Posts

हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव

Image
हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव छोटा अखबार। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में ​ही पारित कर दिया गया था।  जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को ख़त्म करना अखंड भारत के मक़सद को हासिल करने का पहला क़दम था और दूसरा क़दम होगा पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को वापस लेना और हमारा अगला मक़सद यही है। माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब वो भारत से पूरी तरह जुड़ गया है। अब हमारा अगला लक्ष्य उस ज़मीन को वापस लेना है जो पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है। बतादें की इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक चुनावी रैली में कहा था कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ़ 'पीओके' पर होगी।

बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र

Image
बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र छोटा अखबार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा स्तर के चुनावों में हमेशा मदद नई कर सकते। मुखपत्र के अनुसार दिल्ली में स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं पर खरा उतरने के लिए बीजेपी को नए सिरे से तैयारी करनी होगी। ऑर्गनाइज़र के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने लिखा है कि दिल्ली में शाहीन बाग़ बीजेपी के लिए असफल रहा। केतकर ने अपने संपादकीय में बीजेपी को सलाह दी है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे। दिल्ली में प्रतिकूल जनादेश के कारण  विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज आठ सीतों पर जीत हासिल कर संतोष करना पड़ा था जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।

निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री

Image
निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बुजुर्ग से लेकर प्रदेश का बच्चा-बच्चा स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो। ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान के पीछे हमारी सरकार की यह मंशा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।  गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में निरोगी राजस्थान अभियान तथा नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रिवेंटिव हैल्थ का इतना बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है, जो प्रदेशभर के लोगों को फिट रहने और उचित उपचार के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही एक निरोगी हैल्पलाइन शुरू की जाए, जिस पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श आसानी से मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों के जरिए किया जाने वाला यह सर्वे प्रदेशवासियों को निरोगी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों, एनजीओ, विधायक कोष आदि के

राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक

Image
राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक छोटा अखबार। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ 15 सदस्यीय ट्रस्ट दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में स्थित ट्रस्ट के संस्थापक के. परासरण के घर से चल रहे दफ्तर ने बुधवार को पहली बैठक राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अध्यक्ष में हुई। वहीं वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया। खबार सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या में 66.7 एकड़ जमीन पर मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित समिति का नेतृत्व करेंगे।  बतादें कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था। दास और राय सीबीआई द्वारा नामित उन लोगों में शामिल हैं, जो 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से संबंधित आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आरोपी थे। वे जमानत पर बाहर हैं और लखनऊ की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है। मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बना

भाजपा का नया राग शुरू

Image
भाजपा का नया राग शुरू छोटा अखबार। अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम के 34वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम जब 2024 में आपसे वोट मांगने आएंगे तब पूर्वोत्तर उग्रवाद की समस्या से आज़ाद हो चुका होगा। मोदी सरकार उग्रवाद और सीमा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी सरकार अनुच्छेद 371 को नहीं हटा सकती और न ही ऐसी हमारी कोई मंशा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत ही पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेषाधिकार मिले हुए हैं।  उन्होंने कहा कि जब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा था तब पूर्वोत्तर में अफ़वाहें उड़ी थीं कि अनुच्छेद 371 को भी हटा दिया जाएगा लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कभी नहीं होगा। समाचार सूत्रों के अनुसार चीन ने भारतीय गृहमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन ने तीखी आपत्ति जताई है। भारत ने इस आपत्ति को खांमोखां बताते हुए इसे सिरे ख़ारिज कर दिया और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। जिसे अलग नही किया जा सकता।

सात संकल्पों की थीम पर प्रस्तुत बजट के कुछ अंश

Image
सात संकल्पों की थीम पर प्रस्तुत बजट के कुछ अंश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020-21 लिये विधान सभा में बजट प्रस्तुत किया । बजट में ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और उपभोक्ता भण्डारों में 22 करोड़ रूपये से गोदाम बनाने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये इस वर्ष 130 गोदाम बनाने से भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किराये पर खेती संबंधी यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए क्रय विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 100 कस्टम हायरिंग सिस्टम केन्द्रों की स्थापना के लिए 8 करोड़ रूपये खर्च करने का निर्णय से किसान को खेती कार्य के लिए कम दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। बजट के अनुसार राज्य में आगामी चार वर्षों में 2 हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन होगा। जिससे लाखों किसान सहकारिता से जुडेंगे एवं योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एक वर्ष में 500 पैक्स/लैम्पस को सौर ऊर्जा से जोड़ने की घोषणा से पैक्स/लैम्पस सशक्त होगी और अपने जरूरत की बिजली उनको मिल पाएगी।विधानसभा में प्रस्तुत बजट में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गय

देश को रामराज्य की ज़रूरत है — योगी आदित्यनाथ

Image
देश को रामराज्य की ज़रूरत है — योगी आदित्यनाथ छोटा अखबार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को उनसे सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। समाचार सूत्रों के अनुसार योगी ने कहा कि उनके राज्य में नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक भी शख़्स की मौत नहीं हुई। उन्होने प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की कार्रवाई की तारीफ़ की और कहा कि अगर कोई मरने के लिए आ रहा है तो वो ज़िंदा कैसे हो जाएगा? देश को रामराज्य की ज़रूरत है, समाजवाद की नहीं और रामराज्य का मतलब किसी धार्मिक शासन व्यवस्था से नहीं है। योगी ने जोर देते हुए कहा कि इस देश में रामराज्य ही चाहिए, समाजवाद नहीं क्योंकि जो अस्वाभविक, अप्राकृतिक और अमानवीय है, समाजवाद का वो चेहरा देश के सामने आ चुका है। जो सार्वभौमिक, सार्वदेशिक, सर्वकालिक और काल परिस्थितियों से परे शाश्वत है, वही रामराज्य है।