Posts

सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

Image
सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री छोटा अखबार। सना मारिन 34 साल की उम्र में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो फ़िनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रमुख होंगी। परिवहन मंत्री रहीं सना को प्रधानमंत्री एंटी रिना के इस्तीफ़े के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. इस सप्ताह वो शपथ ले सकती हैं। वो पांच पार्टियों के मध्य-वामपंथी गठबंधन का नेतृत्व कर रही हैं. इन सभी पार्टियों की अध्यक्ष महिलाएं हैं। देश में डाक हड़ताल से निपटने के मामले पर एंटी रिना ने गठबंधन का विश्वास खो दिया था और उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। सना मारिन जब अपना पदभार संभालेंगी तब वो दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगी।अभी न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की आयु 39 वर्ष और वहीं यूक्रेन के शीर्ष नेता ओलेक्सी होंचरुक की उम्र 35 वर्ष है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैना मारिन का पालन-पोषण 'रैनबो फ़ैमिली' (एक प्रकार का हिप्पी समूह) में हुआ. वो किराए के एक अपार्टमेंट में अपनी मां और उनकी महिला पार्टनर के साथ रहती थीं। उन्होंने फ़िनिश भ

अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Image
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज छोटा अखबार। जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फ़ैसले की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज से सुनवाई शुरू करेगा।   न्यायमूर्ति एनवी रमण की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ मंगलवार से वकीलों, कार्यकर्ताओं और माकपा नेता मोहम्मद युसुफ तारीगामी की याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इस पीठ के अन्य जजों में न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत शामिल हैं।

अन्ना का एलान होगा आमरण अनशन

Image
अन्ना का एलान होगा आमरण अनशन छोटा अखबार। समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने एलान किया है कि निर्भया के दोषियों को फ़ांसी देने की तारीख़ अगर एक हफ़्ते के भीतर तय नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्ना हज़ारे सात दिन बाद 2 दिनों के लिए मौन व्रत रखेंगे, फिर आमरण अनशन शुरू करेंगे। एजेंसी के मुताबिक सोमवार को हज़ारे ने कहा, "लोगों ने महसूस करना शुरू कर दिया है कि सिस्टम के माध्यम से न्याय पाने में देरी, बाधाएं और कठिनाइयां अपने आप में अन्याय है। हैदराबाद मुठभेड़ के जनसमर्थन का यही कारण है। लोग अब चाहते हैं कि इस तरह के 'मुठभेड़ों' में अपराधियों को ख़त्म कर दिया जाए।

राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन

Image
राज्य सरकार का एक वर्ष और उप समित का गठन छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं समारोहों की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। इस उप समिति में ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश, खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्रीअशोक चांदना और सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को सम्मिलित किया गया है। सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा उप समिति के संयोजक होंगे। उप समिति का प्रशासनिक विभाग सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग होगा और प्रमुख शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क इसके सदस्य सचिव होंगे।

जोधपुर में मुख्यमंत्री से लोगों की मुलाकात

Image
जोधपुर में मुख्यमंत्री से लोगों की मुलाकात  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने रविवार को जोधपुर में आम लोगोंं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अन्य अधिकारियों को इन समस्याओं पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री , राजस्व मंत्री और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री उपस्थित थे।

सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर

Image
सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन, हॉन्ग कॉन्ग सड़कों पर छोटा अखबार। हॉन्ग कॉन्ग की सड़कों पर रविवार को अबतक का सबसे बड़ा सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ। हॉन्ग कॉन्ग में अगस्त से पहली बार पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक ग्रुप सिविल ह्यूमन राइट्स फ्रंट की इस रैली को इजाज़त दी । प्रदर्शन में क़रीब आठ लाख लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की संख्या एक लाख 83 हज़ार बताया है।रैली के पहले पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ़्तार किया और एक हैंडगन बरामद करने का दावा किया था। एक विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर जून माह से यहां प्रदर्शन शुरू हुए थे और ये अब व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों में तब्दील हो गए हैं ! प्रदर्शन के दौरान विक्टोरिया पार्क में आई 40 साल की एक महिला जून ने कहा, मैं आज़ादी के लिए मरते दम तक संघर्ष करूंगी।शनिवार को एक बयान जारी कर सरकार ने शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उसने सबक़ हासिल किया है और अब सहानुभूति के साथ लोगों की बात सुनेगी और आलोचना स्वीकार करेगी।

यूएसबी कंडोम का प्रयोग कब

Image
यूएसबी कंडोम का प्रयोग कब जयपुर छोटा अखबार  ! सार्वजनिक जगहों पर बड़े पैमाने में उपलब्ध इन यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल साइबर अपराधी हमारे सबसे संवेदनशील डेटा को चुराने के लिए कर सकते हैं. इससे बचने के लिए बाज़ार में कथित यूएसबी डेटा ब्लॉकर्स लाए गए हैं, जिन्हें "यूएसबी कंडोम" का नाम दिया गया है! ये "कंडोम" वास्तविक कंडोम की तरह लेटेक्स नहीं होते हैं, लेकिन यह आपको सामान रूप से सुरक्षा प्रदान करते हैं! यह आपको 'जूस जैकिंग' से बचाते हैं!     'जूस जैकिंग' एक तरह का साइबर अटैक है, जिसमें सार्वजनिक यूएसबी पोर्ट के ज़रिए आपके मोबाइल को संक्रमित किया जाता है और आपके मोबाइल में मालवेयर इंस्टॉल कर दिया जाता है, जो आपकी निजी जानकारी को साइबर अपराधी तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं! इस बारे में नवंबर के शुरुआती सप्ताह में ल्यूक सिसक ने चेतावनी दी थी. ल्यूक अमरीक में लॉस एंजिल्स काउंटी के अभियोजक के कार्यालाय में सहायक हैं! 'यूएसबी कंडोम' छोटे यूएसबी एडॉप्टर की तरह होते हैं, जिनमें इनपुट और आउटपुट पोर्ट होते हैं. यह एडॉप्टर मोबाइल को पावर सप्लाई तो करता है ले