Posts

नेपाल में विमान हादसा, यात्रियों में पांच भारतीय शामिल

Image
नेपाल में विमान हादसा, यात्रियों में पांच भारतीय शामिल छोटा अखबार। नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार को हुए एक विमान हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित कुल 72 लोग सवार बताये गये है। इन यात्रियों में पांच भारतीय नागरिक भी शामिल है। नेपाल सूत्रों के अनुसार नेपाल की यती एअरलाइंस का विमान एटीआर-72, जिस पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन एक जनवरी 2023 को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड ने किया था। जानकारी के अनुसार पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन की मदद से बनाया गया था। इस एयरपोर्ट पिछले साल ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को सौंपा था।

बजट को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक 16 जनवरी को, साथ में शुरू होगा दो दो दिवसीय चिंतन शिविर

Image
बजट को लेकर मंत्रीमंडल की बैठक 16 जनवरी को, साथ में शुरू होगा दो दो दिवसीय चिंतन शिविर  छोटा अखबार । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में जयपुर के हरिशचंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में 16 जनवरी से चिंतन शिविर का आयोजन होगा। श्री गहलोत के समक्ष सभी विभागों के मंत्री अपने विभागों के चार साल के कार्यों, बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र, अभियानों, नवाचारों की क्रियान्विति सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सत्रों में वर्तमान कार्यों में सुधार के साथ-साथ आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों के बारे में विचार-विमर्श होगा। पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे मंत्रिमंडल बैठक होगी। इसके बाद मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा शिविर की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देगी। 

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर

राजस्थान में आज से नहीं होंगे ट्रांसफर प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश पर आगामी समय तक रोक; विधानसभा सत्र बाद हट सकता है बैन। छोटा अखबार । राजस्थान में आज यानी 15 जनवरी से आगामी विधानसभा सत्र चलने तक सरकारी कर्मचारियाें-अधिकारियों के ट्रांसफर पर बैन रहेगा। जानकारों के मुताबिक 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को देखते हुए पिछले दिनों प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से ट्रांसफर पर बैन के आदेश जारी किए थे। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा सत्र के बाद इस बैन को हटाया जा सकता है। प्रशासनिक सुधार विभाग के ये आदेश राज्य सेवा के कर्मचारियों और अधिकारियों पर मान्य होंगे। टीचर्स के तबादलों के लिए अलग से शिक्षा विभाग अधिकृत है। विभाग की उपशासन सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जो व्यक्ति पूर्व में एपीओ चल रहे है या किसी दूसरे कारण से उनको इच्छित पद पर दोबारा लगाया जाता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के एचओडी जिम्मेदार होंगे। विभाग ने मार्च 2022 के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि बिना राज्य सरकार के संज्ञान में लाए हुए ऐसे अधिकारी-कर्मचारी को पोस्टिंग नहीं दे। निकाय, यूआईटी, विक

जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें

Image
  जयपुर में 21 से 25 अगस्त 2023 तक होगी जी-20 की सभी बैठकें  केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का रहेगा पूरा सहयोग। छोटा अखबार।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की।          मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। श्री गहलोत ने अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए। 21 से 25 अगस्त 2023 तक  जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में अर्जेंटीना, आॅस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशि

पत्नी ने अपने 65 वर्षीय पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज

Image
 पत्नी ने अपने 65 वर्षीय पति के खिलाफ करवाया मामला दर्ज छोटा अखबार। नौकर की पत्नी के साथ संबंध बनाने का लगाया आरोप, पत्नी के टोकने पर पति,नौकर और नौकर की पत्नी ने की पीड़िता से की मारपीट। मकान की छत से गिराने का किया प्रयास। पत्नि ने जान से मारने का लगाया आरोप। आर्दशनगर थाने में हुआ मामला दर्ज। पुलिस कर रही मामले की जांच।

शिक्षा विभाग में प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जारी

Image
  शिक्षा विभाग में प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जारी छोटा अखबार। 42 अधिकारियों का प्रमोशन के साथ हुआ तबादला, संयुक्त निदेशक,उप निदेशक स्तर के अफसरों के तबादले, शिक्षा विभाग ग्रुप-2 ने जारी किए आदेश। https://educationsector.rajasthan.gov.in  

प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति

Image
 प्रदेश में इकबाल कायम करने के लिये मुख्यमंत्री ने दी 201 करोड़ रूपए की स्वीकृति  201 करोड रूपए से 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों औा 16 पुलिस चैकियों का होगा निर्माण। वहीं एमबीसी, छठी बटालियन आरएसी, सिरोही पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन सहित 9 पुलिस अधीक्षक और वृत्त कार्यालयों के भवनों का भी होगा निर्माण।    छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में पुलिस अधीक्षक, वृत्त कार्यालयों, नवीन पुलिस थानों और चैकियों के निर्माण के लिए 176.11 करोड़ रूपए वहीं पुलिस लाइन सिरोही, छठी बटालियन आरएसी धौलपुर व मेवाड़ भील कोर खैरवाड़ा के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए 25.37 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। फाईल फोटो प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में 26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों के निर्माण के लिए 99.72 करोड़ रूपए, 16 पुलिस चैकियों के निर्माण के लिए 13.15 करोड़ रूपए, 16 पुलिस थानों के जीर्णोद्धार और पुनर्निमाण के लिए 55.02 करोड़ रूपए तथा 9 नवसृजित पुलिस अधीक्षक व वृत्त कार्यालयों के लिए 8.20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी। आमज