Posts

गैंगस्टर्स की गैंग को खत्म करने के लिए स्पेशल मीटिंग

Image
गैंगस्टर्स की गैंग को खत्म करने के लिए स्पेशल मीटिंग   छोटा अखबार। देश में गैंगस्टर के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के राजस्थान पुलिस मुख्यालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। सोमवार को सुबह 12.30 बजे मीटिंग शुरू हुई। इस मीटिंग में पांच राज्यों के एडीजी और आईजी क्राइम मौजूद रहे। नॉर्थ इंडिया में पनप रहे ऑर्गेनाइज क्राइम, हथियार तस्करी, मादक पादर्थों की तस्करी करने वाली गैंग पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली, पंजाब, गुजरात और हरियाणा की पुलिस फोर्स एक मंच पर बैठकर गैंग को खत्म करने के लिए प्लान बनाएगी। इस मीटिंग के नोडल अधिकारी एडीजी एसओजी-एटीएस अशोक राठौड़ हैं। राजस्थान से इस मीटिंग में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन,डीआईजी राहुल प्रकाश, जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जयपुर और बीकानेर रेंज के आईजी, सीआईडी क्राइम ब्रांच के ऑफिसर सहित कुछ जिलों के एसपी भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार लॉरेंस जैसे 10 से अधिक हार्डकोर गैंगस्टर अपने गुर्गों के माध्य से हर प्रकार का अपराध कर रहे हैं। ये बदमाश राजस्थान में अपराध कर के पास के राज्यों में छिप जाते हैं। ऐसे ही बाहरी राज्यों में अपराध कर के ये

राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

Image
 राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड छोटा अखबार। उत्तर भारत मे फरवरी की शुरुआत ही रूठे मौसम के साथ हुई है औऱ बीते एक हफ्ते से बेमौसमी तेज़ तपिश देखी जा रही है, जो मैदानी इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सबब बन चुकी है। आज उत्तर भारत मे बड़े पैमाने पर तापमान 30℃ से ऊपर रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। राजस्थान के अधिकतर इलाकों, पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, बुंदेलखंड, पूर्वांचल व पश्चिमी उत्तर के कुछ इलाकों में पारा 30℃ को पार कर गया है। जैसलमेर की गर्मी ने आज फरवरी माह में 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। आज जैसलमेर में अधिकतम तापमान 37.5℃ रिकॉर्ड हुआ है। जो 27 फरवरी 1953 को दर्ज 37.8℃ वाले रिकॉर्ड के बाद सबसे ज्यादा तापमान है। इन 70 सालों के अंतराल में जैसलमेर में आजतक इतना अधिक तापमान फरवरी में कभी नही गया।  वहीं अगर हम बाड़मेर की बात करें तो बाड़मेर में भी कल फरवरी माह की गर्मी ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाड़मेर में कल का अधिकतम तापमान 38.3 ℃ दर्ज हुआ था। जो 27 फरवरी 1943 को दर्ज 38.3℃ के बाद का सबसे अधिकतम तापमान है। बाड़मेर में आज अधिकतम तापमान 38.0℃ रिकॉर्ड हुआ है जो 29 फरवरी 2016

आप के लिए शिवरात्रि मंगलमय हो

Image
आप के लिए शिवरात्रि मंगलमय हो  छोटा अखबार। सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम् | भक्तप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ‖ 1 ‖  श्रीशैलशृङ्गे विविधप्रसङ्गे शेषाद्रिशृङ्गेऽपि सदा वसन्तम् |तमर्जुनं मल्लिकपूर्वमेनं नमामि संसारसमुद्रसेतुम् ‖ 2 ‖  अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम् |अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम् ‖ 3 ‖ कावेरिकानर्मदयोः पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय |सदैव मान्धातृपुरे वसन्तं ओङ्कारमीशं शिवमेकमीडे ‖ 4 ‖  पूर्वोत्तरे प्रज्वलिकानिधाने सदा वसं तं गिरिजासमेतम् |सुरासुराराधितपादपद्मं श्रीवैद्यनाथं तमहं नमामि ‖ 5 ‖  यं डाकिनिशाकिनिकासमाजे निषेव्यमाणं पिशिताशनैश्च | सदैव भीमादिपदप्रसिद्धं तं शङ्करं भक्तहितं नमामि ‖ 6 ‖  श्रीताम्रपर्णीजलराशियोगे निबध्य सेतुं विशिखैरसङ्ख्यैः |श्रीरामचन्द्रेण समर्पितं तं रामेश्वराख्यं नियतं नमामि ‖ 7 ‖ याम्ये सदङ्गे नगरेऽतिरम्ये विभूषिताङ्गं विविधैश्च भोगैः |सद्भक्तिमुक्तिप्रदमीशमेकं श्रीनागनाथं शरणं प्रपद्ये ‖ 8 ‖  सानन्दमानन्दवने वसन्तं आनन्दकन्दं हतपापबृन्दम् |वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्व

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸मोदी सरकार की आतंकवाद पर बड़ी चोट, जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स पर लगाया प्रतिबंध। 🔸AAP की बड़ी जीत, दिल्ली मेयर इलेक्शन में नॉमिनेट सदस्य नहीं कर सकेंगे वोट। 🔸'उद्धव को झटका, एकनाथ की बड़ी जीत', चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया शिवसेना चुनाव चिन्ह 'धनुष-तीर'। 🔸मनरेगा का बजट काटने पर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा- यह गरीबों की आमदनी पर वार है। 🔸बब्बर खालसा से जुड़ा हरविंदर सिंह संधू आतंकी घोषित, दो आतंकी संगठनों पर भी बैन। 🔸9 साल में 3 करोड़ पक्के घर बनवाए, इतनी कई देशों की आबादी नहीं... पीएम मोदी ने पेश की बुलंद भारत की तस्वीर। 🔸पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर बड़ा आतंकी हमला, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी, चार घंटे चली मुठभेड़ में 4 मरे, 18 घायल। 🔸इनकम टैक्स अधिकारियों का बड़ा दावा: BBC ने टैक्स पेमेंट में की है अनियमितताएं। 🔸लखनऊ में सीएम आवास के बाहर बम मिलने की सूचना! पुलिस एलर्ट। 🔸रोहतक सीरियल ब्लास्ट का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी, 26 साल तक चला केस, अधिकतर गवाह पहुंच न सके कोर्ट। विशेष इस्पात के लिए पीएलआईं योजना के तहत 26

शादियों में चोरी करने का सालाना पैकेज 18 लाख

Image
शादियों में चोरी करने का सालाना पैकेज 18 लाख           छोटा अखबार। शादी समारोह में चोरी करने के लिए MP गैंग एक्टिव है। उसकी गैंग में 8 से 13 साल के बच्चे सबसे ज्यादा हैं। इनका काम किसी भी शादी में जाकर गहनों से भरा बैग पार करना होता है। इसके लिए बाकायदा इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है। कैसे कपड़े पहन ने हैं, किस तरह चलना है, किस तरह बात करनी है, कैसे बैठना है इन सब बातों को ट्रेनिंग में शामिल किया जाता है। रहन-सहन का तरीका बेहतर हो, इसके लिए इन्हें लग्जरी गाड़ियों और फ्लाइट में लाया, ले जाया जाता है। ताकि वहां के माहौल को बारीकी से समझ सकें। ये खुलासा राजस्थान के बूंदी में पकड़े गए एक नाबालिग ने पुलिस के सामने किया है। बूंदी के एक मैरिज गार्डन में 9 फरवरी को एक नाबालिग चोरी करते पकड़ा गया था। वह तीसरी क्लास तक पढ़ा है। आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुल खेड़ी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो होश उड़ाने वाली जानकारी सामने आई। नाबालिग 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर MP की गैंग में काम करता है। यह गैंग शादी समारोह से गहनों और रुपए से भरे बैग चोरी करता है। शादी समारोह में छोटे बच

गैंगस्टर एवं हार्डकोर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम गठित

Image
 गैंगस्टर एवं हार्डकोर क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए  एसआइटी टीम गठित छोटा अखबार। जयपुर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने गैंगस्टर एवं हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध  कड़ा रुख दिखाते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए एडीजीपी क्राइम दिनेश एनएम के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।  मिश्रा ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को संगठित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो व समर्थन करने तथा उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी निरन्तर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए इसी महीने पुलिस मुख्यालय द्वारा 1-1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई। महानिदेशक ने बताया कि व्यापारियों पर फायरिंग कर उनसे रंगदारी की मांग कर प्रदेश में भय का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रहे दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस तरह का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸PM मोदी आज इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय सम्मेलन को करेंगे संबोधित। 🔸गुलाब चंद कटारिया को राजस्थान विधानसभा ने दी विदाई, असम का राज्यपाल किया गया है नियुक्त 🔸विधानसभा चुनाव से सीएम गहलोत का बड़ा दांव, राजस्थान सरकार एक साल में देगी 1 लाख सरकारी नौकरी। 🔸55 घंटे बाद BBC के मुंबई दफ्तर से निकले IT अधिकारी, कई दस्तावेज जब्त। 🔸उद्धव ठाकरे Vs एकनाथ शिंदे: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित। 🔸जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर। 🔸पंजाब: AAP विधायक 4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुआ पैसा। 🔸त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव, 81% हुई वोटिंग। 🔸त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 2 मार्च को होगी मतगणना। 🔸निक्की यादव हत्याकांड : दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया। 🔸 अमेरिकी अरबपति ने माना भारतीय अर्थव्यवस्था का लोहा, कहा-पूरी दुनिया देखेगी भारत की ग्रोथ की तूफानी रफ्तार। 🔸स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद से की शा