Posts

आरयूएचएस के तहत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित

Image
आरयूएचएस के तहत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।  श्री गहलोत की इस स्वीकृति से शैक्षणिक पदों में प्रिंसिपल कम प्रोफेसर, वाइस प्रिंसिपल कम प्रोफेसर का एक-एक पद, प्रोफेसर के 2, एसोसिएट प्रोफेसर के 5, असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 और नर्सिंग ट्यूटर के 28 पद सृजित होंगे। वहीं, सहायक अनुभागाधिकारी, हॉस्टल वार्डन, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक के 2-2, निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 व लाइब्रेरियन के 1-1 तथा सहायक कर्मचारी के 3 पदों का सृजन किया जाएगा। 

प्री-प्राइमरी क्लासेज‘ के लिए शीघ्र मिलेंगे एनटीटी टीचर्स

Image
  प्री-प्राइमरी क्लासेज‘ के लिए शीघ्र मिलेंगे एनटीटी टीचर्स स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव ने वीसी से की प्रगति की समीक्षा- प्रदेशभर के 12 हजार से अधिक शिक्षा अधिकारियों से किया सीधा संवाद, एमजीजीएस में ‘प्री-प्राइमरी क्लासेज‘ के लिए शीघ्र मिलेंगे एनटीटी टीचर्स, 27-28 जुलाई को काउंसलिंग से 4,880 शिक्षकों को होंगे स्कूल आवंटित छोटा अखबार। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल (एमजीजीएस) में संचालित एक हजार से अधिक बाल वाटिकाओं (प्री-प्राईमरी क्लासेज) में एनटीटी टीचर्स की शीघ्र नियुक्ति की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा रहा है। एनटीटी टीचर्स को तत्परता से जिला आवंटन कर उन्हें बाल वाटिकाओं में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को पढ़ाने का दायित्व सौंपा जाएगा। शासन सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को जयपुर में शिक्षा संकुल से प्रदेशभर के 12 हजार से अधिक शिक्षा अधिकारियों की वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। श्री जैन ने बैठक में पीईईओ (पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी) से लेकर

सरकार डिफाल्टर किसानों को भी देगी फसली ऋण

Image
 सरकार डिफाल्टर किसानों को भी देगी फसली ऋण छोटा अखबार। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि यह सही है कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के डिफाल्टर कृषकों द्वारा अवधिपार राशि जमा कराने पर उन्हें भी फसली ऋण दिया जा रहा है। श्री आंजना प्रश्नकाल में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधानसभा क्षेत्र चाकसू में वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पांच हजार रुपये से कम राशि वाले 12 डिफॉल्टर किसान जिनके द्वारा बकाया ऋण राशि जमा नहीं कराने पर ऋण माफी योजनाओं में सम्पूर्ण ऋण माफ होने पर पुनः फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि कसी भी डिफॉल्टर किसान की अवधिपार राशि का समायोजन नहीं किया गया है।

विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का का बयान -मुझे सदन में पीटा गया

Image
  विधानसभा के बाहर पूर्वमंत्री का बयान -मुझे सदन में पीटा गया छोटा अखबार। गुढ़ा ने सदन में स्पीकर जोशी को दिखाई लाल डायरी, बीच में आये धारीवाल, सदन में हुई धक्कामुक्की, हालात बने हाथापाई के, बीच बचाव, के बाद गुढ़ा को मार्शल के जरिए निकाला बाहर। गुढ़ा ने कहा मेरी डायरी सरकार के मंत्रियों ने छिनी, डायरी में विधायकों को खरीदने के रेट लिखे हैं। मुझे सदन में पीटा गया। कहा-हमने आपकी सरकार को बचाया है, कांग्रेस के नेताओं को फिल्मों की डायरी छीन ली गई, डायरी को गुंडागर्दी के जरिए छीनी गई, जेल में डालने के लिए मेरे ऊपर झूठे मुकदमे लगाए गए, डायरी को मैं टेबल पर रखना चाहता और जांच कराना चाहता था, मैं कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। मामले में विधायक रफीक ने कहा "पहली बार पिता तुल्य धारीवाल पर गुढ़ा हमलावर हुए, मैं और साथी विधायक बीच बचाव नहीं करते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी, सबसे पहले धारीवाल पर हमला करने के लिए आगे आए थे, उन्होंने धक्का-मुक्की की, इतने हम सभी कांग्रेस विधायक बीच बचाव में आ गए, बहुत बड़ी शर्मनाक घटना घटित हुई है।"

प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट

Image
प्रदेश में महिलाओं को अब सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोड़वेज बसों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। लगभग 2000 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को दिया जा चुका है। श्री गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ-साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में

जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार आवंटियों ने डा जोगाराम से मांगा जवाब

Image
जेडीए के लिपिक की गलती, भुगत रहे 571 पत्रकार  आवंटियों ने डा जोगाराम से मांगा जवाब छोटा अखबार। जेडीए के लिपिक की गलती की सजा भुगत रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 571 आवंटियों ने बुधवार को जेडीसी डा जोगाराम से मुलाकात की और गलती का शीघ्र सुधार कर आवंटित प्लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग की। आवंटियों ने जोगाराम को लिपिक की गलती के प्रमाण भी दिए। चलो नायला संगठन के आह्वान पर बुधवार दोपहर 3 बजे दर्जनों आवंटी अचानक जेडीए में जेडीसी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। एक साथ दर्जनों मुलाकात की पर्चियां पहुंचने से सभी सकते में आ गए। जेडीसी डा जोगाराम ने सभी को अपने कक्ष में बुलाकर उनकी पीड़ा सुनी। उन्होंने आश्चर्य भी जताया कि अभी तक पत्रकारों के प्लॉटों का काम कैसे नहीं हुआ। आवंटियों ने उन्हें जेडीए की ही तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपकर कहा कि जब जेडीए ही मान चुका है कि ब्रोशर के प्रकाशन में लिपिकीय त्रुटि हुई है और राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर अधिस्वीकरण का बिंदु जोड़ा गया है तो इस त्रुटि को सुधारा क्यों नहीं जा रहा। लिपिक की गलती का खामियाजा 571 पत्रकारों को भुगतना पड़ रहा है।  आवंट

प्रदेश के सभी मंदिरों में गुरुवार को फहराया जाएगा पीला ध्वज

Image
प्रदेश के सभी मंदिरों में गुरुवार को फहराया जाएगा पीला ध्वज  छोटा अखबार।  प्रदेश में देवस्थान विभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी मंदिरों में गुरुवार को गुरु-पुष्य संयोग के अवसर पर पीला ध्वज फहराया जाएगा। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने बुधवार को श्रीराम मंदिर परिसर स्थित देवस्थान विभाग के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गुरु- पुष्य दुर्लभ संयोग है और इस अवसर पर 'ऊँ' लिखा पीले रंग का ध्वज प्रदेश के सभी देवस्थान मंदिरों में लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रातः 7 बजे जयपुर शहर के बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना स्वरूप देवस्थान विभाग द्वारा यह नई शुरुआत की जा रही है। श्रीमती रावत ने कहा कि अपनी संस्कृति को सहेजने का यह हमारा एक प्रयास है। इस नई पहल से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ध्येय वाक्य 'सेवा परमो धर्म' के माध्यम से प्रदेश में खुशहाली का परचम लहरा