Posts

आज के छोटे समाचार

Image
आज के छोटे समाचार छोटा अखबार। 🔸दिल्ली में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली, पुलिस आरोपी कासिम को पकड़ने में जुटी। 🔸बेटे, बहू के खराब बर्ताव से परेशान बुजुर्ग ने राज्यपाल के नाम कर दी करोड़ों संपत्ति। 🔸इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए केंद्र ने जारी किए नए नियम, उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना। 🔸मेघालय-नगालैंड में नई सरकार का शपथ आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल। 🔸भारत से डर गया चीन! डोकलाम के पास घटाई अपनी सेना की तैनाती। 🔸मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल: सीबीआई ने नहीं मांगा रिमांड, जेल में करेंगे विपस्यना-पढ़ेंगे श्रीमद् भगवत गीता। 🔸राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा- हमारी संसद में विपक्ष का माइक खामोश करा दिया गया। 🔸राहुल गांधी विवादों की आंधी बन गए हैं...अनुराग ठाकुर बोले-भारत को बदनाम करने का ले लिया है ठेका। 🔸उमेश पाल मर्डर केसः विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर पर पत्नी ने कहा- उससे बोल दो, मुझे भी ऐसे ही मार डाले। 🔸 H3N2: देश में फैल रहा एन्फ्लूएंजा, गले में खांसी, शरीर में दर्द, गुलेरिया बोले- ये कोरोना की तरह। 🔸Holika Dahan 2023: भगवान महाकाल के

रेल समाचार

Image
 रेल समाचार छोटा अखबार।

प्रदेश के संविदाकर्मियों को मिलेगा 16900 का मासिक मानदेय

Image
  प्रदेश के संविदाकर्मियों को मिलेगा 16900 का मासिक मानदेय  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षाकर्मियों, पैराटीचर्स व मदरसा पैराटीचर्स के मासिक मानदेय को बढ़ाकर 16900 रुपए कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी का लाभ बीएड, बीएसटीसी अथवा डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता वाले संविदाकर्मियों को देय होगा।  इसके अतिरिक्त, प्रस्ताव में शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स, ग्राम पंचायत सहायक एवं मदरसा पैराटीचर्स का पदनाम संशोधित कर क्रमशः सहायक शिक्षक, कनिष्ठ शिक्षक, पंचायत शिक्षक एवं शिक्षा अनुदेशक कर दिया गया है। साथ ही, इन सभी पदों पर कार्यरत संविदाकर्मियों को 9 वर्ष एवं 18 वर्ष की संविदा सेवा अवधि पूरी करने पर मासिक मानदेय बढ़ाकर क्रमशः 29600 एवं 51600 रुपए कर दिया गया है एवं पदनाम में क्रमशः ग्रेड-2 व ग्रेड-1 जोड़ने का प्रावधान भी किया गया है। इन नियमों के अंतर्गत आने से पूर्व यदि किसी

प्रदेश में विवाह सम्मेलन के आयोजन में मिलेगा 10 लाख रुपए का अनुदान

Image
प्रदेश में विवाह सम्मेलन के आयोजन में मिलेगा 10 लाख रुपए का अनुदान छोटा अखबार। राज्य सरकार ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान राशि को बढ़ाया है। सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत अब प्रति जोड़ा 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसमें नववधू को 21 हजार रुपए और संस्था को 4 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। यह राशि 1 अप्रैल, 2023 से सम्पन्न विवाह सम्मेलनों को देय होगी। अभी यह राशि क्रमशः 15 हजार और 3 हजार रुपए, कुल 18 हजार रुपए दी जा रही है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 में सहायता राशि 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे लगभग 4000 जोड़ों को सामूहिक विवाह अनुदान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।  सर्व जातीय सम्मेलन में 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता श्री गहलोत ने सामूहिक विवाह आयोजन में विभिन्न समाज, जाति एवं धर्म के परिवारों के शामिल होने पर आयोजकों को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि पर सहमति दी है। ‘अनेकता में एकता’ की भावना को साकार कर कम से कम 25 जोड़ों के विवाह के आयोजन पर यह राशि मिलेगी। इसमें लगभग 20 संस्थाओं को 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावध

सिटी पार्क में घूमने के लिए 9 मार्च से लिए जाएगा प्रवेश शुल्क

Image
सिटी पार्क में घूमने के लिए 9 मार्च से  लिए जाएगा प्रवेश शुल्क प्रातः 6 से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना प्रवेश शुल्क छोटा अखबार। देश भर में बेहद कम समय में अपनी खास पहचान बना चुके सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से प्रवेश और वाहन पार्किंग शुल्क देना होगा।   आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में प्रतिदिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे हैं। पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है। बेहतर प्रबंधन के लिए 9 मार्च से आने वाले प्रत्येक आगंतुक को 20 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा। श्री अरोड़ा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर तथा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि नियमित आने वाले आगंतुक 999 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से वार्षिक पास भी बनवा सकेंगे।  आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के लिए भी दरें निर्धार

जापानी तकनीक से सिटी पार्क में बनाए जाएंगे 'ऑक्सीजोन' पॉकेट्स

Image
जापानी तकनीक से सिटी पार्क में बनाए जाएंगे 'ऑक्सीजोन' पॉकेट्स छोटा अखबार। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अनूठी सोच के चलते देश-दुनिया में खास पहचान बनाने वाले सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पेड़ लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क अपनी नैसर्गिक खूबसूरती के चलते बहुत कम समय में ही देश दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। पार्क को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन और पर्यटक प्रतिदिन आ रहे हैं। पार्क को घना और नैसर्गिक लुक देने के लिए जापानी तकनीक मियावाकी की मदद ली जा रही है। श्री अरोड़ा ने बताया कि 2 साल पहले रोटरी क्लब ने मियावाकी तकनीक पार्क के एक पॉकेट में 4 हजार स्क्वायर फीट जगह पर पौधे लगाए थे, जो अब बहुत घने हो गए। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए सामान्य प्रजाति के पौधे दो-तीन वर्षों में ही घने होकर जंगल सा एहसास कराते हैं।

विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार

Image
विधानसभा और AICC पर धरना देंगे पत्रकार छोटा अखबार। पिंकसिटी प्रेस एनक्‍लेव, नायला के 571 आवंटी पत्रकार 10 साल पहले आवंटित हो चुके प्‍लॉटों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर 13 मार्च को विधानसभा पर धरना देंगे। इसके बाद दिल्‍ली जाकर एआईसीसी के बाहर भी धरना दिया जाएगा। इससे पहले 5 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का घेराव भी करेंगे।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर आवंटी पत्रकारों की शुक्रवार को यहां सेंट्रल पार्क में हुई सभा में आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया। सभा में विभिन्‍न संस्‍थानों के पत्रकारों ने 571 आवंटी पत्रकारों के साथ आंदोलन में उतरने का भी भरोसा दिलाया। लगातार 5 माह से शांतिपूर्ण आंदोलन और 41 दिन तक रोजाना मुख्‍यमंत्री निवास पर जाने के बाद भी सुध नहीं लेने पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पत्रकारों ने रोष प्रकट किया। सभा में आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को साथ लेकर अन्‍य जिलों के पत्रकारों से भी नायला आंदोलन में सहयोग का आग्रह किया गया। इसके लिए चलो नायला संगठन की सम्‍पर्क कमेटी का गठन किया गया, जो मुख्‍यमंत्री के अन्‍य जि