Posts

हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी

Image
हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है — ओवैसी छोटा अखबार। धरती पर कोई भी ताक़त हमारी भारतीयता और हमारी धार्मिक पहचान नहीं छीन सकती क्योंकि भारतीय संविधान ने हमें इसकी गारंटी दी है। तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आप हिंदुस्तान की फ़िक्र करना छोड़ दें। हमारे लिए अल्लाह ही काफ़ी हैं।मिस्टर इमरान ख़ान आप अपने देश की चिंता करें, हमारी नहीं। असदउद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से कहा है कि वो भारतीय मुसलमानों की चिंता न करें और अपने देश को संभालें। ओवैसी ने कहा कि हमें भारतीय मुसलमान होने पर गर्व है और आगे भी रहेगा। हमने जिन्ना के ग़लत सिद्धांत को इसीलिए ख़ारिज किया था।ओवैसी ने पाक पीएम इमरान ख़ान के बांग्लादेश के वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताए जाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा है कि उन्हें भारत के मुसलमानों की चिंता करने की बजाय पाकिस्तान में सिखों और गुरुद्वारे पर हो रहे हमलों को रोकना चाहिए।  

एसबीआई ने दिए 40 हीटर

Image
एसबीआई ने दिए 40 हीटर छोटा अखबार। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में भीषण सर्दी से राहत पाने के उद्देश्य से बच्चों के लिए 40 पीटीसी वार्म हीटर अस्पताल को बैंक की सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधियों के अंतर्गत दिए गए है। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक रविंद्र पांडे ने बताया कोटा में हुई दुखद घटना के बाद भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल ने भीषण सर्दी में नवजात शिशुओं को बचाने के लिए यह हीटर प्रदान किए गए हैं। हीटर प्रदान करने से पूर्व तकनीकी विशेषज्ञों से राय भी ली गई। यह हीटर ऑक्सीजन की मात्रा को स्थिर रखता है। अस्पताल में बच्चों एवं माताओं को सर्दी से बचाने के लिए पीटीएस रूम हीटर अत्यंत आवश्यक है। बैंक के इस कार्य की राज्य प्रशासन द्वारा  भी काफी सराहना की गई है।

कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020

Image
कुसुम में पंजीकरण की अंतिम अवधि 15 जनवरी 2020 छोटा अखबार। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (कुसुम योजना कंपोनेट-ए) में किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि पर विद्युत वितरण निगमों के 33/11 के.वी. के सब स्टेशनो के लगभग 5 कि.मी के अंदर 500 किलोवाट से 2 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना अथवा भूमि लीज पर देने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 से बढ़ाकर अब 15 जनवरी, 2020 कर दी गई है। इस योजना के तहत अब तक कुल लगभग 6000 आवेदकों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है, जिनमें से 2200 आवेदकों ने सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु तथा 3800 आवेदकों ने अपनी भूमि लीज पर दिये जाने हेतु पंजीकरण करवाया गया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता ने अवगत करवाया है कि इस योजना में किसान, किसानों का समूह, सहकारी समितियां, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, जल उपभोक्ता एसोसिएशन विकासकर्ता किसान की भूमि लीज पर लेकर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कर सकते है। एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु लगभग 2 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। सौर ऊर्जा उ

रोगियों के इलाज में कोताही बर्दास्त नहीं -चिकित्सा मंत्री

Image
रोगियों के इलाज में कोताही बर्दास्त नहीं -चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और परिवहन मंत्री कोटा जिला प्रभारी प्रतापसिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को कोटा के जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन की बैठक लेकर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।  चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में उपचार में कमी अथवा उपकरणों के अभाव में शिशुओं की मौत नहीं हो इसके लिए आवश्यक सभी प्रबन्ध समय पर पूरे किये जावें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के लिए बजट की कमी नहीं है। उसका सदुपयोग कर समय पर उपकरणों की मरम्मत एवं सुविधाओं को दुरूस्त रखा जावे ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने अस्पताल के नीकू वार्ड में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आवश्यक निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जेके लोन अस्पताल में हाडौती के साथ मध्यप्रदेश से भी प्रसूताएं एवं शिशु आते हैं ऎसे में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाकर इस प्रकार की व्यवस्था करें कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ शिशुओं को समय पर नियमित इला

पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी के बढ़ सकते है दाम

Image
  छोटा अखबार । ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार अमरीका की सैनिक कार्रवाई से जो तनाव पैदा हुआ है। उससे भारत के लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है क्योंकि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी की क़ीमतें बढ़ना तय है। भारत को तेल की आपूर्ति तो होगी, लेकिन क़ीमतें बढ़ेंगी। भारत अमरीका और रूस से भी तेल मंगाता है। लेकिन भारत सबसे ज़्यादा तेल मध्य पूर्व के देशों से मंगाता है और इनमें इराक़ का नंबर सबसे पहला है। इसके अलावा सऊदी अरब, ओमान और क़ुवैत भी है। भारत को इसकी चिंता नहीं है कि तेल की सप्लाई में कोई रुकावट आएगी। भारत की चिंता तेल की क़ीमतों को लेकर है। अभी तेल की क़ीमत प्रति बैरल तीन डॉलर बढ़ गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए प्रति बैरल तीन डॉलर की क़ीमत बढ़ जाना बहुत बड़ी बात होती है। भारत में जो आम उपभोक्ता है, जो पेट्रोल-डीज़ल ख़रीदता है या एलपीजी ख़रीदता है या कंपनियाँ जो इन पर निर्भर हैं, उनके लिए ये अच्छी ख़बर नहीं है। सरकार के लिए भी ये चिंता की बात है। क्योंकि तेल की क़ीमतें ऐसी समय में बढ़ रही हैं। जब सरकार के सामने वित्तीय घाटे की चुनौती बनी हुई है। रुपए पर भी दबाव बढ़ेगा। रुपए क

ग़रीब व्यक्ति तक पहुंच कर ही हम एक अमीर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं — कौशिक बसु

Image
ग़रीब व्यक्ति तक पहुंच कर ही हम एक अमीर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं — कौशिक बसु        छोटा अखबार। इंटरनेशनल इकॉनमिक एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष, विश्व बैंक के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट और मुख्य आर्थिक सलाहकार पद पर काम कर चुके 67 वर्षीय कौशिक बसु का कहना है कि  ग़रीब व्यक्ति तक पहुंच कर ही हम एक अमीर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इस नैतिक प्रतिबद्धता से जुड़ेंगे। पिछले कुछ सालों में अर्थव्यवस्था के विरोधाभासी और संदेहास्पद आंकड़ों को लेकर कौशिक बसु ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिये। अगर भारत के आंकड़ों की विश्वसनीयता गिरती है तो यह बेहद दुखद होगा। मैं चार सालों तक वर्ल्ड बैंक में था। जहां दुनिया भर से आंकड़े आते थे। न केवल उभरती हुई अर्थव्यवस्था बल्कि विकसित अर्थव्यवस्था के बीच भारतीय आंकड़े हमेशा विश्वसनीय होते थे। भारतीय आंकड़ों को जिस तरह से एकत्र किया जाता था और जो सांख्यिकीय प्रणाली उपयोग में लाई जाती थी। वो उच्चतम स्तर की होती थी। वर्ल्ड बैंक में हम सभी इससे सहमत थे कि शानदार आंकड़े आ रहे हैं। हम उन आंकड़ों की पवित्रता का आदर करते थे। 1950 से बहुत ही व्

राजस्थान को मिला कृषि कर्मण अवार्ड

Image
राजस्थान को मिला कृषि कर्मण अवार्ड छोटा अखबार। राजस्थान को दलहन उत्पादन के लिए 2016-17 का कृषि कर्मण अवार्ड एवं 2017-18 का प्रशंसा अवार्ड मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित समारोह में कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार एवं कृषि आयुक्त डॉं. ओमप्रकाश को पुरस्कार प्रदान किए।  कृषि कर्मण अवार्ड के तहत ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और दो करोड़ रुपए प्रदान किए गए। राज्य के  प्रगतिशील किसान डूंगरपुर के प्रकाश फनात एवं पाली की श्रीमती समु देवी को एग्रीकल्चर मिनिस्टर कृषि कर्मण अवार्ड फॉर प्रोग्रेसिव फार्मर्स प्रदान किया गया। इसके तहत दोनों काश्तकारों को दो-दो लाख रुपए एवं प्रशस्ती पत्र दिया गया। इसी प्रकार प्रशंसा अवार्ड के तहत एक करोड़ रुपए और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।