Posts

Showing posts with the label राजनीति

बगावत की सजा, धारीवाल,जोशी, राठौड़ को नहीं मिलेगा टिकट

Image
 बगावत की सजा, धारीवाल,जोशी, राठौड़ को नहीं मिलेगा टिकट छोटा अखबार। शांति धारीवाल,महेश जोशी और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ को कांग्रेस टिकट नहीं देगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में आज हुई सीईसी की बैठक में इन तीनों के नाम पर क्रॉस लगा दिया गया है। तीनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खासमखास और उस बगावत के रचयिता और नेतृत्वकर्ता भी थे,जो 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ की गई थी।  उस समय जब सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर जयपुर भेजा था। सोनिया गांधी के निर्देशों पर एक लाइन का प्रस्ताव पास कराना था,लेकिन दोनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों का बैठक के लिए इंतजार करते रहे और उधर शांति धारीवाल के घर पर इन तीनों ने गहलोत समर्थक विधायकों की अलग से बैठक कर ली और पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास के विरोध में सामूहिक इस्तीफे ले जाकर विधानसभा अध्यक्ष जोशी को दे दिए। अब वही खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अजय माकन कोषाध्यक्ष यान

गृह मंत्री शाह ने किसानों को 2023 के चुनावों के लिये किया आगाह

Image
 गृह मंत्री शाह ने किसानों को 2023 के चुनावों के लिये किया आगाह छोटा अखबार। प्रदेश में जिला गंगापुर सिटी के थड़ी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। सम्मेलन में श्री शाह ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और केन्द सरकार के कार्यों का खूब बखान किया। गृह मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए आज तक कुछ नहीं किया और जनता का ध्यान प्रदेश की लाल डायरी की तरफ आकर्षित किया। उन्होने राजस्थान सरकार पर बिजली खरीद में घोटाला का भी आरोप लगाया।  श्री शाह ने किसानों को आगाह करते हुये कहा कि देश में 2024 के चुनावों से पहले 2023 के चुनाव आ रहे है। उनहोन कहा कि मोदी सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों की 75 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। श्री शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिये कहा कि गहलोत सहाब लाल रंग ओर लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी में करोड़ों के काला कारोबार का काला चिट्ठा है। उन्होने अपनी पार्टी की पीड़ा जनता के सामने जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा पूर्वी राजस्थान की सभी 19 विधानसभा

नगर निगम हेरिटेज महापौर की फिर बढ़ी मुश्किलें

Image
 नगर निगम हेरिटेज महापौर की फिर बढ़ी मुश्किलें छोटा अखबार। नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने रिश्वत प्रकरण मामले में दलीलें सुनने के बाद उनके निलंबन पर रोक लगा दी। इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया, लेकिन पदभार ग्रहण करते ही स्वायत्त शासन विभाग ने उन्हें फिर से नोटिस थमा दिया। 23 अगस्त को जारी इस नोटिस में महापौर से राजेंद्र वर्मा प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा है। गुर्जर से इस संबंध में अगले 3 दिन में जवाब देने को कहा है। तय दिनों में जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दूसरी तरफ पदभार ग्रहण करने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा हेरिटेज निगम में दिनभर खुशी का माहौल रहा। मुनेश गुर्जर के ससुर कैप्टन राम प्रसाद गुर्जर ने कोर्ट से राहत मिलने के बाद कहा कि ऊपर वाला हमेशा सही फै सला करता है। वहीं हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद पदभार संभालने से पहले महापौर ने गोविंददेवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि मुझे

पायलट-गहलोत प्रकरण में केन्द्र को जवाब का अंतिम मौका

Image
 पायलट-गहलोत प्रकरण में केन्द्र को जवाब का अंतिम मौका छोटा अखबार। सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को निलंबित करने के स्पीकर के नोटिस के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार को जवाब पेश करने का अंतिम मौका दिया है। बता दे दी जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने जवाब पेश नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने केन्द्र सरकार से कहा कि वे दो सप्ताह में मामले में जवाब पेश करें वार्ना उनके जवाब को स्वत: ही बंद मान लिया जाएगा। वहीं अदालत ने मोहनलाल नामा के जल्द सुनवाई के प्रार्थना पत्र को भी खारिज़ कर दिया। दरअसल 24 जुलाई को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने आया था कि केन्द्र ने इस मामले में जवाब पेश नहीं किया हैं। इस पर कोर्ट ने केन्द्र को जवाब के लिए चार सप्ताह का समय दिया था। लेकिन उसके बाद भी केन्द्र ने जवाब पेश नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने ‘राजस्थान मिशन-2030‘ का शुभारंभ किया

Image
 मुख्यमंत्री ने ‘राजस्थान मिशन-2030‘ का शुभारंभ किया  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2030 तक राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी ‘राजस्थान मिशन-2030‘ का शुभारंभ किया। उन्होंने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में मिशन के उद्घाटन समारोह में कहा कि प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार 1 करोड़ लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव लेगी। इन्हीं के आधार पर ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा।  श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत सरंचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है। अब हमें वर्ष 2030 के राजस्थान के सपने को विजन-2030 डॉक्यूमेंट के जरिए साकार करना है। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी ने मिलकर पिछले पांच साल में राजस्थान की प्रगति को 4 गुना बढ़ाया है।

महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं देने पर भाजपा का बवाल

Image
 महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं देने पर भाजपा का बवाल छोटा अखबार। जयपुर में आज गांधी सर्किल पर बढ़ते अपराध और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रक्षा भंडारी ने कहा कि गहलोत सरकार मोबाइल की गारंटी दे रही है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम है। गूंगी बहरी गहलोत सरकार के राज में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जब कोई महिला या बच्ची किसी अपराध की शिकार ना हुई हो। साढ़े चार साल में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है। अब महिलाओं और बच्चियों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।

भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की शुरूआत आज से

Image
भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान की शुरूआत आज से छोटा अखबार। भाजपा ने विशेष सदस्यता अभियान का आगाज गुरूवार को खंडेलवाल सभा भवन वैशाली सर्किल वैशाली नगर से किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी सहित भाजपा के कई नेताओं सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।  श्री जोशी ने कहा कि बूथ स्तर के प्रत्येक कार्यकर्ता को भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए जुटना होगा। इसमें प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 नए नवमतदाताओं को भाजपा से जोडने का काम करना है। मुख्य रूप से नवमतदाताओं पर ध्यान केंद्रिंत करने की आवश्यकता इसलिए भी है, क्योंकि एैसे सभी लोग जो पहली बार मतदान कर रहे हैं। उन्हेने इस दौरान बूथ कार्यकर्ता को बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र भी दिया।  अभियान के संयोजक सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि विशेष सदस्यता अभियान 17 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। इस सदस्यता अभियान से एक बडे अभियान का आगाज होगा। भाजपा अपने इस सदस्यता अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगी। बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर प्रत्येक पदाधिकारी संकल्प के साथ सदस्यता अभियान में जुटेगा। भाजपा की ओर से विशेष सदस्यता अभियान से ज

भाजपा ने राजस्थान में किया प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन

Image
 भाजपा ने राजस्थान में किया प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का गठन छोटा अखबार। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशन में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश संकल्प पत्र समिति की घोषणा की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने प्रेसवार्ता करके दोनों समितियों की घोषणा की।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक पूर्व सांसद एंव भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पचारिया को बनाया गया है। सह-संयोजक पद पर ओंकार सिंह लखावत, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सासंद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सीएम मीणा और कन्हैयालाल बेरवाल वहीं समिति में राजेंद्र सिंह शेखावत, प्रमोद वशिष्ठ, शंकर अग्रवाल, आनंद शर्मा, पंकज गुप्ता, निर्मल शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, सुनील कोठारी, हीरेन्द्र कौशिक, धनराज सोलंकी, निर्मल नाहटा, अभिषेक रावत, डॉ.अपूर्वा सिंह और स्नेहा कांबोज को सदस्य नियुक्त किया गया है।  जोशी ने कहा कि संकल्प प़त्र समिति का संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बनाया गया है। सह-संयोजक पद पर रा

अपने गिरेबां में भी तो झांके भाजपा

Image
 अपने गिरेबां में भी तो झांके भाजपा   —ओम माथुर छोटा अखबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लाल किले से भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को देश के विकास की बड़ी समस्याएं बताते हुए इनसे मुक्ति की अपील की। प्रधानमंत्री इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते यह मुद्दे संसद में उठा चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं कि इससे कोई भी देशवासी असहमत नहीं होगा कि भ्रष्टाचार,राजनीति में परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति खत्म होनी चाहिए। लेकिन क्या खुद भाजपा भ्रष्टाचार के दाग से मुक्त है और खरा उतर रही है। असम में तरुण गोगोई की कांग्रेस सरकार में हेमंत बिस्वा सरमा मंत्री थे। उन्हें सीबीआई ने शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी बनाया। लेकिन जैसे उन्होंने 2015 में भाजपा ज्वाइन की,उनकी फाइल बंद हो गई और अब वे असम के मुख्यमंत्री हैं। पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के कद्दावर मंत्री व शारदा घोटाले के ही आरोपी शुभेंदु अधिकारी जब तक टीएमसी में रहे शारदा घोटाले में ईडी ने पूछताछ की। लेकिन जैसे ही वो भाजपा में आए ईमानदार हो गए और अब बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता है। महाराष्ट्र में नारायण राणे पर खुद भाजपा

आपकी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा है, आप मांग ही क्यों रहे हो, मुझे तो इशारा ही बहुत है

Image
 आपकी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा है, आप मांग ही क्यों रहे हो, मुझे तो इशारा ही बहुत है छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अधिवक्ताओं वर्ग के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मनचलों के इलाज का पुख्ता काम करने की बात की तो हुक्का बार, ड्रग्स जैसी बुराई पर कार्रवाई की भी बात की।  गहलोत ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में वकीलों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आदर्श समाज के निर्माण में वकीलों की भूमिका अहम रही है। उन्होने कहा कि मैं खुद शुरुआती दौर में वकील रहा हूं। जो मांगते हैं उससे अधिक दे रहा हूं, आपकी बिरादरी का मुख्यमंत्री बैठा है। आप मांग ही क्यों रहे हो, मुझे तो इशारा ही बहुत है। वहीं युवा महापंचायत में आयोजित समारोह के दौरान गहलोत ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पर शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ही फैसला करेंगे। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि जब चुनाव बंद हो गए थे। तब मैं ही वह मुख्यमंत्री हूं, जिसने फिर से चुनाव शुरू करवाए थे। आज इस तरह से स्टूडेंट पैसे खर्च कर रहे हैं, जैसे एमएलए-एमपी के चुनाव लड़ रहे हो। आखिर कहां से पैसा आ रहा है और इतने पैसे क्यों खर्च किए जा र

क्या सत्ता जाने का डर सता रहा है गहलोत को —ओम माथुर

Image
 क्या सत्ता जाने का डर सता रहा है गहलोत को —ओम माथुर छोटा अखबार। —क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह लगने लगा है कि राजस्थान में उनका मिशन रिपीट        का सपना नाकाम होने जा रहा है?  —क्या गहलोत को यह आशंका है कि वह भले ही 156 सीटें लाने का दावा कर रहे हो, लेकिन       मामला 56 के आसपास सिमटकर ना रह जाए?  —क्या मुख्यमंत्री को यह लगने लगा है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों की छवि       उनके इलाकों में इतनी खराब हो गई है कि उनमें से अधिकांश के जीतने के आसार नहीं       हैं?  —क्या गहलोत को लगने लगा है कि राजस्थान में ही नहीं, दिल्ली से भी कांग्रेस के बड़े उन्हें      नाकाम करने के लिए उनके खिलाफ साजिश रच रहे है? —क्या मुख्यमंत्री को ये लगने लगा है  कि उनकी ढेर सारी मुफ्त योजनाओं पर राज्य में      भ्रष्टाचार,बलात्कार,महिला सुरक्षा का मुद्दा चुनावों में भारी पड़ने वाला है?  शुक्रवार को राजस्थान में हुई कांग्रेस की पॉलिटिक्स अफेयर्स कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को बैठे बिठाये कांग्रेस पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है। शुक्रवार की घटना में गहलोत के उपर  ओम प्रक

प्रकाश के प्रकाश से ही चमकेगा वसुंधरा राजे का चेहरा

Image
  प्रकाश के प्रकाश से ही चमकेगा वसुंधरा राजे का चेहरा   छोटा अखबार। वसुंधरा तेरी खेर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं, प्रदेश के पिछले विधान सभा चुनावों में इस नारे ने खूब धूम मचाई थी। जिसका खामियाजा भाजपा और वसुंधरा ने व्यक्तिगत भुगता। जिसका असर आज भी वसुंधरा के लिये गले की हड्डी बना हुआ है। भाजपा सूत्रों और संचार माध्यमों के अनुसार प्रदेश में भाजपा की पूर्व वसुंधरा सरकार के दौरान भाजपा के संगठन महासचिव रहे प्रकाश चन्द्र की पुर्व मुख्यंत्री राजे से नाराजगी उस दौरान जगजाहिर थी। नाराजगी के दौरान प्रकाश चन्द्र ने संघ मुख्यालय नागपुर को राजे की शिकायत दर्ज कराई थी जिसका अंधेरा आज भी कायम है।  प्रकाश के प्रकाश को तरस रही वसुंधरा गत शुक्रवार को चार घण्टे के लिए जयपुर आई थी और प्रकाश से मुलाकात कर वापस लौट गई। प्रकाश से मिलकर राजे का अंधेरा दूर हुआ या नही इसका पता 15 अगस्त को ही चल पायेगा। संचार माध्यमों के अनुसार 15 अगस्त से भाजपा परिवर्तन यात्रा जैसा कुछ नया करने जा रही है। आपको बता दें कि राजस्थान में फिलहाल भावी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है और आगामी विधान सभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे

पोलटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग में गहलोत की वक्र दृष्टि

Image
 पोलटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग में गहलोत की वक्र दृष्टि छोटा अखबार। प्रदेश के वॉर रूम में कांग्रेस की पोलटिकल अफेयर कमेटी की पहली बैठक हुई। इस कमेटी का गठन महज दो दिन पहले होना बताया गया है। बैठक में भाग लेने वाले कई नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोप भाजन का शिकार हो गये। सरकार की वापसी के सपने देख रहे परेशान गहलोत ने अपने ही मंत्री मंडल के सा​थियों पर गुस्सा निकालते नजर आए। बैठक में मुख्यमंत्री स्थिति देख उपस्थित नेताओं के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी। वहां मौजूद मधुसूदन मिस्त्री, वेणुगोपाल, रंधावा, सचिन पायलट और संवैधानिक पद पर बैठे सी पी जोशी केवल मूक दर्शक बने नजर आये। संचार माध्यमों के अनुसार मुख्यमंत्री की यह हालत उनकी दर्जनों घोषणाओं के बाद भी राज्य के मतदाताओं का कांग्रेस के प्रति सकारात्मक रुख नहीं बन पाना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापिस के प्रयास केवल मुख्यमंत्री ही करते नजर आ रहे है। यहीं कारण है कि गहलोत बार बार दोहरा रहे हैं कि उनकी सरकार के खिलाफ राज्य में इस बार एंटी इनकम्बेंसी का वातावरण नहीं है। बैठक में गहलोत ने मंत्री प्रतापसिंह खाच

दो फकिरों के फेर में राजनीति की फिरकी, एक ने कहा खाली कुर्सियां ही करेंगी वसुंधरा का भला

Image
 दो फकिरों के फेर में राजनीति की फिरकी, एक ने कहा खाली कुर्सियां ही करेंगी वसुंधरा का भला  छोटा अखबार। प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर फिरकी लेते हुए कहा कि पीएम की सभा में कुर्सियां खाली रह जाती हैं। ये खाली कुर्सियां ही वसुंधरा का भला करेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में इन्होंने देख लिया, जनता ने आईना दिखा दिया। कुर्सियां खाली पड़ी थीं और लोग जाने लग गए थे।  ये बात गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होने कहा कि पीएम के भाषण के दौरान कुर्सियां खाली रखना और उनका जाना, वसुंधरा राजे का यही भला करेगा और कोई भला करने वाला नहीं है। वसुंधरा राजे का अगर कोई भला होगा तो इन खाली कुर्सियों से ही होगा। गहलोत । गहलोत ने संचार माध्यम के प्रतिनिधियों से कहा कि ईडी,सीबीआई और सारी केंद्रीय एजेंसी को आने दीजिए, वह क्या कर लेंगे? आपके सामने मैं मोदी से बड़ा फकीर बैठा हूं। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा, कोई जमीन या फ्लैट नहीं खरीदा। कोई प्रॉपर्टी नहीं बनाई। मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ा तो मुझे किराए का मकान ढूंढना पड़ेगा। भाजपा के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं।

‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे

Image
 ‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे  छोटा अखबार। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने से पहले। कांग्रेस अध्यक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो के माध्यम से विवादित बयान सामने आया है। गुरुवार को जैसे ही राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाया। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री आज संसद आएंगे और लोकसभा में बयान देंगे। इस पर खरगे ने कहा, “क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है।” प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है बता दें कि, मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आना चाहिए और इस पर अपना पक्ष रखना चाहिए। वहीं सरकार चर्चा के लिए तैयार है और गृह मंत्री होने के नाते अमित शाह बयान जारी करने को तैयार हैं, लेकिन विपक्षी पीएम मोदी के नाम पर अड़ा रहा। विपक्ष इसी क्रम में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, ताकि पीएम को सदन में आने और बोल

बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं —अशोक गहलोत

Image
बीजेपी में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं —अशोक गहलोत छोटा अखबार। सीएम अशोक गहलोत ने अपने घर पर संचार माध्यम के प्रतिनिधियों को बुलाकर भाजपा पर खूब  निशाना साधा। सीएम ने कहा कि भाजपा में जो नेता सीएम के चेहरे बने हुए हैं, उनका लेवल क्या है? वसुंधरा राजे असली सीएम का चेहरा हैं। उसे तो इन्होंने छिपा रखा है। जयपुर में इन्होंने घेराव किया और दो लाख का दावा कर रहे थे। जबकि उसमें 15 से 20 हजार लोग ही आए। उस घेराव में वसुंधरा राजे क्यों नहीं आईं? उनको क्यों छुपा रखा है? दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। लाओ आगे उसको, अगर मुकाबला करना है। तुमसे तो मुकाबला होगा नहीं। आगे कहा- ये कहते हैं मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव राजस्थान विधानसभा का हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री को चेहरा बनाएंगे। ये इतने नाकाबिल लोग हैं। जो कहते हैं कि पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। मैं तो राजस्थान में जो काम किए हैं। उसके आधार पर चुनाव लड़ूंगा। मोदी तो अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं, विश्व गुरू हैं । उनको क्यों ला रहे हो? इनके जो मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं, क्य

विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस

Image
 विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस  छोटा अखबार। विधानसभा चुनाव जीतने के लिये मोदी का राजस्थान पर फोकस बढ़ता जा रहा है। यहीं वजह है कि जहां अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी की राजस्थान में हर माह एक सभा हो रही थी। उसे बढ़ाकर एक माह में तीन सभाएं करवाने पर काम चल रहा हैं। अगस्त माह में पीएम मोदी की राजस्थान में तीन सभाएं हो सकती हैं। अगस्त में जहां पहले से ही नागौर के खरनाल में 16 अगस्त को पीएम मोदी की जनसभा प्रस्तावित हैं। वहीं, जोधपुर व करौली में भी इसी माह पीएम मोदी की सभाएं कराई जा सकती हैं। भाजपा के विश्वस्त सूत्रों की माने तो जोधपुर व करौली के कार्यक्रमों की तिथि इसी सप्ताह फाइनल हो सकती हैं। जोधपुर में लंबे समय से पीएम मोदी के दौरे की चर्चाएं चल रही थी। यहां एम्स के विस्तार से लेकर कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण पीएम मोदी से करवाने की बात चल रही हैं। इससे पहले पीएम मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसमें से 82 रेलवे स्टेशन राजस्थान के शामिल हैं। ऐसे में इन रेलवे स्टेशन पर का

विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का का बयान -मुझे सदन में पीटा गया

Image
  विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का बयान -मुझे सदन में पीटा गया छोटा अखबार। गुढ़ा ने सदन में स्पीकर जोशी को दिखाई लाल डायरी, बीच में आये धारीवाल, सदन में हुई धक्कामुक्की, हालात बने हाथापाई के, बीच बचाव, के बाद गुढ़ा को मार्शल के जरिए निकाला बाहर। गुढ़ा ने कहा मेरी डायरी सरकार के मंत्रियों ने छिनी, डायरी में विधायकों को खरीदने के रेट लिखे हैं। मुझे सदन में पीटा गया। कहा-हमने आपकी सरकार को बचाया है, कांग्रेस के नेताओं को फिल्मों की डायरी छीन ली गई, डायरी को गुंडागर्दी के जरिए छीनी गई, जेल में डालने के लिए मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए, डायरी को मैं टेबल पर रखना चाहता और जांच कराना चाहता था, मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। मामले में विधायक रफीक ने कहा "पहली बार पिता तुल्य धारीवाल पर गुढ़ा हमलावर हुए, मैं और साथी विधायक बीच बचाव नहीं करते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, सबसे पहले धारीवाल पर हमला करने के लिए आगे आए थे, उन्होंने धक्का-मुक्की की, इतने हम सभी कांग्रेस विधायक बीच बचाव में आ गए, बहुत बड़ी शर्मनाक घटना घटित हुई है।"

जयपुर के विद्याधरनगर में ब्राह्मणों का जनसैलाब

Image
 जयपुर के विद्याधरनगर में ब्राह्मणों का जनसैलाब छोटा अखबार। जनसैलाब के बीच पार्किंग की जगह भी पड़ी कम, जगह कम होने के कारण लोग खाली जगह ढूंढ रहे पार्किंग की, पेट्रोल पंप भी बना पार्किंग स्टैंड, महापंचायत से ब्राह्मण समाज ने दिखाई अपनी एकता और मजबूती।

विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार

Image
विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्‍लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च को विधानसभा पर धरना देंगे। इसके बाद दिल्‍ली जाकर एआईसीसी के बाहर भी धरना दिया जाएगा। इससे पहले 5 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का घेराव भी करेंगे।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर आवंटी पत्रकारों की शुक्रवार को यहां सेंट्रल पार्क में हुई सभा में आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया। सभा में विभिन्‍न संस्‍थानों के पत्रकारों ने 571 आवंटी पत्रकारों के साथ आंदोलन में उतरने का भी भरोसा दिलाया। लगातार 5 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन और 41 दिन तक रोजाना मुख्‍यमंत्री निवास पर जाने के बाद भी सुध नहीं लेने पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पत्रकारों ने रोष प्रकट किया। सभा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को साथ लेकर अन्‍य जिलों के पत्रकारों से भी नायला आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। इसके लिए चलो नायला संगठन की सम्‍पर्क कमेटी का गठन किया गया, जो मुख्‍यमंत्री के अन्‍य जि