Posts

आंध्र प्रदेश में अब होगी तीन राजधानी

Image
आंध्र प्रदेश में अब होगी तीन राजधानी छोटा अखबार। भारत में आंध्र प्रदेश एक ऐसा अकेला राज्य होगा जिसमें तीन राजधानियां होगी। आंध्र प्रदेश विधानसभा ने सोमवार को विपक्ष के भारी विरोध के बीच विकेंद्रीकृत विकास करने के उद्देश्य से राज्य में तीन राजधानियां बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ये तीन राजधानियां विशाखापत्तनम, करनूल और अमरावती होंगी।आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 17 जनवरी को एहतियातन हिरासत अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 लागू कर दिया था। इस बेहद महत्वपूर्ण फैसले से पहले आदेशों के तहत प्रदेश पुलिस को लोगों को ऐहतियान हिरासत में लेने और लोगों को एक साल तक हिरासत में लेने का अधिकार मिल गया। समाचार सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों के समान विकास अधिनियम 2020 को नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री बी.सत्यनारायण ने पेश किया था। वित्त मंत्री बी. राजेंद्रनाथ ने विधेयक पर चर्चा शुरू की और कहा कि सरकार राज्य को चार क्षेत्रों में विभाजित करके आंचलिक विकास शुरू करना चाहती है। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में तीन-चार जिले होंगे ताकि संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा

खिलाड़ी से भाजपा कप्तान बने नड्डा 

Image
खिलाड़ी से भाजपा कप्तान बने नड्डा  छोटा अखबार। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने निर्वाचन की घोषणा की। नड्डा नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। पिछले साल जून में नड्डा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। केन्द्र सरकार में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे अमित शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कई मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भाजपा मुख्यालय में नड्डा का अभिनंदन किया। जगत प्रकाश नड्डा को राजनीतिक जीवन में उनके परिश्रम से ज़्यादा ही मिला है। उनका राजनीतिक उदय 1992 में बाबरी मस्जिद ध्वंस मामले के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगे प्रतिबंध के बाद हुआ। उसके बाद ही उनके राजनीतिक स्वभाव में आक्रामकता देखने को मिलि।

इंटरनेट पर गंदी फिल्में देखते हो आप — नीति आयोग

Image
इंटरनेट पर गंदी फिल्में देखते हो आप — नीति आयोग छोटा अखबार। समाचार सूत्रों के अनुसार गुजरात में एक दीक्षांत समारोह में भाग लेने गये नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ये जितने नेता वहां जाना चाहते हैं वो किस लिए जाना चाहते हैं? वो जैसे आंदोलन दिल्ली की सड़कों पर हो रहा है। वो कश्मीर में सड़कों पर लाना चाहते हैं। और जो सोशल मीडिया है, वो उसको आग की तरह इस्तेमाल करता है। तो आपको वहां इंटरनेट ना हो तो क्या फर्क पड़ता है? और वैसे भी आप इंटरनेट में वहां क्या देखते हैं? क्या ई-टेलिंग हो रहा है वहां पे? वहां गंदी फिल्में देखने के अलावा कुछ नहीं करते आप लोग। पत्रकारों ने उनके इस बयान का मतलब पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं ये बता रहा हूं कि अगर कश्मीर में इंटरनेट नहीं है तो उससे अर्थव्यवस्था पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि इस बयान पर विवाद के बाद वीके सारस्वत ने कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है और यदि इससे किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो वो इसके लिए माफ़ी मांगते हैं। सारस्वत से पूछा की अगर भारत की वृद्धि के लिए दूरसंचार महत्वपूर्ण था। तो उन्

3,376 टीम के साथ राज्य में पोलियो अभियान शुरू

Image
3,376 टीम के साथ राज्य में पोलियो अभियान शुरू छोटा अखबार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को अपने आवास पर नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाकर राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। 19 से 20 जनवरी को प्रदेश में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में प्रदेश के लगभग 1 करोड़ 8 लाख बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दवा पिलाने के लिए कुल 54 हजार 159 बूथ बनाए गए हैं। अभियान में 1 लाख 69 हजार वैक्सीनेटर्स एवं 3 हजार 376 मोबाइल टीमों द्वारा पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी।   डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में पोलियो  का अंतिम मामला नवम्बर 2009 में सामने आया। इसके बाद से अब तक पोलिया का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जनवरी 2011 के बाद पल्स पोलियो का नया केस नहीं पाया गया। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 27 मार्च 2014 को  भारत पोलियो मुक्त घोषित किया गया।  जनवरी 2017 में 109.72 लाख, अप्रैल 2017 में 108 लाख, जनवरी 2018 में 109 लाख और मार्च 2018 में 108 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई। इसी तरह 10 मार्च 2019 को 10 लाख बच्चों को दवाई पिलाई जा

शिरडी अनिश्चितकाल के लिये बंद

Image
शिरडी अनिश्चितकाल के लिये बंद छोटा अखबार। समाचार सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में शिरडी के लोगों ने शिरडी को अनिश्चितकाल बंद का आह्वान किया है। स्थानिय प्रशासन के अनुसार बंद के दौरान साईं बाबा का मंदिर खुला रहेगा। शिरडी में यह स्थिति महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान से हुई हैं जिसमें उन्होंने परभणी ज़िले के पाथरी गांव को साईं बाबा का वास्तविक जन्मस्थान बताया था। पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाथरी के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार की आलोचना करते हुए  दावा किया है कि उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है।

26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या 

Image
26,085 बेरोजगारों और स्वरोजगारों ने की आत्महत्या  छोटा अखबार। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने हाल ही में जारी रिपोर्ट(एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018 में 12,936 बेरोजगारों ने और स्वरोजगार से जुड़े 13,149 लोगों ने खुदकुशी की।यह आंकड़ा कृषि क्षेत्र से जुड़े खुदकुशी करने वाले 10,349 लोगों की तुलना में कहीं अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में प्रति दिन औसतन 35 बेरोजगारों और स्वरोजगार से जुड़े 36 लोगों ने खुदकुशी की है। इन दोनों श्रेणियों को मिलाकर उस साल 26,085 लोगों ने आत्महत्या की। रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में कुल 5,773 किसानों में से 5,457 पुरुष और 306 महिलाएं शामिल थी। कुल 4,586 कृषि मजदूरों में से 4,071 पुरुष और 515 महिलाएं शामिल थी। एनसीआरबी आंकडों के अनुसार 2018 में आत्महत्या के 1,34,516 मामले सामने आए जो 2017 की तुलना में 3.6 फीसद अधिक है। उस वर्ष आत्महत्या की दर 2017 की तुलना 0.3 फीसद बढ़ गई। आत्महत्या दर प्रति एक लाख पर होने वाली आत्महत्याएं हैं। आंकड़ों के अनुसार 1707 सरकारी कर्मचारियों ने खुदकुशी की जो आत्महत्या करने वाले कुल लोगों में 1.3 प्रतिशत है। निजी

2500 मेधावी छात्राओं को ओर मिलेगी स्कूटी 

Image
2500 मेधावी छात्राओं को ओर मिलेगी स्कूटी  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनजाति क्षेत्रीय विभाग (टीएडी) की ओर से टीएसपी एवं माड़ा क्षेत्र की मेधावी जनजाति बालिकाओं को वितरित की जाने वाली स्कूटी की संख्या वित्तीय वर्ष 2019-20 में 4000 से बढ़ाकर 6000 करने को मंजूरी दे दी है। गहलोत ने देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या भी वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1000 से बढ़ाकर 1500 करने को भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से बालिकाएं आगे पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित होंगी और इससे सीधे तौर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना पहले की तरह ही अपने नाम से संचालित होगी, जबकि शेष स्कूटी योजनाएं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में समाहित हो जायेंगी। टीएडी विभाग द्वारा संचालित स्कूटी योजना में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को भी पूर्ववत स्कूटी मिलेगी। इससे मेधावी छात्राओं को 11वीं कक्षा में नियमित प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साह