Posts

संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान

Image
संविदाकर्मियों की समस्या पर होगा शीघ्र समाधान छोटा अखबार।          जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला की अध्यक्षता में संविदाकर्मियों और तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती (लेवल-2) वर्ष 2018, नर्स ग्रेड सैकंड एवं एएनएम के पदों के सम्बंध में समस्यायों के निवारण के लिए गठित मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।  पत्रकारों से बातचीत में समिति अध्यक्ष कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की समस्या के निराकरण के लिए गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। बैठकों में संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। अलग अलग विभागों से जो सूचनाएं और रिक्त पदों की जानकारी प्राप्त हो रही है, उनके आधार पर समिति शीघ्र ही सार्थक नतीजे पर पहुंचेगी। 

वित्त मंत्री के बिना पीएम ने बजट पर की अहम बैठक

Image
वित्त मंत्री के बिना पीएम ने बजट पर की अहम बैठक छोटा अखबार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट से पहले अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ को बैठक की। बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल थे। लेकिन इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहीं नज़र नहीं आई। मीडिया जगत में इस बात की चर्चा रही कि आख़िर बजट से जुड़ी किसी मीटिंग में वित्त मंत्री कैसे ग़ायब रह सकती हैं।  देश की अर्थव्यवस्था और विकास दर के घटने के आंकड़ों के बीच पीएम मोदी ने जनता व उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि इसकी बुनियाद मज़बूत है और वह जल्द पटरी पर लौटेगी। लेकिन बजट पूर्व इस अहम बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद नहीं थीं। सूत्रों के अनुसार वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ अलग बैठक कर रहीं थीं।

बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है — देशमुख

Image
बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच हो सकती है — देशमुख छोटा अखबार। महाराष्ट्र में भाजपा का राज जाते ही सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की दोबारा जाँच होना कई सवालों को खड़ा करता है। लोया के रिश्तेदार और उनके क़रीबी लोगों का मानना है कि लोया की मौत सामान्य मौत नही है। उनका शक है कि मौत में भाजपा नेताओं का हाथ है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के अनुसार जज लोया के कुछ रिश्तेदार और उनके क़रीबी लोगों से उनकी मुलाक़ात होने वाली है। देशमुख ने कहा कि इन लोगों का दावा है कि उनके पास कुछ नए सुबूत हैं। देशमुख ने कहा कि वो ख़ुद उन दस्तावेज़ों को देखेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो केस को दोबारा खोला जाएगा। जज लोया गुजरात के सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ में अपना फैंसला सुनाने वाले थे। उनकी मौत एक दिसंबर 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। लोया अपने एक सहयोगी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए नागपुर गए थे। 2017 में छपी खबरों के अनुसार जज लोया की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई थी। उसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर सवाल उठने लगे है। सर्वोच्च न्यायालय ने कुछ भी ग़लत नहीं पाया और स

दुनिया सबसे ख़तरनाक बलात्कारी ब्रिटेन में

Image
दुनिया सबसे ख़तरनाक बलात्कारी ब्रिटेन में छोटा अखबार। ब्रिटेन पुलिस के अनुसार रिनहार्ड नाम के व्यक्ति पर 159 यौन अपराधों में 136 बलात्कार के अपराध दर्ज थे। ब्रिटेन की अदालत ने कहा है कि रिनहार्ड 48 मर्दों को बहला फुसला कर अपने फ़्लैट में ले गया था और फिर उनके साथ बलात्कार किया था। पुलिस के पास इस बात के सुबूत हैं कि रिनहार्ड ने 190 लोगों को निशाना बनाया था। 36 वर्षीय रिनहार्ड पहले से ही दो मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं। ब्रिटेन में रह रहे इंडोनेशिया के नागरिक रिनहार्ड सनागा को अदालत ने चार अलग-अलग मुक़दमों में 136 बलात्कार, आठ बलात्कारों की कोशिश और 14 अन्य यौन अपराधों का दोषी पाया है। जांच में ये भी पता चला है कि सनागा आम तौर पर उन पुरुषों को अपना निशाना बनाता था जो समलैंगिंक नहीं थे। पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के पूरे न्यायिक इतिहास में रिनहार्ड सनागा सबसे ख़तरनाक बलात्कारी है और आशंका है कि वो पूरी दुनिया में भी सबसे ख़तरनाक बलात्कारी हो।सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान जस्टिस सुज़ैन गोडार्ड ने कहा कि रिनहार्ड सनागा एक शैतान माफ़िक़ यौन शिकारी है जिसे कभी भी रिहा करना

आग में 3 मजदूर जिंदा जले

Image
आग में 3 मजदूर जिंदा जले छोटा अखबार। राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एक तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें 3 मजदूर जिंदा जल गए। वहीं अन्य 3 मजदूर झुलस गए। जिनका जयपुरिया अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इन 3 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार, बजाज नगर थाना इलाके में अनीता कॉलोनी के अनन्य अग्रवाल के 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान में अचानक आग लग गई। आग दूसरी मंजिल पर लगी जहां करीब 2 दर्जन से अधिक मजदूर डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को अस्पताल के लिए रवाना किया। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस चुके तीन मजदूरों ने दम तोड़ दिया। दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर करीब 1 घंटे बाद काबू पाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अजहर हुसैन, निजाम और सौरव उर्फ सादिक है। वहीं गंभीर घाय

चार साल बाद राजपथ पर राजस्थान

Image
चार साल बाद राजपथ पर राजस्थान छोटा अखबार। नई दिल्ली के राजपथ पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार दर्शकों को राजस्थान की झांकी भी देखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस परेड में चार साल बाद राजपथ पर राजस्थान की झांकी निकलेगी। यह झांकी जयपुर की विश्व विख्यात हेरिटेज विरासत विषय पर होगी। राजस्थान ललित कला अकादमी के कार्यवाहक सचिव विनय शर्मा ने झांकी के चयन के लिए नई दिल्ली में आयोजित बैठक में भाग लेने के पश्चात बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान की झांकी का भी चयन किया गया है। 

स्वास्थ्य मंत्री की प्रदेश स्तर पर हुई बैठक, दिये सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश

Image
स्वास्थ्य मंत्री की प्रदेश स्तर पर हुई बैठक, दिये सिस्टम को मजबूत करने के निर्देश छोटा अखबार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सर्दी में मौसमी बीमारियों मसलन स्वाइन फ्लू व अन्य घातक बीमारियों से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाए और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए एडवांस मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा।  डॉ. शर्मा मंगलवार को एमएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रदेश भर से आए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, अधीक्षक, संयुक्त निदेशक, पीएमओ तथा संबंधित अधिकारियाें की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों की समस्त कमियों को चिन्हित कर दृढ इच्छाशक्ति के साथ उपचार व्यवस्थाओँ को बेहतर बनाने का आव्हान किया। उन्होंने स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों के रोकथाम की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा अभी से ही जांच व उपचार की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि प्रशासनिक नजरिए से मातृ-शिशु स्वास्थ्य और अस्पताल प्रशासन विंग को अलग करके दोनों की मॉनिटरिंग का काम करने का निर्णय लिया गया है। आईसीयू के नीकू और पीकू वार्ड को मजबूत करने के स