Posts

भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत

Image
  भाजपा विधायक को 13 जून तक गिरफ्तारी में राहत छोटा अखबार। मीडिया सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित 6 लोगों को सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत महावीर नगर पुलिस थाने में तलब होने के नोटिस जारी हुये थे। लेकिन विधायक सहित किसीने भी थाने में उपस्थित दर्ज नहीं कराई।  मेघवाल के वकील राजेश अड़सेला ने पत्रकारें को कहा कि कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई की। इसके बाद न्यायलय ने विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को 13 जून तक गिरफ्तार नहीं करने के आदेश दिए हैं। वहीं अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई के लिए 13 जून निर्धारित कर केस डायरी सहित अनुसंधान अधिकारी को न्यायालय में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया है। आपको बता दें कि पांच साल पहले महावीर नगर थाने के सीआई श्रीराम बड़ेसरा को चांटा मारने और लॉकअप तोड़ने की धमकी देने के मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल उनके पति नरेन्द्र सहित नौ लोगों पर लगा आरोप प्रमाणित पाया गया। 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से की अपील, टीवी चैनलों का करें बहिष्कार

Image
  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से की अपील,  टीवी चैनलों का करें बहिष्कार  छोटा अखबार।  ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि मुस्लिम विद्वान टीवी पर होनी वाली बहस में भाग ना लेवें। क्योंकि इनका मकसद इस्लाम और मुसलमान का मजाक उड़ाना व अपमान करना है।

धौलपुर विधयक शोभा रानी की भाजपा सदस्यता निरस्त

Image
भाजपा विधायक शोभा रानी की भाजपा की प्राथमिक सदस्यता निरस्त। विधायक से  मांगा सात दिन में जवाब।

देश में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन।

Image
  देश में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन। छोटा अखबार। देश के हिस्सों में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे है। प्रदर्शनकारी  बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ़्तार करने की मांग कर रहे हैं। मीडिया रिर्पोट के अनुसार देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी। वहीं कई शहरों में हालातों को देखते हुये कर्फ्यू लगा दिया है।  इस घटना पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर की तरह दिख रहा है बाक़ी भारत। जबकि हम ये चाहते थे कि कश्मीर बाक़ी भारत की तरह दिखे।  क्या गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को किसी समाधान के बारे में पता है? अगर अगले 48 घंटे में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तो क्या अमित शाह को गृह मंत्री बने रहना चाहिए? उन्होंने यह भी लिखा कि ये नरेंद्र मोदी का फ़ैसला होगा। 

राज्यसभा के लिये मतदान संपन्न, मतगणना शुरू।

 राज्यसभा के लिये मतदान संपन्न, मतगणना शुरू।  छोटा अखबार। प्रदेश में राज्यसभा के लिये चार सीटों का मतदान खत्‍म। सभी दो सौ विधायकों ने किया अपने मताधिकार प्रयोग। इस दौरान बीजेपी की विधायक शोभा रानी कुशवाहा पर कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी को वोट देने का आरोप लगा है। वही भाजपा विधायक सिद्धी कुमारी और विधायक कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद बरकरार है। ऐसे लफड़ों से सुभाष चंद्रा का गणित बिगड़ सकती है जो अपने लिये आठ क्रॉस वोटिंग का दावा कर रहे थे।  इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया विधान सभा में  पत्रकारों से कहा कि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन्होने जिस प्रकार दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने हीं लाइक नहीं किया।

देश में 15 राज्यों की 57 सीटों पर 41 सीटें निर्विरोध निर्वाचित

Image
 देश में 15 राज्यों की 57 सीटों पर 41 सीटें निर्विरोध निर्वाचित छोटा अखबार। देश में आज 15 राज्यों के 57 राज्यसभा सदस्यों के चुनाव होने शुरू हो गये है। इन 57 सीटों में से 41 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों के लिए आज मतदान जारी है।  41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों के राज्यवार नाम इस प्रकार है। उत्तर प्रदेश कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी, जावेद अली खान, दर्शन सिंह, बाबू राम निषाद, मिथिलेश कुमार, राधा मोहन दल अग्रवाल, के. लक्ष्मण, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, संगीता यादव।  तमिलनाडु एस कल्याणसुंदरम, आर गिरिराजन, केआरएन राजेश कुमार, अन्नाद्रमुक के सी वी षणमुगम, आर धर्मर,पी चिदंबरम। बिहार बिहार के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, जिनमें मीसा भारती, फैयाज अहमद, सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल, खीरू महतो शामिल हैं।  आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश से वी विजयसाई रेड्डी, बीडा मस्तान राव, आर कृष्णैया और एस निरंजन रेड्डी भी निर्विरोध चुने गए।  पंजाब पंजाब में बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को विजेता घोषित किया

पच्चीस लाख किसानों को मिलेंगे निःशुल्क बीज

Image
 पच्चीस लाख किसानों को मिलेंगे निःशुल्क बीज  वर्तमान में खरीफ फसल के लिए बीज मिनीकिट वितरण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। इच्छुक किसान अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटी अथवा स्थानीय कृषि कार्यकर्ता से सम्पर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।  छोटा अखबार। राज्य सरकार पच्चीस लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरित करेगी। खरीफ वर्ष 2022 में दस लाख किसानों को संकर बाजरा बीज के मिनीकिट, जिसमें प्रति कृषक डेढ़ किलो बाजरे का पैकैट होगा। विभाग द्वारा प्रति पैकेट कृषि साहित्य भी वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह बीज एक एकड़ क्षेत्र के लिए पर्याप्त होंगे। कृृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार द्वारा कृषि के समग्र विकास के लिए ग्यारह मिशन प्रारम्भ किये गये हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण बीज उत्पादन और वितरण मिशन है। इस कार्यक्रम के तहत दक्षिणी राजस्थान के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के आठ लाख कृषको को निःशुल्क संकर मक्का बीज मिनीकिट वितरित किये जायेंगे, जिसमें प्रति कृषक पांच किलो का पैकेट, जो कि 0.2 हैक्टर क्षेत्र के लिये पर्याप्त है, वितरित किये जायेंगे। राज्य में