Posts

Showing posts with the label राज्य

आईफ्लू से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश

Image
  आईफ्लू से बचाव के लिए चिकित्सा विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश छोटा अखबार। जयपुर, 27 जुलाई। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती शुभ्रा सिंह के निर्देश पर बारिश के मौसम में फैल रहे कंजेक्टिवाइटिस (आईफ्लू) नामक आंखों के संक्रमण की बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्साधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए हैं कि उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक कंजेक्टिवाइटिस (आईफ्लू) से बचाव एवं रोकथाम की जानकारी का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने इस बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि कंजेक्टिवाइटिस एक प्रकार का संक्रमण है जो वायरस या बैक्टीरिया से फैलता है। यह बीमारी मानसून के मौसम एवं जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न होती है। आंखों में लालपन, सूजन, लिड्स में सूजन और खुजली इस संक्रमण के प्रमुख लक्षण है। आंखों में पीलापन और पानी बहना भी

सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती

Image
सरकार का सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फेल, रुपयों में छपवानी पड़ रही है, बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ती  छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के प्रचार प्रसार का जिम्मा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का होता है। इसके लिये विभाग ने तगड़ा तामझाम भी कर रखा है। लेकिन शायद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रचार प्रसार के  लिये खरा नहीं उतरा, इसलिये विभाग को रुपये देकर अखबारों में बजट घोषणा की प्रेस विज्ञप्ति छपवानी पड़ रही है। मामला मुख्यमंत्री बजट घोषणा का है। मुख्यमंत्री ने 2021-22 के बजट में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की घोषण की थी। इस योजना को वर्ष 2023-24 में संचालन करने के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी की। लेकिन प्रेस विज्ञप्ति को अखबारों में छपवाने के लिये विभाग को रुपये खर्च करने पड़े। रुपये देकर प्रेस विज्ञप्ति छपवाने में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का भरपूर सहयोग किया और DIPR/C/-/2023 क्रमांक से अखबारों में छपने के लिये जारी कर दिया। गौरतलब है कि सरकार के सभी विभागों में सूचना ए

प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट

Image
प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोड़वेज बसों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। लगभग 2000 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को दिया जा चुका है। श्री गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ-साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में

कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा

Image
 कांग्रेस-भाजपा की राजनीतिक लंका में हनुमान आग लगाएगा  —सत्य पारीक छोटा अखबार।          राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल-अरविंद केजरीवाल की जोड़ी कांग्रेस-भाजपा का तिया पांचा करने को तैयार हो चुके हैं । पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी का पहला सबसे बड़ा राजनीतिक इवेंट राजस्थान की धरती पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होगा जिसकी ज़मीन तैयार की जा रही है । बेनीवाल की वसुंधरा राजे से बहुत खराब रिश्ते हैं ये रिश्ते तब खराब हुए थे जब वे भाजपा के विधायक थे और राजे मुख्यमंत्री थी । नागौर जिले की राजनीति के पुरोधा रहे मिर्धा परिवार को चुनावी मात दे कर हनुमान ने अपनी राजनीतिक पारी शुरू की ।            कांग्रेस से तो हनुमान के रिश्ते उस समय से ख़राब हैं जब वो छात्र राजनीति में उतरे थे । हनुमान से हाथ मिलाकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जाट समुदाय में पैठ बनाने की कोशिश में है । इसी कर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री हनुमंत मान को आगे किया है । हनुमान और हनुमंत मान की ये जोड़ी राज्य के भावी राजनीतिक समीकरणों को बदलने के लिए काफी है । राजस्थान के शेखावाटी में बेनीवाल की खास पैठ

5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं

Image
5 दिन तक बंद रहेगी "अपना खाता" की सेवाएं छोटा अखबार। कृषक, आमजन एवं कर्मचारी वर्ग के लिए आम तौर पर उपयोग में आने वाले ई-धरती, भू-नक्शा एवं अपना खाता पोर्टल की सेवाएं 6 अप्रैल की शाम 6ः00 बजे से 10 अप्रैल की सुबह 8ः00 बजे तक बंद रहेंगी । राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इन पोर्टल की सेवाओं को वर्तमान सर्वर से अधिक सुरक्षित भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में शिफ्ट किए जाने के कारण यह सेवाएं अस्थाई तौर से बाधित रहेंगी। सर्वर शिफ्टिंग के बाद यह सेवाएं अधिक तीव्रता से कार्य करेंगी, तथा डाटा अधिक सुरक्षित रूप से संधारित हो सकेगा।

विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार

Image
विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्‍लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च को विधानसभा पर धरना देंगे। इसके बाद दिल्‍ली जाकर एआईसीसी के बाहर भी धरना दिया जाएगा। इससे पहले 5 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का घेराव भी करेंगे।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर आवंटी पत्रकारों की शुक्रवार को यहां सेंट्रल पार्क में हुई सभा में आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया। सभा में विभिन्‍न संस्‍थानों के पत्रकारों ने 571 आवंटी पत्रकारों के साथ आंदोलन में उतरने का भी भरोसा दिलाया। लगातार 5 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन और 41 दिन तक रोजाना मुख्‍यमंत्री निवास पर जाने के बाद भी सुध नहीं लेने पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पत्रकारों ने रोष प्रकट किया। सभा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को साथ लेकर अन्‍य जिलों के पत्रकारों से भी नायला आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। इसके लिए चलो नायला संगठन की सम्‍पर्क कमेटी का गठन किया गया, जो मुख्‍यमंत्री के अन्‍य जि

कला संकाय में अब प्राकृत भाषा अतिरिक्त विषय के रूप में हुईं शामिल

Image
कला संकाय में अब प्राकृत भाषा अतिरिक्त विषय के रूप में हुईं शामिल छोटा अखबार। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कला संकाय के अंतर्गत पूर्व में संचालित प्राकृत भाषा वैकल्पिक विषय को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से अतिरिक्त विषय के रूप में भी सम्मिलित कर लिया गया है।   बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के आदेश के अनुसार कक्षा 11 एवं 12 में कला संकाय के अंतर्गत लिये जाने वाले तीन वैकल्पिक विषयों के साथ ही विद्यार्थी अब चौथे अतिरिक्त वैकल्पिक विषय के रूप में अध्ययन कर सकेंगे। पहले ऐसा संभव नहीं था। स्कूली शिक्षा के स्तर पर प्राकृत भाषा को अतिरिक्त विषय के रूप में लागू करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य है।

बजट में मिलेंगी प्रदेश भर को खुशियां

Image
  बजट में मिलेंगी प्रदेश भर को खुशियां 31वे दिन भी आवंटी पत्रकार पहुंचे सीएमआर छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के पट्टे जारी करने में आए गतिरोध को दूर कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे 26वे जत्थे के आवंटी पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश के विकास को पंख लगाने वाले जनहितकारी बजट का उन्हें भी इंतजार है। हालांकि नायला पत्रकार नगर के प्लॉटों के लंबित पट्टों का बजट से संबंध नहीं है, लेकिन प्रदेश वासियों को इस बजट में मिलने वाली राहत भरी खुशियों का पत्रकारों को भी इंतजार है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने 31वे दिन गुरुवार को उनके निवास पर पहुंचे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र यादव, देवेंद्र अजमेरा, योगेंद्र शर्मा, सीमा शर्मा और रिचा शुक्ला ने संयुक्त सचिव ललित कुमार से कहा कि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए एक सुनियोजित और विकासकारी बजट बनाने में व्यस्त हैं और उनका पूरा ध्यान एकमात्र बजट को खूबसूरती देने पर है। नायला के 571 आवंटी पत्रकारों को अपने आवंटन दस्तावेज और ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने हैं। उन्हें विश्वास है कि बजट के बाद मुख्यमंत्री मिलेंगे भी औ

पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर

Image
पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवंटी पत्रकारों की पीड़ा से वाकिफ हैं, लेकिन प्रदेश के आगामी बजट को लेकर उनकी अति व्यस्तता के चलते पत्रकारों को मिलने का समय नहीं दे पा रहे हैं। बजट के बाद वे आवंटी पत्रकारों से भी मिलेंगे और उनकी प्लॉट के पट्टे की समस्याएं भी हल करेंगे।   गहलोत के पिछले कार्यकाल की पत्रकार कल्याण की महती योजना पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी 571 पत्रकार और उनके परिवार न्याय की आस में रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 28वे दिन भी आवंटी पत्रकारों के 24वे जत्थे से मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों ने ही बात की और बजट के बाद ही मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर सीएमआर पहुंचे 24वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रधान, महेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, भभूति प्रसाद मिश्रा और धर्मेंद्र सिंघल ने संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार ये मानते हैं कि उनके परिवारों की पीड़ा मुख्यमंत्री जी ही समझते हैं। लेकिन उन्होंने अब तक मिलने का स

जागो मुख्यमंत्री जी जागो, नहीं तो डुबो देगें आपके अधिकारी

Image
  जागो मुख्यमंत्री जी जागो, नहीं तो डुबो देगें आपके अधिकारी छोटा अखबार। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का ये कहना कि 13 साल पुरानी पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर की पट्टा वितरण की समस्या वर्तमान पत्रकार आवास समिति में लेकर जाएं, तो क्या जेडीए की पुरानी योजनाओं के सुलटारे भी अब समिति ही करेगी। यह बात आवंटी पत्रकारों के गले नहीं उतरती है। शनिवार को आवंटी पत्रकारों के 11वे जत्थे के पत्रकारों ने सीएमआर के अधिकारियों से साफ कहा कि उन्हें तो मुख्यमंत्री जी से मिलना है, वे ही उनके पट्टों की समस्या का हल निकाल सकते हैं।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर 571 आवंटी पत्रकारों का सीएमआर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आवंटन दस्तावेज जमा कराने का क्रम 13वे दिन शनिवार को भी जारी रहा। वरिष्ठ पत्रकार लेशिश जैन, राजेंद्र कासलीवाल, कुंजेश पतसरिया, डा प्रभात शर्मा और मो इकबाल 11वे जत्थे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सीएमआर पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में डिप्टी सेक्रेटरी लक्ष्मण सिंह और ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित कुमार ने उनकी पीड़ा सुनी। अधिकारियों ने कहा कि पत्रकारों की आवास सम

मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा

Image
  मुख्यमंत्री से मिले बिना नहीं रुकेंगे पत्रकारों के जत्थे, आठवें जत्थे ने सुनाई पीड़ा छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के आठवें जत्थे में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ आवंटियों ने सीएमआर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलाने और उन्हें अपने आवंटन दस्तावेज दिखाने की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव सोभागमल ने आवंटियों की पीड़ा सुनी और मुख्यमंत्री तक उनकी गुहार और आवंटन दस्तावेज पहुंचाने का वादा किया। उन्होंने जल्दी ही मुख्यमंत्री से बात कर अपॉइंटमेंट फिक्स कराने की भी बात कही। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार को सीएमआर पहुंचे आठवें जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार शर्मा, जन टीवी के पत्रकार सुदर्शन सिंह शेखावत, डीजी न्यूज के दुर्गेश एन भटनागर, राजस्थान पत्रिका के राम शर्मा, सोसाइटी न्यूज के विजय केडिया ने आवंटन दस्तावेज सोभाग मल को सौंपे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र मुलाकात कराने तथा 571 आवंटी पत्रकारों के अटके पट्टे जारी कराने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि लगातार 8 दिन से पत्रकारों के जत्थे सीएम

डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

Image
 डिकॉय ऑपरेशन में अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही छोटा अखबार।  पुलिस मुख्यालय द्वारा रविवार को संपूर्ण राज्य में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामले में स्थानीय पुलिस कर्मियों की जाँच के लिए डिकॉय ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई।  शेष स्थानों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थाना अधिकोरयों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई है।  महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा रात 8 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में सख्त कार्यवाही करने के  निर्देशों की पालना होने के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने रविवार को डिकोय ऑपरेशन संचालित किया था।  रविवार को पुलिस मुख्यालय ने जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु एवं चित्तौड़गढ़ में टीम भिजवा कर डिकॉय ऑपरेशन करवाया गया। पुलिस मुख्यालय की ऑपरेशन टीम ने चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर के मानसरोवर, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा व सागवाड़ा, उदयपुर के हिरण मगरी, हनुमान

आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह

Image
आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने मनाया लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह अंताक्षरी सहित कई दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने बांधा कार्यक्रम में समा छोटा अखबार। राजस्थान आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को ओटीएस परिसर में मकर सक्रांति के अवसर पर लोहड़ी थीम पर नववर्ष स्नेह मिलन समारोह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। एसोसिएशन के सांस्कृतिक सचिव पवन अरोड़ा ने बताया कि समारोह की शुरुआत लोहड़ी पूजन के साथ की गई। समारोह में 75 से भी अधिक अधिकारियों ने अपने परिजनों के साथ शिरकत की। ढोल मंजीरे और भांगड़े के साथ अधिकारियों के मुस्कुराते चेहरे और थिरकते पैरों की थाप ने सर्द हवा की शाम को अपनी गर्मजोशी से भर दिया। श्री अरोड़ा ने बताया कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित इस वर्ष का कार्यक्रम का कलेवर पूर्व के वर्षों से जुदा एक नए अंदाज में संयोजित किया गया। इस अवसर पर हाल में हुए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गजानंद शर्मा, दिनेश यादव और दीपक नंदी का अभिनंदन भी किया गया। आयोजन में बीएन शर्मा, देवेंद्र, उज्जवल राठौड़, श्रीमती रश्मि गुप्ता, समित शर्मा, जोगाराम, प्रक

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश पर आगामी समय तक रोक; विधानसभा सत्र बाद हट सकता है बैन। छोटा अखबार । राजस्थान में आज यानी 15 जनवरी से आगामी विधानसभा सत्र चलने तक सरकारी कर्मचारियाें-अधिकारियों के ट्रांसफर पर बैन रहेगा। जानकारों के मुताबिक 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए पिछले दिनों प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से ट्रांसफर पर बैन के आदेश जारी किए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र के बाद इस बैन को हटाया जा सकता है। प्रशासनिक सुधार विभाग के ये आदेश राज्य सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों पर मान्य होंगे। टीचर्स के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा विभाग अधिकृत है। विभाग की उपशासन सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जो व्यक्ति पूर्व में एपीओ चल रहे है या किसी दूसरे कारण से उनको इच्छित पद पर दोबारा लगाया जाता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के एचओडी जिम्मेदार होंगे। विभाग ने मार्च 2022 के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना राज्य सरकार के संज्ञान में लाए हुए ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को पोस्टिंग नहीं दे। निकाय, यूआईटी, विक

जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें

Image
  जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का रहेगा पूरा सहयोग। छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की।          मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। श्री गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए। 21 से 25 अगस्त 2023 तक  जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशि

जिला उपभोक्ता आयोगों में रिक्त अध्यक्ष और सदस्यों के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक

Image
 जिला उपभोक्ता आयोगों में रिक्त अध्यक्ष और सदस्यों के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक छोटा अखबार। उपभोक्ता मामले विभाग ने राज्य के विभिन्न जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोगों में अध्यक्ष के 16 और सदस्यों के 10 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये हैं।  जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोगों में अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर 2022 है। नियुक्ति के लिए पात्रता, अयोग्यता एवं अन्य शर्तें विहित आवेदन पत्र और आवेदन शुल्क से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वैबसाइट http://consumeraffairs.raj.nic.in/ पर उपलब्ध है।

लम्पी रोग पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने आमजन से मांगे सुझाव

Image
 लम्पी रोग पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने आमजन से मांगे सुझाव छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पशुओं में फैल रहे लम्पी डिजीज पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी यह बीमारी राज्य के लगभग 15 जिलों में फैल चुकी है, अब हमारी प्राथमिकता यह है कि सभी आमजन, जनप्रतिनिधि और विपक्ष के सहयोग से इस बीमारी को और अधिक जिलों में फैलने से रोका जाए। प्रशासन की त्वरित क्रियाशीलता के चलते संक्रमण एवं मृत्यु दर में कमी आई है।  श्री गहलोत सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लम्पी स्किन रोग की समीक्षा कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन रोगी मृत पशुओं के निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। सभी जिलों में कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद विभाग से सुझाव लेकर देशी ईलाज के गाइडलाइन जारी करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए। साथ ही, रोग को लेकर आमजन में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए गांव-ढाणी तक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए बिना टेंडर दवाईयां खरीदने के दिए निर्देश

Image
 लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए बिना टेंडर दवाईयां खरीदने के दिए निर्देश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए सभी जिला कलक्टर्स को बिना टेंडर दवाईयां खरीदने और युद्धस्तर पर इस महामारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ पशुओं में फैल रहे इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। कई जिलों में स्थिति सामान्य भी हो रही है। कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार का जो प्रभावी प्रबंधन रहा वैसा ही आज की परिस्थितियों में जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के समन्वय से संभव हो पाया है। सरकार दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दे रही है। राज्य सरकार हर पशुपालक के साथ खड़ी है और सभी के सहयोग से इस संक्रमण से जल्द निजात पा सकेंगे। श्री गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रभारी मंत्री और जिला कलक्टर्स के साथ लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री गहलोत ने कहा कि गौवंश ह

राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल माहौल -मुख्य सचिव

Image
 राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल माहौल -मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि निवेशकों के लिए अनुकूल पॉलिसी और स्कीमों के कारण राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन राज्य है। उन्होंने कहा कि अनुकूल व सरल पॉलिसी ने प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल बनाया है और निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हुए हैं।    श्रीमती शर्मा शासन सचिवालय में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित स्टेट एंपावर्ड कमेटी की 38 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। बैठक में विभिन्न ऊर्जा, कृषि, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, निर्माण, सोलर पावर जैसे क्षेत्रों के 85 हजार 380 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट से संबंधित प्रपोजल पर विस्तार से चर्चा हुई।         मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम- 2019(रिपस) के तहत स्पेशल पैकेज देकर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश, विकास की संभावनाओं के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाएगा। इस अवसर पर एज्यूरे पावर, एक्सेस एनर्जी वेंचर्स, ओकाया ईवी, ओकाया ग्लोबल चार्जिंग सॉल्यूशन, डेकिन एयर कंडीशनिंग, जेलेन पार्क प्राइवेट लिमि

आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध —मुख्यमंत्री

Image
आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध —मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा के मानगढ़ व सांगडूंगरी में 399 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा की यह दिन हमें आदिवासियों की कठिनाईयों और समस्याओं के समाधान के लिए चिंतन और मनन करने का अवसर प्रदान करता है। राज्य सरकार ने इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए आज के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। श्री गहलोत ने आदिवासियों के ऎतिहासिक तीर्थ मानगढ़ धाम पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों के सर्वांगीण उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मानगढ़ शहीद स्मारक पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और गोविन्द गुरू और मानगढ़ के शहीदों को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मानगढ़ में जन समूह द्वारा परम्परागत साफा और अंगी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।