Posts

गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।

Image
  गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।  छोटा अखबार । देश में यूक्रेन संकट के बीच आज से गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है। देश में आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की नई दर जारी हो गई हैं। ऐसे में अब आशंका जताइे जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है। कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंटों के उत्पादों में भी दाम बढ़ सकते हैं। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 1907 रुपये के जगह अब 2012 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में अब 1987 रुपये का सिलेंडर 2095 और मुंबई में 1857 का सिलेंडर 1963 रुपये में मिलेगा।  आपको बतादें कि देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में छह अक्तूबर 2021 से अब तक कोइ्र बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल बढ़ोतरी हुई है। 

सेना भर्ती रैलियां नहीं होने से टूट रहा युवाओं का सपना —मुख्यमंत्री

Image
 सेना भर्ती रैलियां नहीं होने से टूट रहा युवाओं का सपना —मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में सेना भर्ती रैलियों के शीघ्र आयोजन के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। गहलोत ने पत्र में कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण सेना में भर्ती के लिए विगत करीब 2 वर्ष से रैलियों का नियमित आयोजन नहीं किया जा सका है। इसके चलते हजारों नवयुवक भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं और सशस्त्र सेनाओं में भर्ती का उनका सपना टूट रहा है। मुख्यमंत्री ने भर्ती रैलियों में इन अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट देने का भी केन्द्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया है।  श्री गहलोत ने पत्र में कहा कि राज्य में वर्तमान में कोविड महामारी के कारण भर्ती रैलियां नहीं हो रही हैं। वर्ष 2021 में उदयपुर, जयपुर और अजमेर में तीन भर्ती रैलियां जरूर हुई थीं, लेकिन उनकी लिखित परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की जा सकी हैं। श्री गहलोत ने प्राप्त आंकड़ों का पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सेना में भर्ती के लिए वर्ष 2015-16 में 127, वर्ष 2

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन अब 15 मार्च तक।

Image
  उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन अब 15 मार्च तक।   छोटा अखबार। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च, 2022 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा़ वर्ग, आर्थिक पिछडा़ वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु, अद्र्ध घुमन्तु और मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृृत्ति योजनाओं में आवेदन के लिए राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर और मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ््यक्रमों में प्रवेशित अथवा अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी (कक्षा 11 एवं 12 वीं के अतिरिक्त) योग्य होंगे। विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship  अथवा एसएस ओपोर्टल SCHOLARSHIP SJE App पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृृत जान

प्रदेश में पहली बार सरकार करेगी, श्रीमद भागवत कथा।

Image
  प्रदेश में पहली बार सरकार करेगी, श्रीमद भागवत कथा।   छोटा अखबार।  प्रदेश में पहली बार सरकार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने जा रही है। सरकार के अनुसार देवस्थान विभाग और तीन निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होने वाली भागवत कथा की शुरुवात कल महाशिवरात्रि से होगी, वहीं कथा का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च तक जारी रहेगा। सरकारी जानकारी के अनुसार 1 मार्च से शुरू होने वाली भागवत कथा का आगाज कलश यात्रा के साथ होगा।  कलश यात्रा में उद्योग एवं देवस्थान वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत सहित शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। प्रदेश में सर​कारी विभाग की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। कथा का आयोजन जयपुर में बलदेवजी मंदिर परशुराम द्वारा में होगा। कथा का वाचन व्यासपीठ से स्वामी अकिंचन द्वारा किया जायेगा।  

हाउसिंग बोर्ड में आयुक्त लगा रहा राजस्व को पलीता

Image
 

किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया

Image
किन्नर के साथ ज्यादती,अपहरण के बाद सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाया सीकर के श्रीमाधोपुर से एक किन्नर का नागौर जिले के कुचामन सिटी में अगवा कर ले जाकर मारपीट करने और सिर मुंडवा कर निर्वस्त्र घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि काजू भाई सहित अन्य किन्नरों ने उसके साथ कई युवकों द्वारा अप्राकृतिक कृत्य के लिये दबाव बनाकर जबरन देह शोषण करवाया। आरोप है कि ढाई माह पूर्व आरोपियों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका श्रीमाधोपुर से अपहरण करवाया। कार में हाथ पैर बांधकर पटक दिया और मुँह में कपड़ा ठूंस मारपीट की। साथ ही 25000 रुपये की नकदी और सोने की चेन छीन ली वहीं मारने की भी धमकी दी। इसके बाद कपड़े फाड़ दिए और गंजा करने के बाद निर्वस्त्र घुमाया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए खाटू श्याम जी के एक होटल में ले गए जहां उसे नग्न कर फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। आरोपियों के चंगुल से छूटकर वह रींगस थाने पहुंची और पुलिस को पीड़ा बताई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर

सत्ता की मलाई चाटने के बाद भी जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी का इतना गुस्सा।

Image
  सत्ता की मलाई चाटने के बाद भी जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी का इतना गुस्सा।  पीएम मोदी और सचिन पायलट को कोसने की काबिलियत नहीं होती तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तीन तीन यूनिवर्सिटीज का वाइस चांसलर नहीं बनाते।   ईमानदार तो रिटायर आईएएस जीएस संधु भी हैं जो अब मात्र एक रुपए के मासिक वेतन में गहलोत सरकार के सलाहकार हैं। S.P.MITTAL ========== इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिन्दी दैनिक जनसत्ता अखबार के पूर्व संपादक ओम थानवी इस बात से बेहद गुस्से में हैं कि राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने उनके सरकारी बंगले पर होने वाले 20 लाख रुपए की राशि पर ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जवाब में थानवी का कहना है कि मैं जयपुर में अपने बेटे के अपार्टमेंट में रह रहा हंू। 20 लाख रुपए में से एक धेला भी खर्च नहीं किया गया है। जब नए सरकारी बंगले में जाऊंगा तो आपको (राजेन्द्र राठौड़) को बता दूंगा। आपके फोन नम्बर मेरे पास हैं। थानवी ने अपने गुस्से में यह माना कि उन्हें सुसज्जित बंगला उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। थानवी का यह गुस्सा समझ से परे हैं क्योंकि थानवी उन भाग्यशाल