Posts

कोटा में भाजपा नेताओं में धक्का-मुक्की और गाली गलौज

Image
  कोटा में भाजपा नेताओं में धक्का-मुक्की और गाली गलौज छोटा अखबार। कोटा में हुई दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया और नौबत धक्का-मुक्की और गाली गलौज तक पहुंच गया। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने गई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समय उनके मीडिया एडवाइजर और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। इसको लेकर वहां भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया और एक दूसरे को अपशब्द कहने लग गये।  मीडिया सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रवेश को लेकर राजे के मीडिया एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और भाजपा नेताओं में हुड़दंग हो गया। हांलाकि बाद में मीडिया एडवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड लड़-झगड़ कर अंदर प्रवेश कर गये लेकिन   राजावत को अंदर मीटिंग में प्रवेश नहीं मिला तो, वे वापस परिसर से बाहर निकल गए। इस दौरान श्री राजावत ने वसुंधरा राजे को नेतृत्व सौंपने की मांग उठाते हुये कहा कि मैं तीन बार विधायक हूं लेकिन यह नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष को तय करना है कि किसे कार्यसमिति में रखें और नहीं, हमें नहीं रखा गया है।

शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव

Image
  शरद पवार ने ठुकराया राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव छोटा अखबार। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। इसी के तहत ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में 22 दलों के साथ बैठक की। बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार शरद पवार ने अभी राजनीति में सक्रिय रहने की इच्छा जताई है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में 22 राजनीतिक दलों में से केवल 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने ही भाग लिया।  आपको बतादें कि दिल्ली में हुई इस बैठक में देश के कई मुख्यमंत्रियों समेत 22 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा गया था। जिसमें आप संयोजक अरविंद केजरावील और तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुखिया के चंद्रखेशर राव बैठक में शामिल नहीं हुए।

अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती

अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती छोटा अखबार। देश में अब सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होगी। इस योजना में भर्ती नियमों में भी बदलाव किया है। 1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल  2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए)  सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी  3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह  4-भत्ते-जोखिम,राशन,वर्दी,ट्रेैवल(यात्रा छूट)  5- 30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी  4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री)  6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि  सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख  75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख। 50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी। 7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

राजकीय कर्मचारियों के खेलने पर, अब नहीं कटेंगी छुट्टियां और वेतन

Image
  राजकीय कर्मचारियों के खेलने पर, अब नहीं कटेंगी छुट्टियां और वेतन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कर्मचारियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए ऑन ड्यूटी भेजे जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। राजस्थान आउट ऑफ द टर्न अपॉइंटमेंट टू स्पोर्ट्स मेडल विनर्स रूल्स, 2017 में इस संशोधन के बाद राजकीय कर्मचारी ऑन ड्यूटी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे। साथ ही, केन्द्र सरकार या किसी अन्य राज्य में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी जो राजस्थान के मूल निवासी हो, को पदक जीतने पर पे प्रोटेक्ट करते हुए समकक्ष पद पर राज्य में नियुक्ति दिए जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

किसानों के लिये ओटीएस स्कीम 30 जून तक रहेगी लागू

Image
 किसानों के लिये ओटीएस स्कीम 30 जून तक रहेगी लागू छोटा अखबार। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसान 30 जून, 2022 तक वर्ष 2021-22 की एकमुश्त समझौता योजना का लाभ ले सकते है। योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज एवं दंडनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। श्री आंजना ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान किसानों को ऋण चुकाने में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई थी। अब तक 1946 ऋणी सदस्य किसानों को 12.06 करोड़ रूपये की राहत योजना के तहत दी जा चुकी है। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के जिन किसानों के कृषि एवं अकृषि ऋण एक जुलाई, 2021 तक अवधिपार हो चुके है, ऐसे किसान 30 जून, 2022 तक अपना अवधिपार ऋण चुकाकर योजना का लाभ ले सकते है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को संपूर्ण बकाया ब्याज, दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है, ऐसे प्रकरणों में वारिसान को केवल बकाया मूलधन जमा कराना होगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती

Image
 महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार प्रदेश ने सभी जिलों में समेकित बाल विकास सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए करीब 15000 रिक्त पदों पर भर्ती करने करने के लिये राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पढ़ी-लिखी महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15207 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आंगनवाड़ी सहयोगिनी के पद शामिल है।  नोट :— आपको बतादें कि राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभी कुछ जिलों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती राजस्थान 2022 अधिसूचना अलग -अलग जारी की है। वहीं शेष जिलों के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। जिन जिलों की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, उन सभी जिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है। फिलहाल विभाग ने झुंझुनू, अजमेर, चुरु, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों के लिए अधिसूचना जारी की गयी

मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास

Image
  मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश में महत्वकांक्षी चिंरजीवी योजना लागू की है जिसके अंतर्गत आमजन को 10 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। कोरोना के बाद आयी समस्याओं को देखते हुए इस योजना को लागू किया ताकि आमजन को सु्गमता से नि:शुल्क इलाज मिल सके।  श्री गहलोत ने रविवार को राजसमन्द जिले की खमनोर तहसील के बिल्ली की भागल गांव में आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मेडिटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान का पहला योग और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बन रहा है। साथ ही इस सेंटर के लिये पहले चरण में 30 करोड रूपये देने की घोषणा की। साथ ही नाथद्वारा में राज्य सरकार की ओर सेगायत्री परिवार को 5 हैक्टेयर जमीन निःशुल्क देने की घोषणा की।  मुख्यमंत्री ने कहा हमारा प्रया