Posts

Showing posts from March, 2022

लस्सी पिलाकर मोटा कर सकते हैं, पशुपालक अपने पशुओं को।

Image
  लस्सी पिलाकर मोटा कर सकते हैं, पशुपालक अपने पशुओं को।  बहुत से पशुपालक अपने पशुओं को मोटा और रोगमुक्त रखने के तरीकों की तलाश करते रहते हैं। ऐसे में वे अपने पशु को लस्सी पिलाकर मोटा कर सकते हैं।    छोटा अखबार। ज़्यादातर पशुपालक अपने पशुओं को मोटा और रोगमुक्त करने के लिये अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए पशुओं को मोटा करने का एक ऐसा उपाय ख़ोज कर लाएं हैं जिससे आपकी जेब से सिर्फ 5 से 10 रुपये ही जायेंगे और आपका पशु तंदरुस्त रहेगा।  किसान भाइयों छोटे जानवरों को लंबी भोजन अवधि की आवश्यकता होती है। वृद्ध जानवरों को मोटा होने के लिए कम समय मिलता है। पशु विशेषज्ञों का दावा है कि यदि आप अपने पशु को लस्सी पिलाते हैं, तो उसमे मौज़ूद पोषक तत्व पशुओं के वजन बढ़ाने के साथ—साथ उनके पेट की बीमारियों से भी निजात दिलाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि लस्सी में सफेद नमक बिल्कुल ना मिलाएं। लस्सी में सिर्फ काले नमक और सेंधा नमक मिला कर हीं अपने पशु को दें। इससे पशुओं में भूख बढ़ेगी और 90 दिनों में आपका पशु मोटा हो सकता है। 

हरे चारे की कमी को दूर करने के लिए किसान करें लोबिया की खेती।

Image
  हरे चारे की कमी को दूर करने के लिए किसान करें लोबिया की खेती।  किसान भाई गर्मी के मौसम में हरे चारे की कमी को दूर करने के लिए लोबिया की खेती कर सकते हैं। क्योंकि यह तेजी से बढ़ने वाली दलहनी चारा फसल है जो अधिक पौष्टिक और पाचक होती है। छोटा अखबार। सामान्यत: गर्मी के मौसम में हरे चारे की कमी को दूर करने के लिए किसान कई बार कटाई वाली फसल लगाते हैं। इसके लिए लोबिया एक बेहतर विकल्प है। इस फसल को लगाने से किसान हरे चारे की कमी से छुटकारा पा सकते हैं। यह एक तेजी से बढ़ने वाली दलहनी चारा फसल है। यह पौष्टिक और पाचक भी है और इससे पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी होती हैं। इस फसल की सबसे अच्छी बात है कि यह खर-पतवार को नष्ट करके मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ाती है, जिससे किसान अगली फसल में लाभ ले सकते हैं। वहीं किसान भाई इसे खरीफ और जायद दोनो मौसम में उगा सकते हैं। ऐसे में यदि आप लोबिया की खेती करना चाहते हैं तो यह समय काफी अच्छा है। इसे आप मार्च के अंत तक लगा सकते हैं। इसके लिये आपको उन्नत किस्मों का ही चुनाव करना चाहिए। लोबिया की उन्नत किस्मों में सबसे ज्यादा प्रचलित कोहिनूर किस्म है।

कृषि वैज्ञानिकों ने प्याज की फसल के लिये जारी एडवाइजरी।

Image
 कृषि वैज्ञानिकों ने प्याज की फसल के लिये जारी एडवाइजरी।  कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह देते हुये कहा कि वे इन दिनों प्याज की खेती का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि इस समय प्याज में थ्रिप्स का आक्रमण और परपल ब्लोस रोग लगने की संभावना रहती है।   छोटा अखबार। मौसम को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह देते हुये कहा कि इस समय प्याज की फसल में थ्रिप्स का आक्रमण हो सकता है। उन्होने कहा कि किसान प्याज की फसल में परपल ब्लोस रोग की निगरानी करते रहें और रोग के लक्षण अधिक पाए जाने पर आवश्यकतानुसार डाईथेन एम-45 / 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से किसी चिपचिपा पदार्थ के साथ मिलाकर छिड़काव करें।  उन्होने कहा कि आम और नींबू में पुष्पन के दौरान सिंचाई ना करें और होपर कीट की निगरानी करते रहें। टमाटर, मटर और बैंगन की फसलों में फलों को फल छेदक कीट से बचाव के लिए किसान खेत में पक्षी बसेरा लगाएं। साथ ही फल छेदक कीट की निगरानी हेतु फिरोमोन प्रपंश / 2-3 प्रपंश प्रति एकड़ की दर से लगाएं। यदि कीटों की संख्या अधिक हो

गोवर्धन परियोजना से किसानों को होगी अतिरिक्त आमदनी।

Image
  गोवर्धन परियोजना से किसानों को होगी अतिरिक्त आमदनी।   केन्द्र सरकार किसानों के लिये गोवर्धन परियोजना चलाने जा रही है। इस योजना के तहत गोबर और खेती के कचरे से जैविक खाद जैसे उत्पाद बनाएं जायेंगे। जिससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी।   छोटा अखबार। पशुपालन और डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान हेतु  गोवर्धन परियोजना नामक एक बहु-एजेंसी फ्लैगशिप कार्यक्रम लागू कर रही है। इसके तहत पशु गोबर और कृषि अपशिष्ट का उपयोग करके जैविक उर्वरक और ईंधन बनाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि ये परियोजना गोबर और खेती के कचरे को कम्प्रेस्ड बायोगैस और जैविक उर्वरकों में परिवर्तित कर सकती हैं। इस परियोजना को विभिन्न योजनाओं के तहत ब्याज में सरकारी मदद देने का प्रावधान भी किया गया है। श्री रूपाला ने कहा कि कई राज्यों में सरकार की तरफ से गाय के गोबर की खरीद की जा रही है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी गोबर खरीद की व्यवस्था नहीं बन पाई है। उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों से गाय के गोबर की खरीद की जिम्मेदारी राज्य सरकार की ही है। वहीं इस योजना से किसानों को खेती के अलावा अतिर

अन्य आरक्षित श्रेणियों की तरह ईडब्ल्यूएस श्रेणी को भी 5 प्रतिशत की छूट दें सरकार —महेश शर्मा

Image
  अन्य आरक्षित श्रेणियों की तरह ईडब्ल्यूएस श्रेणी को भी 5 प्रतिशत की छूट दें सरकार —महेश शर्मा  छोटा अखबार। राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर पीटीईटी परीक्षा 2022 सहित आगे होने वाली अन्य समस्त प्रवेश परीक्षाओं/प्रतियोगी परीक्षाओं में ई.डब्ल्यू.एस. आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों को भी अन्य आरक्षित वर्गो की तरह ही न्यनूतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दिये जाने की मांग की है। शर्मा ने पत्र में कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा, 2022 में शामिल होने के लिए स्नातक और स्नोकात्तर परीक्षा में सामान्य वर्ग और आर्थिक पिछडा वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) दोनों वर्गो के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य किये गये हैं, जबकि अन्य आरक्षित श्रेणियों एससी, एसटी, एमबीसी और ओबीसी में न्यूनतम अंक में 5 प्रतिशत की छूट देकर न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक पिछडा वर्ग के अन्तर्गत पात्र अभ्यार्थियों के लिए भी इसी प्रकार न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया जाना न्यायोचित होगा। श्री श

30 साल बाद शनि देव लौटेंगे अपने घर।

Image
  30 साल बाद शनि देव लौटेंगे अपने घर। छोटा अखबार। पण्डित हरिप्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि ज्योतिष के अनुसार कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं। वहीं 30 साल बाद 29 अप्रैल 2022 को शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं। स्वामी ग्रह होने के कारण कुंभ राशि वालों पर इनकी विशेष कृपा रहेगी। इसके अलावा शनि मकर राशि के भी स्वामी हैं। मिथुन राशि इनकी उच्च जबकि मेष निम्र राशि है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश करने से तुला, मेष, वृ़षभ, धनु राशि वाले लोगों के लिए शुभ होगा।  साथ हीं कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करने से कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरु हो जाएगा। मीन राशि वालों पर पहला चरण जबकि मकर राशि वालों पर तीसरा चरण शुरु होगा। इसके अलावा कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या शुरु हो जाएगी जबकि तुला राशि और मिथन राशि को ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

पंडित सत्यवीर भारद्वाज को मिला ब्राह्मण गौरव सम्मान।

Image
  पंडित सत्यवीर भारद्वाज को मिला ब्राह्मण गौरव सम्मान।  छोटा अखबार। जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा का राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एस्ट्रोलॉजी एंड डिवाइन साइंसेज मैत्री संस्थान और पूनम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ब्राह्मण गौरव सम्मान और होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ।  इस दौरान कुंडली विश्लेषक पंडित सत्यवीर भारद्वाज को ब्राह्मण गौरव और श्री शक्ति सम्मान से नवाजा गया। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभेश शर्मन ने कहा कि पंडित सत्यवीर भारद्वाज ने 10 सटीक भविष्यवाणी की है जो एक गौरव की बात है। उन्होने कहा कि पंडित भारद्वाज अच्छे भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक है। 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में लागू हुआ जूता युग।

Image

प्रदेश में 5 माइंस ब्लॉक्स होंगे तैयार। ब्लॉक्स से 48354 करोड़ की होगी संभावित आय।

Image
 प्रदेश में 5 माइंस ब्लॉक्स होंगे तैयार। ब्लॉक्स से 48354 करोड़ की होगी संभावित आय।  भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़ और राजसमंद में कॉपर, गोल्ड, लेड, जिंक और सिल्वर के 5 ब्लॉक्स होंगे तैयार,  नीलामी से 50 साल में 48354 करोड़ की आय संभावित   छोटा अखबार। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि राज्य के भीलवाड़ा, चित्तोडगढ़ और राजसमंद जिले में कॉपर, गोल्ड, लेड, जिंक और सिल्वर के ब्लॉक्स तैयार करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉक्स को तैयार कराने परड्रिलिंग और अन्य कार्यों पर 39 करोड़ 82 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह समस्त राशि नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट फण्ड से व्यय की जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के उपलब्ध खनिज संपदा के पूर्वेक्षण एवं अंवेषण कार्य को गति देने के लिए राजस्थान राज्य खनिज अंवेषण ट्रस्ट आरएसएमईटी सें आरधारभूत संरचना और तकनीकी अपग्रेडशन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। अब आरएसएमईटी द्वारा भारत सरकार के नेशनल मिनरल एक्स्पलोरेशन ट्रस्ट एनएमईट

विशाल चतुर्वेदी बने जिलाध्यक्ष

Image
 विशाल चतुर्वेदी बने जिलाध्यक्ष छोटा अखबार। पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार विशाल चतुर्वेदी को कॉउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट सीजे के प्रदेशाध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने करौली जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने जारी नियुक्ति पत्र में पत्रकारों के हित में कार्य करने और संगठन के विस्तार को लेकर जिला कार्यकारणी के गठन करने के लिए निर्देशित किया है।  उन्होन ने अवगत कराया कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2015 में कॉउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट सीजे संगठन की शुरुआत की गई और कई मुद्दों जिनमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने जैसे मुख्य विषय पर सक्रियता से कार्य किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पर प्रदेशाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन का कार्य विस्तार और प्रेस क्लब के लिए भूखंड उपलब्ध कराने जैसे मांगो को पुरजोर तरीके से रखने की मांग की है

समाचार सुनें।

Image
 समाचार सुनें।

हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष।

Image
 हेमलता किरार बनी महिला प्रदेश अध्यक्ष। छोटा अखबार। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान धानका महासभा ने श्रीमती हेमलता किरार को नियुक्त किया है। महासभा के महासचिव राजेन्द्र डाबी ने कहा कि श्रीमती हेमलता किरार की नियुक्ति समाज की महिलाओं में शिक्षा और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर समाज को मजबूत करेगा।  जोधपुर धानका महासभा के महासचिव लक्ष्मीकांत गहलोत ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्रीमती किरार की नियुक्ति से समाज की महिलाओं का सर्वागींण ​ उत्थान होगा। नव नियुक्त महिला प्रदेशाध्यक्ष ने धानका महासभा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से समाज के विकास और महिलओं के उत्थान के लिये काम करूंगी। इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 

श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।

Image
  श्री धाकड़ समाज की महिलाओं ने मनाया फागोत्सव।  छोटा अखबार। श्री धाकड़ समाज समिति की महिला प्रकोष्ठ ने महिला सम्मान दिवस और फागोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर कई महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्य्क्ष महेश धाकड़ ने कि समाज में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिये महिला विंग बनाई गई है।  जिसकी अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा धाकड़ को बनाया है।उन्होंने कहा कि हमने समाज की सक्रिय महिलाओं का एक ग्रुप बनाया है जो आपस मे चर्चा करके सांस्कृतिक कार्यक्रम करते है। आयोजन में होऊजी गेम, फूलों की होली के साथ फाल्गुनी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर धाकड़ वीमेन 2022 का अवार्ड  लकी ड्रा निकाला गया जिसमें  श्रीमति गीता धाकड़ विजयी हुई। अयोजन में डॉ शर्मिला धाकड़, श्रीमती मेघा धाकड़, डॉ ललिता धाकड़, श्रीमति दीपिका धाकड़, श्रीमति मीना धाकड़, श्रीमति रूपल धाकड़, श्रीमति नीता धाकड़, श्रीमति ज्योति धाकड़ सहित समाज की कई महिलाओं ने भाग लिया। 

समाचार सुनें।

Image
 समाचार सुनें। 

1 अप्रैल से वितरण होंगे किसानों को फसली ऋण।

Image
 1 अप्रैल से वितरण होंगे किसानों को फसली ऋण। प्रदेश में जरूरतमंद किसानों के लिये सरकार 1 अप्रैल से फसली ऋण का वितरण करेगी। यह बात सहारिता मंत्री ने अधिकारियों के साथ हुई एक कार्यशाला में कही। छोटा अखबार। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार मैकेनिज्म विकसित किया जाए कि सहकारी समितियों से किसानों को समय पर गुणवतापूर्ण खाद और बीज की आपूर्ति हो सके। इसके लिए उन्होंने राजफैड़ को कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने कहा कि 1 अप्रेल से किसानों को 20 हजार करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की शुरूआत होगी। राज्य के इतिहास में ऋण वितरण का यह सर्वाधिक लक्ष्य होगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। मंत्री ने कहा कि किसानों को बुवाई के दौरान खाद बीज की समस्या नही हो इसके लिए समय पर खाद और बीज का भंडारण सुनिश्चित किया जाए। श्री आंजना ने कहा कि राज्य की 7 हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जुलाई माह, 2022 तक आवश्यक रूप से चुनाव करा दिये जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के भी निर्देश दिए। उन्होने कहा

प्रदेश में गेहूं की खरीद 15 मार्च से।

Image
 प्रदेश में गेहूं की खरीद 15 मार्च से।  प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 15 मार्च से शुरू होगी। इसके लिये 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं और समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। छोटा अखबार। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में 01 अपे्रल से 10 जून तक की जाएगी। इसके लिए कुल 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शासन सचिव ने कहा कि भारत सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया है।  श्री जैन ने कहा कि जिला कलक्टर और क्रय एजेंसियों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन, क्रय केन्द्र, बारदाना, भण्डारण, किसान की पहचान और भूमि अभिलेखों के सत्यापन, खरीद और उठाव के समय तौल कांटों की व्यवस्था, जल निकास, लघु निर्माण के कार्य सहित कानून और यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही भारत सरकार ने जारी किये गुणवत्ता

समाचार सुनें

Image
समाचार सुनें 

31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध।

Image
 31 मई 2022 के बाद आरटीओ की सभी सेवाएं ई-मित्र पर होगी उपलब्ध। फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक हुई संपन्न। बैठक में परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आरटीओ से सम्बंधित सभी सेवाएं 31 मई तक ई-मित्र से जोड़ना सुनिश्चित करें छोटा अखबार। वाहनों के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट से सम्बंधित आमजन से जुड़े सभी कार्य ऑनलाईन होकर 31 मई तक सिटीजन पोर्टल पर भी ऑनलाइन कर उन्हें ई-मित्र से जोड़ा जाए। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने यह निर्देश परिवहन भवन में फ्रंट ऑफिस मैनेजमैंट सिस्टम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। श्री ओला ने कहा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की आम जनता से जुड़ी सभी सेवाएं ऑनलाइन होकर ई-मित्र केन्द्रों से जुड़ जाने पर लोगों को आरटीओ कार्यालयों में पहुंच कर ज्यादा औपचारिकताएं नहीं करनी पड़ेगी। समीक्षा बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने विभाग की सभी सेवाओं को 31 मई तक आवश्यक रूप से ई-मित्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए सूचना प्रोद्योगिकी औ यातायात विभाग को साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थियों का मेडि

फॉर्म पौण्ड अनुदान में अन्तर को लेकर राज्य सरकार लिखेगी केन्द्र को पत्र।

Image
  फॉर्म पौण्ड अनुदान में अन्तर को लेकर राज्य सरकार लिखेगी केन्द्र को पत्र। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में देय अनुदान राशि में अन्तर को लेकर राज्य सरकार भारत सरकार को पत्र लिखेगी। यह बात सरकार ने विधानसभा को एक सवाल के जवाब में कहा। छोटा अखबार। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने प्रश्नकाल में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि भारत सरकार की गाइडलाईन के अनुसार नहरी क्षेत्र और बारानी क्षेत्र में फॉर्म पौण्ड बनाने के लिए देय अनुदान के अनुपात में अन्तर है। उन्होंने कहा कि इस अन्तर में परिवर्तन के लिए शीघ्र भारत सरकार को पत्र लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में योजना के तहत शेष रहे 35 फार्म पौण्ड मे से 25 फार्म पौण्ड के लिए 18 लाख 72 हजार रुपये स्वीकृत किये गये।  श्री कटारिया ने योजना के तहत वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में स्पष्ट किया कि बैंक बदल जाने के कारण अब खातों में बदलाव होना जरूरी हो गया। अब इस योजना के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा मे खाते खुलवाने होंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र इस समस्या को निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर

आज फिर मैं कह रहा हूं, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा —योगी आदित्यनाथ

Image
आज फिर मैं कह रहा हूं, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा                                                                                                                  —योगी आदित्यनाथ देश में 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है। यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता है। संविधान से ही चलेगा देश, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा। आज फिर मैं कह रहा हूं। छोटा अखबार। युपी के लिए सातवें और अंतिम चरण के मतदान के दौरन एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान से ही चलेगा देश, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा। आज फिर मैं कह रहा हूं। योगी ने कहा कि मुसलमान मुझसे प्यार करते हैं और मैं भी उनसे प्यार करता हूं। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करता है और हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम बनाने की कोशिश करता है।  समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ से बातचीत में श्री योगी ने कहा- मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है, जो उनका मुझसे है। मेरा वही रिश्ता है, मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। वह मुझसे प्

महिलाओं को बच्चे के जन्म पर मिलेंगे 5,000 रुपए।

Image
 महिलाओं को बच्चे के जन्म पर मिलेंगे 5,000 रुपए।  देश में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान हेतु सरकार कई तरह की नई-नई योजनाओं को लेकर आती है। जिससे उन्हें समाज में मान-सम्मान के साथ एक अलग पहचान मिल सके। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए 'प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना' को लागू किया है। छोटा अखबार। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को 1 जनवरी 2017 में शुरू किया था। इस योजना के तहत पहली बार गर्भधारण करने वाली और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार की और से 3 किस्तों में 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। ​योजना में पहली किस्त 1 हजार रुपए की और दूसरी, तीसरी किस्त 2, 2 हजार रुपए की दी जाती है।  योजना का लाभ लेने के लिये गर्भवती महिला के पास उसके और उसके पति का आधार कार्ड, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं। तो आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन आशा या एएनएम के जरीये कर सकती हैं। वहीं अगर आप चाहे तो आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है। योजना की खास बात यह कि इसका लाभ वो

5 हजार महीने कमाने के लिये पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता।

Image
 5 हजार महीने कमाने के लिये पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता।  छोटा अखबार। यदि आप बिना जोखिम घर बैठे 5 हजार रुपए महीने कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आपके लिये मंथली इनकम स्कीम लेकर आया है। स्कीम के तहत आपको एक मुस्त निवेश करना होगा। इसमें आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस आपको 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा। आप चाहें तो सिंगल अकाउंट खोलकर भी स्कीम का लाभ ले सकते है। लेकिन सिंगल अकाउंट में आपको 5 हजार रुपए की जगह ढाई हजार के करीब ही लाभ मिलेगा। मंथली इनकम स्कीम में 1 हजार रुपए से आप अपना खाता खोल सकते हैं। सिंगल खाताधारक को एकमुश्त साढ़े 4 लाख रुपए जमा करना होगा। ऐसे में आपको 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता रहेगा। यानि 29 हजार 700 रुपए सालाना आपको मिलते रहेंगे। इस रकम को 12 महिनों में बांटते हैं, तो करीब 2 हजार 475 रुपए महीनेआपको मिलते रहेंगे।  वहीं अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो आप दोनों को 9 लाख रुपए जमा करने होंगे। जिसका सालाना ब्याज 6.6 प्रतिशत के हिसाब से आपको 59 हजार 400 रुपए मिलेंगे। यदि महीने के हिसाब से इसे बांटा जाए तो प्रतिमाह आपको 4 हजार 950 रु

जिला कलेक्टर पूर्व की भांति जनसुनवाई पुनः आरम्भ करें -मुख्य सचिव

Image
  जिला कलेक्टर पूर्व की भांति जनसुनवाई पुनः आरम्भ करें -मुख्य सचिव छोटा अखबार। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सभी सम्भागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं को ध्यान से सुनकर-समझकर उनका तुरंत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर कोई भी मामले 6 माह से अधिक लंबित ना रहें। मुख्य सचिव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों और मुख्यमंत्री जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को गम्भीरता से लेते हुए सभी विभागों के अधिकारियों और जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि प्रतिदिन जितने प्रकरण दर्ज हों उससे ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए, तभी लम्बित मामलों में कमी आएगी और लम्बित मामलें भी समाप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की संतुष्टि का स्तर बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। मुख्य सचिव ने कहा कि जिला कलेक्टरों को पूर्व की भांति जनसुनवाई भी पुनः आरम्भ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग के सचिव जिला कलेक्टर्स के साथ नियमित बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग करते रहें कि जनकल्याणकारी कार्य नियमि

अब बिना एडमिट कार्ड के भी स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम।

Image
 अब बिना एडमिट कार्ड के भी स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम।  देश में स्टूडेंट्स के लिये राहत की खबर आई। इस बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टीईई एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी के पास इग्नू टीईई हॉल टिकट नहीं है, तब भी उन्हें एग्जाम में बैठने दिया जाये।   छोटा अखबार। देश में स्टूडेंट्स के लिये राहत की खबर आई। इस बार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने टीईई एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया है कि अगर किसी परीक्षार्थी के पास इग्नू टीईई हॉल टिकट नहीं है, तब भी उन्हें एग्जाम में बैठने दिया जाये।   गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा टर्म एंड परीक्षा का आयोजन शुक्रवार, 04 मार्च 2022 से किया जा रहा है। यह परीक्षा इग्नू दिसंबर 2021 टीईई के लिए संचालित की जा रही है। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा का फॉर्म भरा है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपन

पीसीसी चीफ डोटासरा को भाजपा ने दिखाए काले झंडे, तो कांग्रेस ने चलाये डंडे।

Image
पीसीसी चीफ डोटासरा को भाजपा ने दिखाए काले झंडे, तो कांग्रेस ने चलाये डंडे।  छोटा अखबार। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इन दिनों प्रदेश दौरे पर है। इस दौरान रीट परीक्षा में धांधली को लेकर भाजपा सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस को हर मोड़ पर घेरती आ रही है। ऐसी ही एक घटना झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर देखने कोमिली।  यहां डोटासरा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाएं। इसी दौरान डोटासरा के काफिले के साथ चल रहे कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियों और लोहे की पाइपों से हमला कर दिया। इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के चोटें भी आईं। वहीं कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। मजे की बात यह है कि ये सारी घटना पुलिस की मौजुदगी में हुई।  

फसल बीमा की क्लेम राशि भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध सरकार।

Image
 फसल बीमा की क्लेम राशि भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध सरकार। विधानसभा में सरकार ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार किसानों की फसल बीमा की क्लेम राशि मय 12 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध है।  छोटा अखबार। कृषि मंत्री लाल चन्द कटारिया ने प्रश्नकाल में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुये कहा कि सरकार किसानों को फसल बीमा योजना की क्लेम राशि का भुगतान कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि 161 करोड 78 लाख बीमा क्लेमों का भुगतान 58 हजार 901 फसल बीमा पॉलिसी धारकों को किया गया है।  उन्होंने कहा कि फसल बीमा व्यवसाय एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कुछ विसंगतियां बताकर भुगतान को रोका गया है। इस संबंध में भारत सरकार को पत्र लिखा गया है और भारत सरकार ने संबंधित कम्पनी को किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने कहा कि बीमा राशि के भुगतान के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है साथ ही बीमा कम्पनी द्वारा बीमा क्लेमों का भुगतान गिरदावरी के आधार पर करने के कारण बीमा कम्पनी की शिकायत भी भारत सरकार से की गई है। इसके बाद भारत सरकार क

प्रदेश में दुग्ध संबल योजना में अनुदान 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया

Image
  प्रदेश में दुग्ध संबल योजना में अनुदान 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये किया प्रदेश में चल रही दुग्ध संबल योजना में सरकार ने अनुदान राशि 2 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर किसानों को राहत प्रदान की है।  छोटा अखबार। विधान सभा में चल रहे बजट सत्र में गोपालन मंत्री प्रमोद भाया ने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों के प्रति पूर्ण समर्पित है और सरकार ने बजट घोषणा में दुग्ध संबल योजना के तहत दिए जा रहे 2 रुपये प्रति लीटर अनुदान को बढ़ाकर 5 रुपये किया है।  उन्होने यह बात  प्रश्नकाल में पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कही। श्री भाया ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र नदबई के गांव तलछेरा में दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति अस्तित्व में है, परंतु पिछले माह से दुग्ध संकलन घटने के कारण बंद पड़ी है। उन्होंने सदस्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसी माह अधिकारियों को मौके पर भेजकर इस संबंध में जांच करवाई जाएगी और पर्याप्त मात्रा में दुग्ध संकलन होने पर दुग्ध संकलन केंद्र के साथ मिल्क चिल्लर लगाने पर भी विचार किया जाएगा। गोपालन मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भरतपुर जिला मुख्यालय पर संघ का डेयरी संयंत्र कार्यरत है और संयंत्र से नदबई

BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।

Image
 BCCI ने खिलाड़ियों की जेबों पर चलाई कैंची।   छोटा अखबार। BCCI की ताजा खबरों के अनुसार नए करार में खिलाड़ी की संख्या 28 से घटकर 27 करदी गई और कई खिलाड़ियों का ग्रेड बदला गया है। खबरों के अनुसार BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट में 27 खिलाड़ियों को 4 अलग-अलग ग्रेड में बांटा है। ग्रेड ए-प्लस वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, ग्रेड ए वाले को 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी वाले को 3 करोड़ रुपये जबकि जो खिलाड़ी ग्रेड सी का हिस्सा हैं, उन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। करार में बदलाव कर BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत खिलाड़ियों की जेब पर कैंची चला दी है। इस नए करार में ज्यादातर खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों  के बीच दो नए चेहरे भी सामने आए। ये करार उन दो खिलाड़ियों के लिये लॉटरी से कम नहीं है। नए करार में एक ओर ज्यादातर खिलाड़ियों के ग्रेड में डिमोशन मिला, वहीं मोहम्मद सिराज को इस में प्रमोशन मिला है। दूसरी ओर BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में पहली बार सूर्य कुमार यादव की एंट्री हुई है। 

पत्रकार रखे अपने हृदय का खयाल।

Image
पत्रकार रखे अपने हृदय का खयाल। छोटा अखबार। 'सतपक्ष पत्रकार मंच'और इटरनल हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में 'हाउ टू कीप योर हार्ट हैल्दी आफटर कोविड़' विषय पर एक प्रशिक्षण शाला का आयोजन हुआ। आयोजन में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम रतन ने पत्रकारों को हृदय रोग की पहचान, कारण और निवारण संबंधी जानकारी प्रदान की। डॉ. रतन ने कहा की पत्रकार अपने हृदय का खयाल जरूर रखें। उन्होने इस दौरान आपतकाल में मरीज को बचाने के लिये गुर सिखाये और डमी के माध्यम से सीटीआर देने का सही तरीका भी। कार्यक्रम में कई पत्रकारों ने भाग लेकर हृदय को स्वस्थ रखने के गुर सीखे। 

4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया।

Image
 4 मार्च, फुलेरा दूज से बिरज में होली रे रसिया। 4 मार्च से शुरू होगी ब्रज की होली, ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में होगा फुलेरा दूज का बड़ा आयोजन। इस दिन बड़ी धूमधाम के मनाया जायेगा होली उत्सव।  छोटा अखबार। ब्रज क्षेत्र में 4 मार्च फुलेरा दूज से शुरू हाने वाले होली उत्सव पर जानकारी देते हुये पण्डित हरिप्रसाद त्रिवेदी ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली खेलने की शुरुआत की थी। इसी कारण समस्त बृज क्षेत्र में इस दिन से होली का आयोजन शुरू हो जाता है। पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 मार्च को रात 09:36 मिनट से आरंभ होगी और 4 मार्च को रात 08:45 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि को मानते हुए 04 मार्च को फुलेरा दूज मनाई जाएगी। उन्होने कहा कि वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर राधा वल्लभ लाल मंदिर में फलोरा दूज के दिन मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा होली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान ठाकुर राधा वल्लभ लाल इस दिन लाल पीले रंग के वस्त्र धारण कर कमर पर फेटा बांधकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आयोजन के अवसर पर

प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना।

Image
  प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। छोटा अखबार। प्रदेश में आज से एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। वहीं इस हफ्ते में 2 दिन हल्की बारिश और तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। जिससे मौसम काफी सुहावना रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और कल हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान 25-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है।

आज दो शुभ योगों के बीच मनाई जा रही है फाल्गुन अमावस्या।

Image
  आज दो शुभ योगों के बीच मनाई जा रही है फाल्गुन अमावस्या। फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि हिंदू वर्ष के अनुसार साल की आखिरी अमावस्या तिथि होती है। इसे शास्त्रों में शुभ माना गया है। इस बार फाल्गुन अमावस्या पर दो शुभ योग बनने से इसका महत्व कहीं ज्यादा बढ़ गया है।  छोटा अखबार। वैसे तो अमावस्या तिथि 1 मार्च को देर रात 01:00 बजे से शुरू हो चुकी है, और यह आज रात 11:04 बजे तक रहेगी। पण्डित हरिप्राद त्रिवेदी के अनुसार इस बार फाल्गुन अमावस्या पर दो शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण अमावस्या तिथि का महत्व ज्यादा बढ़ गया है।  श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज सुबह 08:21 बजे तक शिव योग है और उसके बाद से सिद्ध योग प्रारंभ हो जाएगा। सिद्ध योग अगले दिन 03 मार्च को प्रात: 05:43 बजे तक रहेगा। दोनों ही योग में शुद्ध मन से किए गए किसी भी शुभ काम का फल कई गुना बढ़ जाता है।

किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष

Image
  किसानों को उपलब्ध होंगे उन्नत किस्म के बीज- राज्य बीज निगम अध्यक्ष पंत कृषि भवन में बीज निगम के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष ने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने की बात कही। छोटा अखबार। पंत कृषि भवन में राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान धीरज गुर्जर ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। श्री गुर्जर ने कहा उनकी प्राथमिकता किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाकर उनकी खुशहाली सुनिश्चित करना है। उन्नत किस्म के बीज की समुचित उपलब्धता से उपज अच्छी होगी और किसानों की आय में इजाफा होगा। राजस्थान की भूमि में ऐसा बीज रोपा जायेगा जिससे किसानों को व्यापकरूप से फायदा हो। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे है और किसानों के सभी मुद्दे समझते है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वे उसे लगन और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे और उनका एकमात्र उद्देश्य किसान कल्याण है। इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं और कृषि बजट के माध्यम से किसानों के हित में व्य

इस महीने जारी होगी अध्यापकों की भर्ती विज्ञप्ति।

Image
 इस महीने जारी होगी अध्यापकों की भर्ती विज्ञप्ति।  छोटा अखबार। प्रदेश में बेरोजगारों को इस महीने खुश खबरी मिलने की संभावना है। ये संभावना शिक्षा विभाग के एसीएस पवन गोयल द्वारा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ को दिये आश्वासन के अनुसार है। एसीएस गोयल ने कहा कि मार्च मे नई फर्स्ट ग्रेड और सेकंड ग्रेड भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जायेगी। रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि भी मार्च मे ही जारी कर दी जाएगी। उन्होने कहा कि इसी हफ्ते में फर्स्ट ग्रेड की अभ्यर्थना राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) चली जाएगी और मार्च महीने में ही रीट शिक्षक भर्ती का सिलेबस और परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के संबंध में लीगल ओपिनियन का जवाब आरपीएससी इसी सप्ताह में पहुंच जाएगा।

डोटासरा के निजी होटल में रूकने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा।

Image
  डोटासरा के निजी होटल में रूकने पर कांग्रेसियों ने किया हंगामा। छोटा अखबार। जैसलमेर में आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा को अपने ही परिवार के लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। समाचार सूत्रों के अनुसार जैसलमेर नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया। तंवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनको सर्किट हाउस की जगह निजी होटल में रुकने की जानकारी नहीं दी। मामले को बढ़ते देख बहुत देर बाद डोटासरा कमरे से बाहर आये और कार्यकर्ताओं को शांत किया।  

एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।

Image
एक साल बाद नाथी का बाड़ा कथन पर डोटासरा ने दी सफाई।  छोटा अखबार। जैसलमेर प्रवास के दौरान एक साल बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई पेश की है। डोटासरा ने जैसलमेर में दो दिनों के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपने हीं परिवार के बीच अपने विवादित बयान नाथी का बाड़ा पर सफाई  देते हुये कहा कि नाथी का बाड़ा एक लोकोक्ति है। नाथी बाई एक उदार और बाल विधवा महिला थीं और वे किसी का भी हिसाब-किताब नहीं रखती थीं। उन्होंने बाल विधवा होने के बाद भी कभी अपना घर नहीं छोड़ा। वे हमेशा लोगों की मदद करती थी। जिसका उपयोग मैंने टीचर्स को समझाने के लिए किया था।  

गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।

Image
  गैस के दाम बढ़े, आज से एलपीजी सिलेंडर 105 रुपये महंगा।  छोटा अखबार । देश में यूक्रेन संकट के बीच आज से गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा कर दिया है। देश में आज यानी एक मार्च से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की नई दर जारी हो गई हैं। ऐसे में अब आशंका जताइे जा रही है कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो सकता है। गौरतलब है कि देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने संशोधित की जाती है। कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंटों के उत्पादों में भी दाम बढ़ सकते हैं। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 1907 रुपये के जगह अब 2012 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में अब 1987 रुपये का सिलेंडर 2095 और मुंबई में 1857 का सिलेंडर 1963 रुपये में मिलेगा।  आपको बतादें कि देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरों में छह अक्तूबर 2021 से अब तक कोइ्र बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 102 रुपये डॉलर प्रति बैरल बढ़ोतरी हुई है।