Posts

डेढ़ लाख बचाने के लिए पत्नी को मारा, बोरे में डालकर नहर में फेंकी लाश

Image
  डेढ़ लाख बचाने के लिए पत्नी को मारा, बोरे में डालकर नहर में फेंकी लाश छोटा अखबार। कोटा, 4 अगस्त। कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी। गुरुवार को नहर में लाश मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की, इसके बाद परतें खुली और आरोपी पति पर हत्या का शक गया। पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को रेलवे कॉलोनी इलाके में नहर में एक बोरे में महिला की लाश मिली थी। शुरुआत में महिला की पहचान नही हो सकी। आसपास पड़ताल की, एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। कुछ देर बाद महिला की पहचान उसके परिवार के लोगों ने शालू के रूप में की। शालू कोटा ग्रामीण के लुहावद की रहने वाली थी जिसकी शादी आठ साल पहले रेलवे कॉलोनी में रहने वाले बंटी से हुई थी। दोनों के बीच करीब तीन साल से विवाद चल रहा था। इसके बाद मामला पारिवारिक कोर्ट में गया जहां फैसले में कोर्ट ने शालू के पक्ष में फैसला देते हुए तीन हजार रुपए प्रति माह बतौर एलिमनी (गुजारा भत्ता) देने के आदेश दिए थे। शालू ससुराल में ही बच्चों के साथ रह रही थी। पति और ससुरा

प्रदेश में 3,758 कांस्टेबलों की होगी भर्ती, सरकार ने की विज्ञप्ति जारी

Image
 प्रदेश में 3,758 कांस्टेबलों की होगी भर्ती, सरकार ने की विज्ञप्ति जारी   छोटा अखबार। पुलिस महकमें से बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खबर है। महकमें ने 3,758 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी है। इसके लिये 7 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विभाग की साईड का अवलोकन किया जा सकता है।

बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे कमिश्नरेट, संभाला जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार

Image
 बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे कमिश्नरेट, संभाला जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार छोटा अखबार। बीजू जॉर्ज जोसफ ने कमिश्नरेट पहुंच कर जयपुर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला। एडीजी आनंद श्रीवास्तव ने जोसफ को चार्ज सौंपा, पुलिस मुख्यालय से रिलीव होने के बाद कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे जोसफ, कमिश्नरेट के तमाम अधिकारीयो ने बीजू का स्वागत किया और जोसफ को जवानों ने सलामी दी। वहीं जयपुर में महिला आबकारी निरीक्षक 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुई। परिवादी ठेकेदार से मांगी थी 10 लाख रुपए की रिश्वत। ठेकेदार को कई दिनों से किया जा रहा था परेशान। 

प्रदेश में खेल प्रशिक्षक के 100 नवीन पदों का होगा सृजन

Image
 प्रदेश में खेल प्रशिक्षक के 100 नवीन पदों का होगा सृजन छोटा अखबार। जयपुर, 02 अगस्त। राज्य सरकार प्रदेश में खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाए प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बच्चों एवं युवाओं को उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर खेल प्रशिक्षक ग्रेड-तृतीय के 100 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।   प्रस्तावित पद मेजर ध्यानचंद योजना के तहत सभी ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे स्टेडियम के लिए सृजित किए जाएंगे। श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होगा तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक और राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक – 2023 ध्वनिमत से पारित

Image
  राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक और राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक – 2023 ध्वनिमत से पारित छोटा अखबार। विधान सभा ने बुधवार को राजस्थान विद्युत (शुल्क) विधेयक और राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग विधेयक - 2023 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। प्रारम्भ में प्रभारी मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री  शांति कुमार धारीवाल ने विधेयक को सदन में विचारार्थ प्रस्तुत किया, जिस पर चर्चा के बाद सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया।इससे पहले सदन ने विधेयक को जनमत जानने हेतु परिचालित करने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया।

शीघ्र भरे जाऐंगे आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पद

Image
  प्रदेश में  शीघ्र भरे जाऐंगे आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पद  छोटा अखबार। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा और वर्तमान में पदों को भरने के लिए नियमानुसार प्रक्रिया जारी है। श्रीमती भूपेश ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 15 करोड़ की राशि दी गयी है, इसमें राज्यांश शामिल कर वरियता के आधार पर भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य पंचायती राज निकाय अथवा स्थानीय निकाय अथवा राजस्व  विभाग से नि:शुल्क  भूमि आवंटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधन की उपलब्धता के अनुसार वरियता के आधार पर करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद नि:शुल्क भवनों, सामुदायिक भवनों एवं अंत में राजकीय विद्यालयों में चलने वाले केन्द

लम्बित छात्रवृत्तियों का भुगतान केन्द्र सरकार के हिस्से की राशि मिलने पर

Image
  लम्बित छात्रवृत्तियों का भुगतान केन्द्र सरकार के हिस्से की राशि मिलने पर  छोटा अखबार। जयपुर, 3 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार के हिस्से की राशि प्राप्त नहीं होने के कारण अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्तियों के भुगतान नहीं किये जा सके हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार से राशि प्राप्त होते ही भुगतान कर दिये जाएंगे।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति में केन्द्र तथा राज्य की हिस्सेदारी का अनुपात 75:25 का होता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गत 3 वर्षों से इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति के लिए भी केन्द्र सरकार द्वारा बच्चों की संख्या के आधार पर राशि नहीं दी जा रही है।  इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने विधायक श्री गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में विधान सभा क्षेत्र डूंगरपुर में सरकार की पा