात्रा को स्थिर रखता है। अस्पताल में बच्चों एवं माताओं को सर्दी से बचाने के लिए पीटीएस रूम हीटर अत्यंत आवश्यक है। बैंक के इस कार्य की राज्य प्रशासन द्वारा  भी काफी सराहना की गई है।

कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020

Image
कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020 छोटा अखबार। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम योजना कंपोनेट-ए) में किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि पर विद्युत वितरण निगमों के 33/11 के.वी. के सब स्टेशनो के लगभग 5 कि.मी के अंदर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना अथवा भूमि लीज पर देने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 से बढ़ाकर अब 15 जनवरी, 2020 कर दी गई है। इस योजना के तहत अब तक कुल लगभग 6000 आवेदकों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है, जिनमें से 2200 आवेदकों ने सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु तथा 3800 आवेदकों ने अपनी भूमि लीज पर दिये जाने हेतु पंजीकरण करवाया गया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने अवगत करवाया है कि इस योजना में किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, जल उपभोक्ता एसोसिएशन विकासकर्ता किसान की भूमि लीज पर लेकर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कर सकते है। एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु लगभग 2 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। सौर ऊर्जा उ