Posts

पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर

Image
पत्रकारों का 24वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवंटी पत्रकारों की पीड़ा से वाकिफ हैं, लेकिन प्रदेश के आगामी बजट को लेकर उनकी अति व्यस्तता के चलते पत्रकारों को मिलने का समय नहीं दे पा रहे हैं। बजट के बाद वे आवंटी पत्रकारों से भी मिलेंगे और उनकी प्लॉट के पट्टे की समस्याएं भी हल करेंगे।   गहलोत के पिछले कार्यकाल की पत्रकार कल्याण की महती योजना पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी 571 पत्रकार और उनके परिवार न्याय की आस में रोजाना मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 28वे दिन भी आवंटी पत्रकारों के 24वे जत्थे से मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों ने ही बात की और बजट के बाद ही मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।  चलो नायला संगठन के आह्वान पर सीएमआर पहुंचे 24वे जत्थे में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्रधान, महेंद्र सिंह, प्रमोद शर्मा, भभूति प्रसाद मिश्रा और धर्मेंद्र सिंघल ने संयुक्त सचिव ललित कुमार को बताया कि 571 आवंटी पत्रकार ये मानते हैं कि उनके परिवारों की पीड़ा मुख्यमंत्री जी ही समझते हैं। लेकिन उन्होंने अब तक मिलने का स

कुंजीलाल मीणा की विधायक बनने की कुंठा, सरकार के लिए घातक

Image
कुंजीलाल मीणा की विधायक बनने की कुंठा, सरकार के लिए घातक  छोटा अखबार। यूडीएच को प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा अच्‍छे से जानते हैं कि जनता में बेहतर छवि बनाने वाले पत्रकारों को ही यदि गहलोत सरकार के खिलाफ खड़ा कर दिया जाए तो दुबारा सत्‍ता में आना निश्चित ही खुद गहलोत के लिए भी मुश्किल होगा। शायद वे ‘सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे’ कहावत पर अमल कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों और उनकी समस्‍याओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं और इसीलिए उन्‍हें मीडिया फ्रेंडली मुख्‍यमंत्री भी कहा जाता है। पत्रकारों की आवास की समस्‍याओं पर संवेदना दिखाते हुए उन्‍होंने दिसम्‍बर, 2021 में राज्‍य स्‍तरीय पत्रकार आवास समिति का अध्‍यक्ष बनाकर कुंजीलाल मीणा को इसका काम सौंपा था और इन्हें नई पत्रकार आवास योजना सृजित कर पत्रकारों को भूखंड देने की महती जिम्‍मेदारी दी थी। समिति में डीआईपीआर के निदेशक और अनेक वरिष्‍ठ पत्रकार शामिल हैं। लेकिन मुख्‍यमंत्री गहलोत की मंशानुसार जब भी समिति के सदस्‍यों ने काम करना चाहा, बतौर अध्‍यक्ष कुंजीलाल मीणा ने सहयोग नहीं किया है। एक वर्ष तक कुछ ही बैठके

प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा

Image
प्लॉट आवंटित हैं तो कब्जा कर लें पत्रकार- कुंजीलाल मीणा   मुख्यमंत्री से मिलने 23वा जत्था पहुंचा सीएमआर छोटा अखबार।  पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला पत्रकार नगर के 10 साल से पट्टों के लिए परेशान 571 आवंटी पत्रकारों से यूडीएच सचिव डा.कुंजीलाल मीना ने कहा है कि यदि प्लॉट आवंटित हो गए हैं तो नायला जाकर पत्रकार अपने प्लॉट पर कब्जा कर लें। मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों के कहने पर चलो नायला संगठन के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जब मीणा को बताया कि साल 2013 में जीएस संधू की अध्यक्षता वाली संवैधानिक कमेटी ने आवेदकों की सभी पात्रताओं की जांच कर ली थी और 571 योग्य पत्रकारों का चयन किया था। तो उन्होंने कहा कि कमेटी पर तो वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उस चयन को निरस्त करना आवश्यक हो गया है। इस पर पत्रकारों ने कहा कि 571 निर्दोष आवंटियों के साथ कुठाराघात सहन नहीं करेंगे। दूसरी ओर आवंटी पत्रकारों का 23वा जत्था भी सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचा और यूडीएच अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार की। इस पर संयुक्त सचिव ललित कुमार ने कहा कि बजट के बाद आवंटियों को मुख्यमंत्र

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस

Image
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों के कायल हुए जयपुरराइटस छोटा अखबार। डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के श्रद्धालुओं ने शनिवार को पिंकसिटी जयपुर सहित पूरे प्रदेश के हर गांव, शहर व संभाग को स्वच्छता की अनुपम सौगात देकर कीर्तिमान रच दिया। अवसर था मरु प्रदेश के डेरा अनुयायियों की ओर से करीब 5 साल बाद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का एमएसजी महारहमोकर्म माह का शुभ भंडारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह के साथ सेलिब्रेट करने का। इस खुशी में पूरे प्रदेश में एक साथ चले इस सफाई महाभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूपी के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से वर्चुअली स्वयं झाड़ू लगाकर और सफाई महाअभियान से संबंधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़कर किया। जयपुर में विधानसभा के नजदीक स्थित स्टेच्यू सर्किल से बॉलीवुड एक्टर व कोरियोग्राफर विकास सक्सेना, पार्षद उत्तम शर्मा व विद्याधर स्टेडियम समीप सेंट्रल स्पाइन चैराहा से नगर निगम ग्रेटर, जयपुर की महापौर सौम्या गुर्जर, कमिश्नर महेंद्रपाल सोनी, रिटायर्ड जज राम सिंह भंडारी द्वारा झाड़ू लगाकर की गई। इसके पश्चात गुलाबी नगरी के 18 अलग

स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा

Image
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा   छोटा अखबार। डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान की साध-संगत शनिवार, 4 फरवरी को इतिहास रचने जा रही है। डेरा के लाखों श्रद्धालु पूरे राजस्थान प्रदेश के गांवों व शहरों में सुबह 10 बजे से सफाई अभियान चलाएंगे।  डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां यूपी के बरनावा स्थित आश्रम से वर्चुअली इसकी शुरूआत करेंगे। इसके अलावा परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी महारहमोकर्म माह के उपलक्ष में 5 फरवरी को गुलाबीनगरी में एक साथ सात जगहों पर पावन भंडारा भी मनाया जाएगा। डेरा की प्रदेश स्तरीय 45 सदस्यीय यूथ कमेटी के धीरज इन्सां ने बताया कि राजस्थान की संगत के आग्रह पर पूज्य गुरुजी 4 फरवरी को सुबह 10 बजे यूपी आश्रम से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे। राजधानी जयपुर को 18 जोन में बांटा गया है। यहां करीब चार लाख डेरा प्रेमी झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि के साथ पूरे शहर को चमकाएंगे। सफाई अभियान को लेकर प्रदेश की साध संगत उत्साह से लबरेज है। सफाई के साथ सेवादार भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के

जयपुर डिस्काॅम होगा इलेक्ट्राॅनिक मोड पर

Image
जयपुर डिस्काॅम होगा इलेक्ट्राॅनिक मोड पर छोटा अखबार। जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक अजीत कुमार सक्सैना ने निर्देश दिये कि जयपुर डिस्काॅम में राजकाज पोर्टल पर ई-फाईल सिस्टम के अनुसार ही कार्य सम्पादित कर सभी नवीन पत्रावलियां इलेक्ट्रॉनिक मोड में खोली जाए और भौतिक रूप से पत्रावली का सृजन नही किया जाए। श्री सक्सैना ने  कहा कि जयपुर डिस्काॅम में ई-फाईल सिस्टमस सभी कार्यालयों में  मिशन मोड पर लागू किया जाना है। नई ई-फाईलों को खोलने के लिए जयपुर डिस्काॅम के सभी कार्यालय 4 व 5 फरवरी को खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। उन्होंने यह भी ने स्पष्ट किया कि जांच सम्बन्धी मामलों की पत्रावलियां, न्यायालय/वादकरण सम्बन्धी पत्रावलियां एवं अतिगोपनीय/गोपनीय पत्रावलियां/प्रकरणों को ई-फाईल सिस्टम से अलग रखा जाएगा। सभी नवीन पत्रावलियां इलक्ट्राॅनिक मोड पर ही खोली जाएगी और यदि भौतिक पत्रावली खोली जानी आवश्यक हो तो प्रबन्ध निदेशक की पूर्व अनुमति लेनी होगी। पुरानी पत्रावलियां ई-फाईल (राजकाज  एप्लीकेशन) पर प्राथमिकता सेला लाई  जाएगी। उन्होने कहा कि ई-फाईल से जुडा एक महत्वपूर्ण बिन्दू कार्यालयोंमें मौजूद

नायला आवासीय योजना मुहिम की सीएमआर में साथी सुभाष चौधरी की अनुभूति, अपनी जुबान से

Image
नायला आवासीय योजना मुहिम की सीएमआर में साथी सुभाष चौधरी की अनुभूति, अपनी जुबान से  छोटा अखबार। नमस्कार मित्रों। नायला आवासीय योजना में अपना हक प्राप्त करने की हमारी इस मुहिम के तहत आज कुछ साथियों के साथसी एमआर जाना हुआ।।बहुत अच्छा लगा।।साथ ही पांच पत्रकारों के हर रोज यहां आने की इस अनूठी गतिविधि की गम्भीरता का भी अहसास हुआ। हुआ यूं कि वहां मौजूद अधिकारी से हो रही बातचीत में जब हमारी ओर से उन्हें कहा गया कि आज पत्रकारों का चौबीसवाँ  जत्था मुख्यमंत्री जी से मिलने की उम्मीद लेकर आया है। तो..उन्होंने मुस्कुराते हुए तत्काल गिनती को दुरस्त करते कहा चौबीसवाँ नही आज इक्कीसवाँ जत्था आया है। हम पूरी जानकारी रखे हुए हैं आप लोगों की। सीएमआर पहुंचे, 21वें जत्थे के साथी मित्रों, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सीएम हमारी पीड़ा से न केवल पूरी तरह वाकिफ हैं बल्कि हमारे तमाम मूवमेंट पर उनकी नजर है।।हमारे प्रयास सार्थक दिशा में हैं। उम्मीद है जल्द ही कोई खुशखबर साथियों को मिलेगी।