Posts

Showing posts with the label नौकरी

राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती के लिये 10 दिनों में आए 6 हजार से ज्यादा आवेदन

Image
राजस्थान आवासन मंडल की सीधी भर्ती के लिये 10 दिनों में आए 6 हजार से ज्यादा आवेदन     छोटा अखबार। जयपुर, 28 जुलाई। राजस्थान आवासन मंडल में लगभग 30 सालों बाद होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले 10 दिनों में विभिन्न पदों के लिए 6 हजार से ज्यादा आवेदकों ने पंजीकरण करवाया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल में विभिन्न 258 पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। आवेदक अपनी पढ़ाई और तैयारी पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई तक सहायक प्रोग्रामर के लिए कुल 243, परियोजना अभियंता कनिष्ठ के लिए 543, परियोजना अभियंता सिविल के लिए 1154, सूचना सहायक के लिए 465, कनिष्ठ लेखाकार के लिए 1463, कनिष्ठ प्रारूपकार के लिए 26, वरिष्ठ प्रारूपकार के लिए 46, परियोजना अभियंता विद्युत के लिए 343, कनिष्ठ सहायक के लिए 1308 और कनिष्ठ विधि अधिकारी के लिए 599 आवेदकों ने आवेदन किया है। इस तरह प्रदेश भर से कुल 6190 आवेदन प्राप्त हुए हैं। श्री अरोड़ा ने कहा कि सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड

युवा उद्यमियों के लिये एक महत्वपूर्ण जानकारी

Image
  युवा उद्यमियों के लिये एक महत्वपूर्ण जानकारी छोटा अखबार। पी एन शर्मा  महाप्रबंधक  जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जयपुर ग्रामीण एक बार एक्टिविटी चुनने के बाद दूसरा महत्वपूर्ण कार्य है, पूंजी जुटाना। इस समय राज्य में छोटा उपक्रम लगाने के लिए पूंजी जुटाने हेतु चल रही ऋण योजनाओं से काफी सहायता मिल रही है बल्कि यूं कह सकते हैं कि ऐसा दौर पहले कभी आया ही नहीं, जब इतनी अच्छी ऋण योजनाएं राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा नए उद्यमियों हेतु प्रारंभ की गई हों।  वर्तमान में प्रचलित ऋण योजनाओं का संक्षेप में वर्णन निम्नानुसार है- प्रथम- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम - यह काफी लंबे समय से चल रही लोकप्रिय ऋण योजना है, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में ऋण राशि भी निर्माण कार्य हेतु 50 लाख और सेवा कार्य हेतु 20 लाख कर दी गई थी। 15 से 25ः कैपिटल अनुदान वाली यह योजना काफी लोकप्रिय है और इसमें कोई आय अथवा अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं है। अभी भी यह योजना चालू है, जिसका लाभ लिया जा सकता है। द्वितीय- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना - इस योजना में विनिर्माण व सेवा हेतु अधिकतम 10 करोड तथा व्यापार हेतु

आरयूएचएस के तहत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित

Image
आरयूएचएस के तहत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज में 60 नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।  श्री गहलोत की इस स्वीकृति से शैक्षणिक पदों में प्रिंसिपल कम प्रोफेसर, वाइस प्रिंसिपल कम प्रोफेसर का एक-एक पद, प्रोफेसर के 2, एसोसिएट प्रोफेसर के 5, असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 और नर्सिंग ट्यूटर के 28 पद सृजित होंगे। वहीं, सहायक अनुभागाधिकारी, हॉस्टल वार्डन, वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक के 2-2, निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-2 व लाइब्रेरियन के 1-1 तथा सहायक कर्मचारी के 3 पदों का सृजन किया जाएगा। 

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी

Image
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी छोटा अखबार। कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया शिक्षक भर्ती का शेड्यूल, 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक भर्ती L1 और L2 के लिए होगी भर्ती परीक्षा, 7 संभाग, 4 जिलों सहित 11 जिला मुख्यालयों पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा,सुरक्षा को लेकर किए गए विशेष इंतजाम।

स्वायत्त शासन विभाग में होगी 118 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी

Image
 स्वायत्त शासन विभाग में होगी 118 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी छोटा अखबार। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग में कुल 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद और अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।  अधिक जानकारी के लिये फोटो पर क्लिक करें अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन में स्केलिंग और मोडरेशन अथवा नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जा सकेगा। राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के पदों के लिए एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से भरें। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर

पशुपालन विभाग में होगी 500 पदों की भर्ती

Image
 पशुपालन विभाग में होगी 500 पदों की भर्ती छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में गौवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज जैसी महामारी के उपचार और रोकथाम के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबन्ध किये जा रहे है। उन्होंने कहा लम्पी स्किन रोग से प्रभावित जिलों में आवश्यक अस्थाई आधार पर 500 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण किये जाने निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी स्किन रोग का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द से इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। सरकार द्वारा दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी निजात पा सकेंगे। श्री गहलोत ने बताया कि आपातकालीन आवश्यक औषधियां खरीदने के लिए संभाग स्तरीय अजमेर, बीकानेर और जोधपुर कार्यालयों को 8 से 12 लाख रूपए और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रूपए सहित कुल 140 लाख की अ

शारीरिक शिक्षक के 461 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 13 अगस्त तक

Image
  शारीरिक शिक्षक के 461 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 13 अगस्त तक छोटा अखबार। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। पदों की शैक्षणिक योग्यता, विषयवार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन करें।  आयोग सचिव एच.एल अटल के अनुसार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 13 अगस्त 2022 की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश, विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन अवश्य कर लेवें। अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश को विज्ञापन का ही भाग माना जाएगा। ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन  अभ्यर्थियों को आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एस.एस.ओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने क

अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती

अग्निपथ के तहत होगी सेना में भर्ती छोटा अखबार। देश में अब सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के तहत होगी। इस योजना में भर्ती नियमों में भी बदलाव किया है। 1-4 साल की रहेगी सेना में नौकरी (आर्मी, वायुसेना, नेवी) ट्रेनिंग समेत 4 साल  2-आयु साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष (भर्ती होने के लिए)  सेना भर्ती पुरानी प्रकिया से ही होगी-यानि पब्लिक भर्ती विज्ञापन, जो प्रक्रिया अब तक हो रही थी वहीं जारी रहेगी  3-वेतन-30 हजार प्रतिमाह -चौथे साल 40 हजार प्रतिमाह  4-भत्ते-जोखिम,राशन,वर्दी,ट्रेैवल(यात्रा छूट)  5- 30 फीसदी पीएफ कटेगा उतना ही सरकार देगी  4 साल बाद 10.04 लाख ब्याज सहित मिलेंगे (टैक्स फ्री)  6-किसी कारण वश मृत्यु होने पर 44 लाख अनुग्राह राशि  सेवा पर दिव्यांग होने पर 100 % दिव्यांगता पर -44 लाख  75 फीसदी दिव्यांगता पर-25 लाख। 50 फीसदी दिव्यांगता पर -15 लाख राशि मिलेंगी। 7-4 साल बाद भर्ती हुये 100 फीसदी युवा रेगुलर सर्विस के लिए आवेदन कर सकेंगे उनमें से 25 फीसदी युवा पारदर्शी प्रकिया के तहत रेगुलर सर्विस पर रखे जाएंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती

Image
 महिला एवं बाल विकास विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं पास महिलाओं के लिये निकाली भर्ती छोटा अखबार। प्रदेश में सरकार प्रदेश ने सभी जिलों में समेकित बाल विकास सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए करीब 15000 रिक्त पदों पर भर्ती करने करने के लिये राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2022 हेतु अधिसूचना जारी की है। इसके तहत पढ़ी-लिखी महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 15207 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं। इनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और आंगनवाड़ी सहयोगिनी के पद शामिल है।  नोट :— आपको बतादें कि राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभी कुछ जिलों के लिए आंगनबाड़ी भर्ती राजस्थान 2022 अधिसूचना अलग -अलग जारी की है। वहीं शेष जिलों के लिए भर्ती अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। जिन जिलों की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, उन सभी जिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित है। फिलहाल विभाग ने झुंझुनू, अजमेर, चुरु, भरतपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों के लिए अधिसूचना जारी की गयी