Posts

बौंली में अपह्त लड़की की मिली कुएं में लाश

Image
बौंली में अपह्त लड़की की मिली कुएं में लाश छोटा अखबार। राजस्थान में बढ़ रहा है महिला अत्याचार, भीलवाड़ा की घटना के बाद सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई। उपखंड क्षेत्र के एक गांव के कुएं में लड़की की लाश मिली इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि बुधवार को थाने में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। गांव के ही सरकारी अध्यापक पर अपहरण का आरोप लगाया था। कुएं में लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा समझाया जा रहा है।

‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे

Image
 ‘प्रधानमंत्री कोई भगवान है क्या —मल्लिकार्जन खरगे  छोटा अखबार। नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देने से पहले। कांग्रेस अध्यक्ष नेता मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो के माध्यम से विवादित बयान सामने आया है। गुरुवार को जैसे ही राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाया। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री आज संसद आएंगे और लोकसभा में बयान देंगे। इस पर खरगे ने कहा, “क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है।” प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा है वो? ये कोई भगवान नहीं है बता दें कि, मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में लगातार हंगामा जारी है। विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आना चाहिए और इस पर अपना पक्ष रखना चाहिए। वहीं सरकार चर्चा के लिए तैयार है और गृह मंत्री होने के नाते अमित शाह बयान जारी करने को तैयार हैं, लेकिन विपक्षी पीएम मोदी के नाम पर अड़ा रहा। विपक्ष इसी क्रम में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, ताकि पीएम को सदन में आने और बोल

स्कूलों में बनाएं जायेगें आधार कार्ड

Image
 स्कूलों में बनाएं जायेगें आधार कार्ड  छोटा अखबार। जयपुर, 10 अगस्त। बच्चों के आधार कार्ड के लिए परिजनों को अब आधार सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल में ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने मोबाइल टीमों के जरिए स्कूलों में ही आधार कार्ड बनाने का निर्णय किया है। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो मोबाइल टीम कार्य करेगी। मोबाइल टीम को शिक्षा विभागीय अधिकारी रूट चार्ट बना कर देंगे।

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, नहीं देना होगा अब फ्यूल सरचार्ज

Image
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, नहीं देना होगा अब फ्यूल सरचार्ज  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की 2500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बिडला ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा और बढ़ाते हुए समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने की घोषणा की गई है। 

अनुजा निगम से ऋण लेने के आवेदन 31 अगस्त तक

Image
  अनुजा निगम से ऋण लेने के आवेदन 31 अगस्त तक   छोटा अखबार। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय निगमों के ऋण आवेदन 31 अगस्त 2023 स्वीकार किये जाएंगे। अनुजा निगम के परियोजन प्रबंधक ने बताया कि ऋण आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 26 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक खोला गया है। जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र व्यक्ति विभिन्न उद्योग, व्यवसाय एवं सेवा कार्य में ऋण सहायता हेतु नगम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल पर अनुजा निगम की साइट पर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय अथवा स्थानीय पंचायत समिति/नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

निजी अस्पताल और प्राइवेट सेक्टर पार्किंग एरिया में भी सोलर पैनल लगा बचा रहे लाखों रुपए की बिजली, इच्छाशक्ति हो तो सरकारी भवनों में भी बचत संभव

Image
निजी अस्पताल और प्राइवेट सेक्टर पार्किंग एरिया में भी सोलर पैनल लगा बचा रहे लाखों रुपए की बिजली, इच्छाशक्ति हो तो सरकारी भवनों में भी बचत संभव -सोलर सिस्टम से बिजली बचाने में निजी संस्थानों की बढ़ रही भागीदारी -बड़े अस्पतालों, होटल और कॉमर्शियल संस्थानों में हो रहा नया प्रयोग जावेद खान छोटा अखबार। जयपुर। सरकारी भवनों में सोलर एनर्जी का दायरा बढ़ने के बीच पार्किंग स्थलों पर सोलर प्लांट्स से बिजली बनाने में प्राइवेट सेक्टर भी अब आगे आ रहे हैं। एक ओर जहां सरकारी भवनों के ढांचागत निर्माण की वजह से पार्किंग में सोलर पैनल नहीं लग पा रहे हैं, वहीं प्राइवेट अस्पताल, बिल्डिंग्स और अन्य भवनों का निर्माण ही इस तरह से किया जा रहा है, जिससे वहां पार्किंग एरिया में सोलर पैनल लग सकें और बिजली का उत्पादन होने के साथ ही बिजली की बचत भी हो। वहीं इसके इतर सरकारी भवनों में इच्छा शक्ति की कमी की वजह भवनों का ढांचा ही इस तरह बनाया जाता है कि पार्किंग एरिया जैसी बड़ी जगहों पर सोलर पैनल नहीं लग पाते और लाखों यूनिट बिजली का उत्पादन इससे कम हो रहा है। सरकारी नजरिए में बदलाव आए तो आगामी दिनों में पार्किल स्थलों

महामारी के रूप में फैल रहा आई फ्लू

Image
 महामारी के रूप में फैल रहा आई फ्लू अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में आई ड्रॉप्स का टोटा, मरीज परेशान जावेद खान छोटा अखबार। जयपुर। प्रदेश में पहली बार आई फ्लू का संक्रमण इस कदर तेजी से फैला है कि हर दूसरा व्यक्ति इस संक्रमण का शिकार हो चुका है। हर घर में आई फ्लू के मरीज देखने को मिल रहे हैं। स्कूलों, दफ्तरों, अस्पतालों सभी जगहों पर इन दिनों लोग काला चश्मा लगाए आई फ्लू संक्रमण से जूझते दिखाई पड़ रहे हैं। एक ओर जहां अस्पतालों की नेत्र विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है वहीं डॉक्टर्स को दिखाने के बाद मरीज आई ड्रॉप्स के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और उन्हें दवा नहीं मिल पा रही है। बाजार में इन आई ड्रॉप्स की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। मरीज पर्चियां लिए इस मेडिकल स्टोर से उस मेडिकल स्टोर पर भटक रहे हैं लेकिन कहीं लोेकल ब्रांड तो कही सस्ते स्टेरॉयइड वाली आई ड्रॉप्स मरीजों को दी जा रही है। अचानक से आई ड्रॉप्स की इतनी ज्यादा खपत होने से चिकित्सकों के साथ ही दवा विक्रेता भी हैरान हैं। दवा विक्रेताओं का कहना है कि आई ड्रॉप्स का अमूमन इतना स्टॉक नहीं होता है और अचानक