Posts

Showing posts with the label प्रदेश

Rajasthan Assembly:— हाउस में आदर्श शिष्टाचार का अभाव, चले धूड़ में लट्ठ

Image
Rajasthan Assembly:— हाउस में आदर्श शिष्टाचार का अभाव, चले धूड़ में लट्ठ छोटा अखबार। विधानसभा में कल मंगलवार को हाउस में आदर्श शिष्टाचार का अभाव देखने मिला। शून्यकाल में राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल के टोकाटाकी को लेकर डांटते हुए कहा, आप चुप रहें, मंत्री हो तो आपको बीच में बोलने का हक नहीं है। और तू तड़ाके पर आगये। ये परंपरा विधानसभा की नहीं रही है। हाउस में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की घोर लाचारी देखने मिली। या यूं कह सकते हैं कि उनको हाउस चलाने की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों का पूर्ण ज्ञान नहीं है। शायद उन्हे ट्युशन की आवश्यकता है। श्री देवनानी ने नियम 269 के तहत केवल  अपने पद की गरिमा बनाने के लिये व्यवस्था दी है, जो कि संपूर्ण हाउस के लिये न्याय संगत नहीं है।  हाउस में ऐसा लग रहा था जैसे सब हवा हवाई हो। जैसे धूड़ में लट्ठ चल रहे हो। बिलाड़ा विधायक कुछ कह रहे हैं और माननीय अध्यक्ष कुछ। ऐसे में कई सवाल खड़े होते है। क्या हाउस इसी तरह चलेगा या फिर सुधार होगा। यह देखने और सोचने वाली बात ह

RSMSSB released recruitment for 6 thousand posts, applications till 17th February

Image
RSMSSB released recruitment for 6 thousand posts, applications till 17th February CHHOTA AKHBAR.  RSMSSB:- This is a great opportunity for 10th pass candidates to get a government job. Rajasthan Staff Selection Board has released about 6 thousand vacancies for the post of Animal Attendant. Interested and eligible candidates can apply online by visiting the official website of the board, rsmssb.rajasthan.gov.in. Candidates can apply through the official website till 17 February 2024. According to the Animal Attendant Direct Recruitment 2023 notification released by the board, the online application process has started from January 19, while the recruitment exam will be conducted in April or June 2024. This recruitment drive will fill 5934 posts in the organization. These include 5281 posts in non-scheduled area area and 653 posts in scheduled area area. The candidate must have passed class 10th or its equivalent examination from a recognized board. Apart from this, one should have w

CHIEF MINISTER RECEIVED DEATH THREATS FROM JAIL

Image
CHIEF MINISTER RECEIVED DEATH THREATS FROM JAIL   CHHOTA AKHBAR. A phone call created panic in the police department on Wednesday morning. The security agencies became alert and alert. A call came from the jail and the caller threatened to kill Chief Minister Bhajan Lal. In this case, Commissioner Biju George Joseph says that a call was received from the jail at 8.30 in the morning. He told that at around 12 noon the police reached the jail where the prisoner was lodged in a fraud case. The prisoner told that the prisoner arrested in POCSO case had called him asking for his mobile. FIR has been registered against both the prisoners. Both will be arrested soon on production warrant. On receiving a call from the jail, late night on the orders of Jail DG Bhupendra Dak, the jail administration suspended Head Warden Ajay Singh Rathore and Warden Manish Kumar Yadav. The role of jail guards is being investigated.

0LD PENSION SCHEME WILL NOT BE IMPLEMENTED IN THE STATE

Image
0LD PENSION SCHEME WILL NOT BE IMPLEMENTED IN THE STATE   CHHOTA AKHBAR. While presenting the budget for the year 2022-23 in the state assembly, the government had announced to implement the Old Pension Scheme for all the employees appointed on or after January 1, 2024. But when Union Home Minister Amit Shah was asked a question on the above scheme, the Home Minister had said that a committee will be formed on this issue. Let us tell you that the then Chief Minister of Rajasthan, Ashok Gehlot, while presenting the budget of 2022-23, had announced to implement the Old Pension Scheme for all the employees appointed on or after January 1, 2024. However, this scheme could have been implemented in the state had the Bharatiya Janata Party ousted Congress from power by winning 115 out of 200 assembly seats in the 2023 assembly elections. After Congress was ousted from power, clouds of danger were looming over whether Ashok Gehlot's plan would be implemented or not. Congress had

RUCKUS OVER RESERVATION WILL START AGAIN IN THE STATE FROM TODAY

Image
RUCKUS OVER RESERVATION WILL START AGAIN IN THE STATE FROM TODAY   CHHOTA AKHBAR. Once again there will be a big uproar regarding reservation in the state. This time Gurjars will not fight against Jats on reservation. Bharatpur-Dholpur Jat community has announced a massive protest near the railway station of Jaicholi village of Uchain from January 17, demanding OBC reservation. Before the announcement of the Mahapadav, a delegation had met the Collector and SP, but the police has appealed to withdraw the movement. Bharatpur-Dholpur Jat Reservation Struggle Committee has announced to hold a Mahapadav. Bharatpur-Dholpur Jat Reservation Struggle Committee has said that first we will hold a Mahapadav in a peace-loving and Gandhian manner. But if the government does not agree, we will be forced to adopt another method. The administration has taken the announcement of Mahapadav seriously. Regarding this, on January 16, IG Rupinder Singh, Collector Lok Bandhu and Superintendent of Pol

GOVERNMENT SHOULD CALL A MEETING AND DISCUSS THE PROBLEMS -LPG DISTRIBUTORS ASSOCIATION

Image
GOVERNMENT SHOULD CALL A MEETING AND DISCUSS THE PROBLEMS  -LPG DISTRIBUTORS ASSOCIATION Many questions still awaiting answers on the proposed gas subsidy.   Oil companies put pressure on selling 'rubber tubes' and 'mandatory testing' while doing eKYC.   CHHOTA AKHBAR. Rajasthan LPG Distributors Association held a press conference and drew the attention of the Rajasthan government to the problems being faced in domestic gas distribution and various related programs and said that the government should call a meeting with the distributor representatives at the state level and discuss the problems. So that a situation like strike does not arise. We the distributors have been and will continue to play a good role in the government's efforts to provide relief to the consumers, but the responsible officers should also play their part in solving the problems of the distributors. Union officials told the media representatives that gas distributors are facing a lot o

HAS VASUNDHARA RAJE TAKEN RETIREMENT OR IS SHE ANGRY WITH BJP?

Image
HAS VASUNDHARA RAJE TAKEN RETIREMENT OR IS SHE ANGRY WITH BJP?   CHHOTA AKHBAR. After winning the Rajasthan Assembly elections, Bharatiya Janata Party has started preparing for the Lok Sabha elections. The meeting of party leaders has started. In this sequence, on Friday, a big meeting of BJP was held at Hotel Rajsthali in the capital Jaipur. In this meeting, Chief Minister Bhajan Lal Sharma, State Party President CP Joshi, Rajasthan in-charge Arun Singh, Chhattisgarh in-charge Om Mathur, Union Ministers Gajendra Singh Shekhawat, Arjun Ram Meghwal, Kailash Choudhary, Government Whip in Assembly Jogeshwar Garg, former State President Satish Poonia, former Leader of Opposition. Many other leaders including Rajendra Rathore were present. But former Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje did not attend this meeting. This is the third time since BJP's victory in Rajasthan and the swearing in of Chief Minister Bhajan Lal Sharma, that Vasundhara Raje did not attend the party meeti

DEVNANI AND WATER SUPPLY DEPARTMENT

Image
DEVNANI AND WATER SUPPLY DEPARTMENT   CHHOTA AKHBAR. On January 10, the news was published in all the leading newspapers of Ajmer that Assembly Speaker Vasudev Devnani reprimanded the officials of the water supply department for there being no improvement in the drinking water problem of Ajmer, saying that most of the areas of the city are still under 72. Water is being supplied with an interval of 96 hours. Whatever Devnani said was true because this is the reality. The daily Navjyoti newspaper of January 9 also published news about the faltering drinking water supply in the city. About a month ago, Mr. Devnani had warned these officials that if the drinking water problem of Ajmer was not improved in 15 days, strict action would be taken. This news was published in all the newspapers of the city but now again Devnani had to give a warning, then why? It means that the water supply department blew away that warning of Devnani. 15 days and one month have passed but the situation rema

CM BHAJANLAL SHARMA SPOK ELECTRICIY CRISIS IN THE STATE

Image
  CM BHAJANLAL SHARMA SPOK ELECTRICIY CRISIS IN THE STATE   CHHOTA AKHBAR. At present the state power companies have a loan of about Rs 90 thousand crores and a large part of the budget is going towards repaying this loan, whereas the state has immense natural resources in the field of renewable energy. Chief Minister Bhajan Lal Sharma directed to ensure smooth and affordable power supply to the general public and uninterrupted power supply to the farmers in view of the Rabi crop. Instructing the Energy Department to ensure effective operation of all power generating units and smooth power distribution, the Chief Minister said that negligence in the maintenance and operation of the units will not be tolerated.   Bhajanlal Sharma Chief Minister, Rajasthan

TREMENDOUS LOOTING OF BUILDERS UNDER THE PROTECTION 0F RERA, INCOME TEX THEFT WORTH CRORES RAMPANT BY BUILDERS

Image
TREMENDOUS LOOTING OF BUILDERS UNDER THE PROTECTION 0F RERA INCOME TEX THEFT WORTH CRORES RAMPANT BY BUILDERS   CHHOTA AKHBAR. To protect against looting by builders and land mafia, the Government of India implemented the Real Estate Regulatory Authority (RERA) Act in 2016 so that the interests of house and land owners can be protected under the supervision of RERA. It is a matter of regret that the RERA authority, which was responsible for stopping looting, has itself become a huge den of loot today. As a result, under the protection of RERA, builders are mercilessly squeezing people who are waiting for houses. Due to the negligence and indifference of RERA, the arbitrariness of the builders has increased and they are not only defrauding the home owners, besides saving thousands of crores of rupees of income tax every year, they are throwing dust in the eyes of the Income Tax Department. During the time of retired IAS and former Chief Secretary Nihal Chand Goyal, builders go

ALL COMPETITIVE EXAMINATIONS IN THE STATE SHOULD BE FREE

Image
ALL COMPETITIVE EXAMINATIONS IN THE STATE SHOULD BE FREE   CHHOTA AKHBAR. Be it the governments of the country or the states, all these governments distribute money to the common people to trust and make them happy. But the government's attention does not go towards the unemployed youth. If the government can arrange for free ration, food and subsidy, then why avoid fee relaxation? Journalist Mahesh Jhalani, who has the desire to understand the problem of unemployed youth, has given the suggestion to Chief Minister Bhajanlal Sharma through a letter. In the letter, the Chief Minister's attention was drawn that no corporation, board, commission and any department of the state government should take any kind of money from unemployed youth in the name of competition fee. That means all competitive exams should be free. Shri Jhalani said that from where will the youth who is already unemployed get money for the fees of competitive examination? How will the fees be arranged whe

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आपके साथ

Image
 मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले आपके साथ

पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Image
पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपना नाम  छोटाअखबार। विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 04 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता वोटर लिस्ट में घर बैठे अपना नाम VHA app के माध्यम से check कर सकता हैं ( एपिक नंबर भर कर )निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 ( First time voters ) अथवा फॉर्म 8 (Shifting ) के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 27 अक्टूबर

बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगें चिकित्साकर्मी

Image
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगें चिकित्साकर्मी छोटा अखबार। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि विगत कुछ दिनों में मौसमी बीमारियों के मामले बढ़े हैं, ऐसे में प्रदेशभर में जांच, उपचार एवं रोकथाम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का माकूल इंतजाम हो। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। उन्होंने मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत चिकित्साकर्मियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती सिंह गुरूवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने सभी संभागों के संयुक्त निदेशक तथा जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मौसमी बीमारियों के केस ज्यादा हैं, वहां स्थिति नियंत्रण मंे आने तक संबंधित संयुक्त निदेशक का मुख्यालय उसी जिले में रहेगा। संबंधित संयुक्त निदेशक इन जिलों में प्रभावी माॅनिटरिंग करने के साथ ही सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्ध

राज्य के प्रत्येक ज़िले में स्थापित की जा रही है लव कुश वाटिका

Image
 राज्य के प्रत्येक ज़िले में स्थापित की जा रही है लव कुश वाटिका  छोटा अखबार। वन विभाग द्वारा राज्य के प्रत्येक ज़िले में लव कुश वाटिका स्थापित की जा रही है, ताकि स्थानीय प्राकृतिक वातावरण संरक्षण के साथ आम जनता को जोड़ा जा सके, साथ ही नेचुरल टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे में राज्य में स्थापित लव कुश वाटिका न केवल आमजन के लिए अब प्रकृति से रुबरु होने का महत्वपूर्ण साधन बन कर उभर रही है बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार करने का भी एक जरिया बन चुकी है।  अलवर ज़िले के उप वन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि अलवर शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर रूंध- शाहपुरा वन खंड में चूहड़-सिद्ध घाटी  पर लव कुश वाटिका स्थापित की गयी है। उन्होंने बताया कि 75 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली यह वाटिका मूलतः पलाश का जंगल है जिसकी वजह से  मार्च माह में यह घाटी केसरिया रंग में तब्दील हो जाती है। चारों तरफ से पहाड़ी से घिरी प्रकृति की गोद में बसी लव कुश वाटिका आमजनता को प्रकृति से जुड़ने का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाती है। -छतरियां, गुरुकुल, वाकिंग ट्रेल्स, सांभर हिरण पथ, चीतल पथ के साथ गेबियन आकर्षण क

राजस्थान में 18 वर्षाें बाद 26 सितंबर को होगी नेफस्कोब की बैठक

Image
 राजस्थान में 18 वर्षाें बाद 26 सितंबर को होगी नेफस्कोब की बैठक  छोटा अखबार। रजिस्ट्रार सहकारिता मेघराज सिंह रतनू ने रविवार को बताया कि राजस्थान में 18 वर्षों बाद नेफस्कोब (नेशनल फैडरेशन ऑफ स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक्स) की बैठक 26 सितंबर, 2023 को आयोजित होगी। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के राज्य सहकारी बैंकों के अध्यक्ष/प्रशासक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित सहकारी क्षेत्र के वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जाएगा। श्री रतनू ने बताया कि नेफस्कोब का गठन 33 राज्यों के राज्य सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन साख संस्थाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श एवं समस्याओं के समाधान हेतु किया गया है। नेफस्कोब अल्पकालीन सहकारी साख संस्थाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों को नाबार्ड, आरबीआई, भारत सरकार आदि के समक्ष रखता है तथा समस्याओं के सकारात्मक समाधान एवं संस्थाओं की बेहतरी के लिए प्रयास करता है। रजिस्ट्रार ने बताया कि 26 सितंबर, 2023 को नेफस्कोब की संचालक मण्डल की बैठक में सहकारिता मंत्रालय द्वारा पैक्स के लिए मॉडल उपनियम, प्रत्येक पंचायत पर पैक्स की स्थापना, अनाज भंडारण योजना, कॉमन सर्विस से

प्रदेश के सभी बार एसोसिएशन में एक दिन होंगे चुनाव

Image
 प्रदेश के सभी बार एसोसिएशन में एक दिन होंगे चुनाव छोटा अखबार। प्रदेश के करीब 1 लाख वकीलों का प्रतिनिधित्व करने वाली बार एसोसिएशनों में अब एक साथ चुनाव होंगे। राजस्थान हाईकोर्ट ने इसका दिन तय कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अब प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन में दिसंबर के दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को वोटिंग होगी। इसके अगले दिन शनिवार को काउंटिंग होगी। बता दे की प्रदेश में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से करीब 250 बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड हैं। इसमें हाईकोर्ट से लेकर प्रदेश की सेशन कोर्ट, tribunals, आयोगों की बार सहित अन्य बार एसोसिएशन शामिल हैं। प्रदेश में करीब 1 लाख 4 हजार एडवोकेट बीसीआर से रजिस्टर्ड हैं।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

Image
 सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह   छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की रहनुमाई में अहिंसा के पथ पर आगे बढ़कर देश ने अपना मजबूत लोकतंत्र कायम रखा है। अब इसकी रक्षा करना हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश में सामाजिक, आर्थिक समानता को बढ़ावा देने और आमजन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार नीति निर्देशक तत्वों की पालना करते हुए कार्य कर रही है।   श्री गहलोत मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस-2023 के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।   श्री गहलोत ने युवाओं का आह्वान करते हुये कहा कि प्रदेश का हर नागरिक मतदान अवश्य कर प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि उन्होंने राष्ट्र और मानवता के जो सपने देखे हैं, उन्हें कृतसंकल्पित होकर पूरा करें। सरकार युवाओं की भ

प्रदेश में कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी

Image
 प्रदेश में कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी छोटा अखबार। राज्य सरकार कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर अनुकम्पात्मक नियुक्ति देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति दी है। कार्मिक विभाग के प्रस्ताव के अनुसार अनाथ हुए बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर पे मैट्रिक्स एल-9 में नियुक्ति दी जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार वह अनाथ बालक/बालिका नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे, जिनके जैविक अथवा दत्तक ग्रहण करने वाले माता-पिता की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च, 2023 अथवा इससे पूर्व हो चुकी हो।  साथ ही, ऐसे अनाथ बालक/बालिका जिसके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी हो तथा दूसरे की मृत्यु कोरोना के कारण 31 मार्च 2023 या उससे पूर्व हुई हो एवं अनाथ होने के समय जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो, को भी नियुक्ति दी जा सकेगी।  प्रस्ताव में अनाथ के माता-पिता की मृत्यु की अंतिम दिनांक मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना-2021 में प्रावधित 15 अक्टूबर, 2022 से विस्तारित करते हुए 31

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, नहीं देना होगा अब फ्यूल सरचार्ज

Image
प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, नहीं देना होगा अब फ्यूल सरचार्ज  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब घरेलू व कृषि बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा। फ्यूल सरचार्ज की 2500 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को बिडला ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शुभारंभ समारोह में यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट एवं किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी। अब इसका दायरा और बढ़ाते हुए समस्त घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए फ्यूल सरचार्ज समाप्त करने की घोषणा की गई है।