Posts

मोबाइल लूट की गूंज सदन में

Image
मोबाइल लूट की गूंज सदन में छोटा अखबार। मुख्यमंत्री आवास के पास बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए  एक विधायक के हाथों से उनका मोबाइल फोन छीन ले जाता है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी जयपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाते हैं। घटना का हाल भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने खुद विधानसभा सदन को अवगत कराया। मोबाइल लूट के बारे में भाजपा विधायक ने पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन उठाते हुए कहा कि सलिल लाइन्स फाटक के नज़दीक बुधवार को कैब का इंतज़ार कर रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना से जयपुर के लोगों में ये सवाल कौंधना वाजिब है कि जब सिविल लाइन्स जैसे इलाके में बेख़ौफ़ होकर कोई बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मामले की नजाकत को देखते हुए मोबाइल लूट की घटना को स्पीकर सीपी जोशी ने भी गंभीर बताया। विधायक की पीड़ा बताने और स्पीकर के मामले को गंभीर बताने पर सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि मामल

जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी

Image
जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी छोटा अखबार। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने र्गमियों के मौसम में प्रदेश में जनता के लिए पेयजल आर्पूति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत जिला कलक्र्टस की अनुशंषा पर सम्बंधित क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अधीन आने वाले सभी जिलों में 50 लाख रुपये तक की सीमा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्वीकृतियां जारी कर सकते हैं। जलदाय मंत्री द्वारा इस सम्बंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने र्गमियों और इंदिरा गांधी कैनाल परियोजना क्षेत्र में नहरबंदी के सम्बंध में सभी जिला कलक्र्टस को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कलक्र्टस को अपने-अपने जिलों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की सीमा में आकस्मिक पेयजल व्यवस्थाओं के कार्य चिन्हित करते उनकी सूची का अनुमोदन करने को कहा गया है। जिला कलक्र्टस द्वारा इन कार्यों को अनुमोदन किए जाने के बाद सम्बंधित अतिरिक्त मुख्

बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं

Image
बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में बजट 2020-21 पर चर्चा के बाद अपने जवाब देते हुए घोषणाएं की। प्रदेश में बामणवास-सवाईमाधोपुर, लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर एवं उच्चैन- भरतपुर में नगरपालिकाओं का गठन किया जायेगा। राजकीय नाहटा चिकित्सालय, बालोतरा में CCU व  ICU खोले जायेंगे। राजकिय चिकित्सालय हिन्डौन सिटी में 50 बेड, सैपऊ में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, लोसल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, कुशलगढ़, बांसवाड़ा में 50 बैड, मनोहरपुरा-जयपुर में 30 बैड से बढ़ाकर 50 बैड किए जाएंगे। सीकरी-भरतपुर, टिब्बी-हनुमानगढ़, सुल्तानपुर-कोटा, खतौली-कोटा, मांगरोल-बारां, कवाई-बारां, कापरेन-बूंदी, पिलानी-झुंझुनूं एवं लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर में स्वतंत्रा मंडी बनायी जायेंगी। सिरोही जिले के तीन कस्बों सिरोही, स्वरूपगंज एवं पिंडवाड़ा तथा 33 गांवों और 20 ढाणियों को बत्तीसा नाला बांध द्वारा पेयजल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना की DPR बनायी जायेगी। राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ़ में स्नातक स्तर पर वाणिज्य व विज्ञान संकाय खोला जायेगा। राजकीय महाविद्यालय, जमवारामगढ़

मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री

Image
मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। बूंदी जिले के लाखेरी के पास मेज नदी हादसे में मृतकों का गमगीन माहौल में हजारों लोगों की मौजूदगी में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने मुख्यमंत्रीे सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 40-40 हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।  किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे चिकित्सा मंत्री व परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। बच्चों की परवरिश में परेशानी नहीं हो इसकी व्यवस्था की जायेगी।  चिकित्सा मंत्री महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पहुंचे और मेज नदी दुखांतिका में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित ईलाज के साथ विशेष टीम गठित कर निरन्तर देखभाल करने के निर्देश दिये। सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर दुखांतिका में प्रभावित

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

Image
मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।  एसएमएस मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 11 विभिन्न स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने और ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निरोगी राजस्थान, अंगदान तथा रेयर डिजीज से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन भी किया।

सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव 

Image
सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव  छोटा अखबार। राजधानी दिल्ली के साथ गुजरात में भी लगातार तीसरे दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहा। पुलिस महानिरीक्षक आई के जडेजा रेंज अहमदाबाद के अनुसार आणंद जिले के खंभात कस्बे में भीड़ ने मंगलवार को सड़क किनारे बनी दो झोपड़ियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस घटना के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया। जडेजा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने रविवार और सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था। कई लोग मंगलवार की दोपहर गवरा चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। जडेजा के अनुसार खंभात कस्बे में स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स  की दो कंपनियां व राज्य रिजर्व पुलिस की चार कंपनियों को तैनात किया गया है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं दुसरी ओर खंभात में हुए सांप्रदायिक झड़पों के लिए भाजपा सरकार ने जनसांख्यिकीय बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि शहर के अशांत क्षेत्र अधिनियम लगाया जाएगा।  जानकारी के

दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह 

Image
दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह  छोटा अखबार। जहां एक और राज्य सरकार पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च करते हुए प्रतिवर्ष विभागवार जिम्मेदारी तय कर रही है और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं ला रही है, वहीं दुसरी ओर कुछ लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लाखों रुपए खर्च कर तैयार किए गए विशाल पेड़ अवैध कटाई की भेट चढ रहे हैं| मामला दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरोदा का है। ग्राम पंचायत के बीनावाला ग्राम में वन विभाग ने लगभग 10 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर करीब 70--80 बीघा जमीन पर सघन पौधारोपण किया गया था। उसके बाद लगभग 5 वर्ष तक वन विभाग ने उसकी सुरक्षा करते हुए नर्सरी को ग्राम पंचायत बोरोदा को सुपुर्द किया था। इसके बाद ग्राम पंचायत ने भी इसकी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मी भी लगाए जिससे नर्सरी दिनों दिन और भी ज्यादा सघन होती रही। नर्सरी के लिये लगाये सुरक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं देते हुए उन्हे हटा दिया। नर्सरी से सुरक्षाकर्मियों के हटते ही लाखों रुपए खर्च करके  तैयार नर्सरी अवैध कटाई की भेंट चढ गई।  इतादें कि इस नर्सरी से ग्राम