Posts

Showing posts from February, 2020

सितंबर में होगा भारत, पाकिस्तान मुकाबला

Image
सितंबर में होगा भारत, पाकिस्तान मुकाबला छोटा अखबार। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा यह जनकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से बातचीत में दी। गांगुली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगला एशिया कप दुबई में हो रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है कि पाकिस्तान खेलेगा तो भारत नहीं खेलेगा। दोनो देश इसमें खेलेंगे। वहीं खेल समाचार सूत्रों के अनुसार सितंबर में होने वाले एशिया कप में भारत ने खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था। क्योंकि एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान करने वाला था लेकिन जिसके बाद टूर्नामेंट को दुबई शिफ्ट कर दिया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सिरीज़ नहीं खेली गई। दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से साल 2013 से दोनों देश सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं।

मोबाइल लूट की गूंज सदन में

Image
मोबाइल लूट की गूंज सदन में छोटा अखबार। मुख्यमंत्री आवास के पास बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए  एक विधायक के हाथों से उनका मोबाइल फोन छीन ले जाता है। ऐसे में एक बार फिर राजधानी जयपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो जाते हैं। घटना का हाल भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने खुद विधानसभा सदन को अवगत कराया। मोबाइल लूट के बारे में भाजपा विधायक ने पॉइंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन उठाते हुए कहा कि सलिल लाइन्स फाटक के नज़दीक बुधवार को कैब का इंतज़ार कर रहा था, तभी बाइक सवार लुटेरे मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इस घटना से जयपुर के लोगों में ये सवाल कौंधना वाजिब है कि जब सिविल लाइन्स जैसे इलाके में बेख़ौफ़ होकर कोई बदमाश वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। मामले की नजाकत को देखते हुए मोबाइल लूट की घटना को स्पीकर सीपी जोशी ने भी गंभीर बताया। विधायक की पीड़ा बताने और स्पीकर के मामले को गंभीर बताने पर सरकार की ओर से मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि मामल

जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी

Image
जिलों को आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख की मंजूरी छोटा अखबार। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने र्गमियों के मौसम में प्रदेश में जनता के लिए पेयजल आर्पूति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक कार्यों के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत जिला कलक्र्टस की अनुशंषा पर सम्बंधित क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अपने अधीन आने वाले सभी जिलों में 50 लाख रुपये तक की सीमा में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए स्वीकृतियां जारी कर सकते हैं। जलदाय मंत्री द्वारा इस सम्बंध में स्वीकृति दिए जाने के बाद विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने र्गमियों और इंदिरा गांधी कैनाल परियोजना क्षेत्र में नहरबंदी के सम्बंध में सभी जिला कलक्र्टस को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें कलक्र्टस को अपने-अपने जिलों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की सीमा में आकस्मिक पेयजल व्यवस्थाओं के कार्य चिन्हित करते उनकी सूची का अनुमोदन करने को कहा गया है। जिला कलक्र्टस द्वारा इन कार्यों को अनुमोदन किए जाने के बाद सम्बंधित अतिरिक्त मुख्

बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं

Image
बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री की घोषणाएं छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राज्य विधानसभा में बजट 2020-21 पर चर्चा के बाद अपने जवाब देते हुए घोषणाएं की। प्रदेश में बामणवास-सवाईमाधोपुर, लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर एवं उच्चैन- भरतपुर में नगरपालिकाओं का गठन किया जायेगा। राजकीय नाहटा चिकित्सालय, बालोतरा में CCU व  ICU खोले जायेंगे। राजकिय चिकित्सालय हिन्डौन सिटी में 50 बेड, सैपऊ में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, लोसल में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बैड, कुशलगढ़, बांसवाड़ा में 50 बैड, मनोहरपुरा-जयपुर में 30 बैड से बढ़ाकर 50 बैड किए जाएंगे। सीकरी-भरतपुर, टिब्बी-हनुमानगढ़, सुल्तानपुर-कोटा, खतौली-कोटा, मांगरोल-बारां, कवाई-बारां, कापरेन-बूंदी, पिलानी-झुंझुनूं एवं लालगढ़ जाटान-श्रीगंगानगर में स्वतंत्रा मंडी बनायी जायेंगी। सिरोही जिले के तीन कस्बों सिरोही, स्वरूपगंज एवं पिंडवाड़ा तथा 33 गांवों और 20 ढाणियों को बत्तीसा नाला बांध द्वारा पेयजल से लाभान्वित करने के लिए परियोजना की DPR बनायी जायेगी। राजकीय महाविद्यालय, नवलगढ़ में स्नातक स्तर पर वाणिज्य व विज्ञान संकाय खोला जायेगा। राजकीय महाविद्यालय, जमवारामगढ़

मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री

Image
मेज नदी हादसा दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ — चिकित्सा मंत्री छोटा अखबार। बूंदी जिले के लाखेरी के पास मेज नदी हादसे में मृतकों का गमगीन माहौल में हजारों लोगों की मौजूदगी में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। गहलोत ने मुख्यमंत्रीे सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 40-40 हजार रूपये की सहायता देने की घोषणा की है।  किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे चिकित्सा मंत्री व परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। बच्चों की परवरिश में परेशानी नहीं हो इसकी व्यवस्था की जायेगी।  चिकित्सा मंत्री महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पहुंचे और मेज नदी दुखांतिका में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उचित ईलाज के साथ विशेष टीम गठित कर निरन्तर देखभाल करने के निर्देश दिये। सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर दुखांतिका में प्रभावित

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

Image
मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को स्कूली बच्चों को निरोगी राजस्थान-स्वस्थ राजस्थान का संकल्प घर-घर तक पहुंचाने में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।  एसएमएस मेडिकल कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 11 विभिन्न स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वे आमजन को रोगमुक्त रहने और ऑर्गन डोनेशन के लिए प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर निरोगी राजस्थान, अंगदान तथा रेयर डिजीज से संबंधित जागरूकता पोस्टर एवं फोल्डर का विमोचन भी किया।

सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव 

Image
सांप्रदायिकता से दिल्ली के साथ गुजरात में भी तनाव  छोटा अखबार। राजधानी दिल्ली के साथ गुजरात में भी लगातार तीसरे दिन सांप्रदायिक तनाव बना रहा। पुलिस महानिरीक्षक आई के जडेजा रेंज अहमदाबाद के अनुसार आणंद जिले के खंभात कस्बे में भीड़ ने मंगलवार को सड़क किनारे बनी दो झोपड़ियों और मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस घटना के तहत पांच लोगों को हिरासत में लिया। जडेजा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने रविवार और सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था। कई लोग मंगलवार की दोपहर गवरा चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया। जडेजा के अनुसार खंभात कस्बे में स्थिति अब नियंत्रण में है। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स  की दो कंपनियां व राज्य रिजर्व पुलिस की चार कंपनियों को तैनात किया गया है, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं दुसरी ओर खंभात में हुए सांप्रदायिक झड़पों के लिए भाजपा सरकार ने जनसांख्यिकीय बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि शहर के अशांत क्षेत्र अधिनियम लगाया जाएगा।  जानकारी के

दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह 

Image
दौसा की ग्राम पंचायत में 80 बीघा की नर्सरी तबाह  छोटा अखबार। जहां एक और राज्य सरकार पौधारोपण पर करोड़ों रुपए खर्च करते हुए प्रतिवर्ष विभागवार जिम्मेदारी तय कर रही है और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं ला रही है, वहीं दुसरी ओर कुछ लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लाखों रुपए खर्च कर तैयार किए गए विशाल पेड़ अवैध कटाई की भेट चढ रहे हैं| मामला दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरोदा का है। ग्राम पंचायत के बीनावाला ग्राम में वन विभाग ने लगभग 10 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर करीब 70--80 बीघा जमीन पर सघन पौधारोपण किया गया था। उसके बाद लगभग 5 वर्ष तक वन विभाग ने उसकी सुरक्षा करते हुए नर्सरी को ग्राम पंचायत बोरोदा को सुपुर्द किया था। इसके बाद ग्राम पंचायत ने भी इसकी सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षाकर्मी भी लगाए जिससे नर्सरी दिनों दिन और भी ज्यादा सघन होती रही। नर्सरी के लिये लगाये सुरक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं देते हुए उन्हे हटा दिया। नर्सरी से सुरक्षाकर्मियों के हटते ही लाखों रुपए खर्च करके  तैयार नर्सरी अवैध कटाई की भेंट चढ गई।  इतादें कि इस नर्सरी से ग्राम

ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश

Image
ट्रंप की भारत यात्रा पर अमरीकी मीडिया के अंश छोटा अखबार। भारत यात्रा पर आए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को लेकर अमरीकी मीडिया की खबरो के अंश प्रस्तुत है ट्रंप की आव भगत के लिये नास्ते में परोसे गए ब्रोकली समोसे को खास जगह देते हुए अमरीकी अख़बार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने लिखा है कि ब्रोकली समोसा किसी को पसंद नहीं आया और ट्रंप ने भी हाथ नहीं लगाया।साबरमती आश्रम में ट्रंप के लिए बनाये खास समोसा में आलू मटर की जगह ब्रोकली और कॉर्न का मिश्रण इस्तेमाल किया गया था। लेकिन ट्रंप सहित अमरीका से आए किसी भी मेहमान को समोसा पसंद न​हीं आया।  वॉशिंगटन के वॉशिंगटन एग्ज़ामिनर वेबसाइट लिखती है कि दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले लोकतंत्र के साथ सकारात्मक इंगेजमेंट का स्वागत किया जाना चाहिए। लेकिन,अगर ट्रंप भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखते हैं, जो कि वॉशिंगटन की इच्छा के अनुरूप कार्य करेगा, तो ये बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। वहीं अमरीकी मीडिया ग्रुप MSNBC ने लिखा है कि अमरीका के मौजूदा राष्ट्रपति अपने दिखावे और उत्सव में यक़ीन रखते हैं और विदेशी अधिकारियों ने उनकी इस आत्ममुग्धता को सह

नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री 

Image
नियुक्तियों के लिए इंतजार, युवाओं के साथ अन्याय है -मुख्यमंत्री  छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों के अवसर देने के लिए  सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड को तत्परता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों के लिए कई महीनों तक इंतजार युवाओं के साथ अन्याय है। गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्तियों और प्रक्रियाधीन भर्तियों की स्थिति के लिए दूसरी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सभी लम्बित भर्ती प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने तथा मौजूदा रिक्तियों के लिए नए विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आरएएस भर्ती परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती कैलेंडर जारी हो, ताकि प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियाें में देरी नहीं हो। विभिन्न न्यायालयों में वाद लम्बित होने के कारण 18 हजार 458 पदों पर भर्तियां लम्बित हैं। इन भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए

रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा

Image
रा.उ.मा. विद्यालय में शिक्षक व शिक्षिका की पराकाष्ठा छोटा अखबार। करौली जिले में करणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार दोपहर को शिक्षिका और शिक्षक के बीच झड़प हो गई। विद्यालय के व्याख्याता पृथ्वीराज बैरवा और वरिष्ठ अध्यापिका रिंकी मीना के बीच तू तू, मैं मैं होते होते नौबत हाथापाई पर आ गई। इस बीच विद्यालय के बच्चों और स्टाफ ने बिना टिकट के तमाशा देखा। हालांकि बाद में स्टाफ ने  दोनों का बीच बचाव किया। टंटे की सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने  ले गई। थाने में चल रही सीएलजी बैठक में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक राजकंवर और थानाधिकारी होशियार सिंह ने दोनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। झगड़े का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है और ना ही किसी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार दोनो  के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामधन जाटव ने कहा कि दोनों के स्कूल में झगडऩे से माहौल खराब होने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही इस वाकये से जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करा दिया है। वहीं दुसरी ओर प्राचार्य मिथलेश मीणा ने कहा कि वह छुट्टी पर

13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट

Image
13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट छोटा अखबार। विधानसभा में सोमवार को सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कार्य सलाहकार समिति के प्रतिवेदन को पटल पर रखा। जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। प्रतिवेदन के अनुसार राज्य का बजट 13 मार्च को पारित किया जाएगा। शुक्रवार 27 फरवरी तक सदन में बजट पर बहस होगी और 27 फरवरी को शाम 5 बजे सीएम अशोक गहलोत बहस का जवाब देंगे। इसके बाद सदन में 28 फरवरी से अनुदान मांगों पर बहस शुरु होगी। 29 फरवरी और 1 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद सदन में 2 से 6 मार्च तक अनुदान मांगों पर बहस कराई जाएगी। 7 मार्च शनिवार को भी कार्यवाही होगी। इस दिन सदन में दो बिल पारित होंगे। इसमें नगरपालिका संशोधन विधेयक और अधिवक्ता कल्याण संशोधन विधेयक शामिल है। इसके बाद 8, 9, 10, 11 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 12 मार्च को शेष अनुदान मांगों को मुखबंद का प्रयोग करके पारित करवाया जाएगा और 13 मार्च को सदन में वित्त विधेयक और विनियोग विधेयक पारित होंगे।

प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज 

Image
प्रदेश में नगर निगमों के चुनावों की तैयारी तेज  छोटा अखबार। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में तीन नगर निगमों में हाने वाले चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने रविवार को सांगानेर क्षेत्र से 20 से ज्यादा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चुनाव की प्रक्रिया को गति प्रदान की है। प्र देश के 6 नवगठित नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। दावे और आपत्तियां 24 फरवरी तक लिए जा सकेंगे। 23 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर नाम, जुड़वाने और संशोधन के लिए विशेष अभियान लगाया गया था। राजपुरोहित ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्थाएं पाई गई। युवा ने नाम जुड़वाने के लिए अच्छी संख्या में आवेदन किए हैं। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च को किया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में अप्रेल में चुनाव होंगे और इसी के लिए ये सारी तैयारियां चल रही है। जयपुर में 250 वार्ड बनाए जा रहे है और मार्च में इनकी आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। मेयर की लॉटरी निकाली जा चुकी है। जयपुर

राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के आॅनलाइन हुए मतदान

Image
राजस्थान प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के आॅनलाइन हुए मतदान छोटा अखबार। राजस्थान में प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के दो दिन से चल रहे आॅनलाइन मतदान में कुल साढे चार लाख में से 1 लाख 13 हजार 877 वोट डाले गए। चुनाव के नतीजे 27 और 28 फरवरी को आएंगे। चुनाव के लिए रविवार को मतदान पूरा हो गया है। मतदान के पहले दिन शनिवार को मात्र 17 हजार वोट पडे थे। मतदान की गति बेहद धीमी थी और इसे देखते हुए इसे शाम 7 बजे तक बढा दिया गया था। रविवार को मतदान में तेजी आई और वोट का आंकड़ा एक लाख से ज्यादा हो पाया। चुनाव मतदान एप के जरिए किया गया है।  प्रदेश युवक कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दौड में कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है। मुख्य रूप से मुकाबला विधायक मुकेश भाकर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा, उमरदीन, सत्यवीर आलोरिया,राकेश मीणा और रोमा जैन के बीच हैं। वहीं प्रदेश महासचिव के दस पदों के लिए 60 से ज्यादा उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।

गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील, शांति धारीवाल ने

Image
गहलोत को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील, शांति धारीवाल छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाउसिंग बोर्ड की 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम में  कहा कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों में शुरू से यही शिकायतें रहीं है कि इसमें क्वालिटी नहीं होती। अगर हाउसिंग बोर्ड के मकान या तो बनने नहीं चाहिए, अगर बनते हो तो उसमें क्वालिटी मेंटन होनी चाहिए। गहलोत ने कहा इससे हाउसिंग बोर्ड की प्रतिष्ठा जनता के बीच बनेगी। स्व. द्वारिका प्रसाद पुरोहित हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष थे, फ्रीडम फाइटर थे। मैंने उनको बहुत नजदीक से देखा है। 20 साल पहले मैं जब मुख्यमंत्री बना था तब हाउसिंग बोर्ड की स्थिति अच्छी नहीं थी। कई उतार चढ़ाव आए।पूर्ववर्ती सरकार ने इसके लिए कहा कि इसे बंद कर दो, पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यो कहा ये समझ से परे है। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त ने सरकार से कई बार ​अतिक्रमण और अवैध निर्णमाण पर कार्यवाही के लिये पावर मांगे है, इस पर गहलोत ने कहा कि अगर पावर दे दी तो हाउसिंग बोर्ड का हाल भी जेडीए जैसा हो जाएगा। जयपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार व्याप्त है। दो बिल्डिंग है उसमें एक को तोड़ेंगे,

हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार 

Image
हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय बालिका से बलात्कार  छोटा अखबार।  भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र की चौदह वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शनिवार को गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया था। बालिका ने बलात्कार की घटना से व्यथित होकर रविवार सुबह फंदा लगा खुदकुशी कर ली। आरोपी युवक अपने परिजनों के सहयोग से मौके से फरार हो गया। आरोपी बेंगलूरू में टाइल्स लगाने का कार्य करता है। प्रकरण में मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराई है। वहीं दुसरी ओर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बेंगलूरू भेजी गई है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार शनिवार शाम को नाबालिग छात्रा गांव के पास खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। छात्रा के साथ गांव के एक युवक ने बलात्कार किया। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन नाबालिग का भाई और ताऊ मौके पर पहुंचे। इसी बीच आरोपी युवक के परिजन भी पहुंच गए और उसे छुड़ाकर भाग दिया। बदनामी के डर से पीडि़ता के परिजनों ने घटना के संबंध में थाने में सूचना नहीं दी। रविवार सुबह नाबालिग ने घर के बाड़े में घटना से व्यथित होकर रस्सी से फंदा लगा खुदकुशी कर ली। नाबालिग के साथ गा

प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री

Image
प्रतिमाओं से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले -मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में स्व. द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हाउस फोर होमलेस स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकादास पुरोहित जी का सपना था। अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने इमानदारी से प्रयास किए और अपने बोर्ड अध्यक्ष के कार्यकाल में 50 शहरों में आम आदमी के लिए हजारों घर बनाए। उनकी योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वे लगातार अध्यक्ष पद पर बने रहे और विभिन्न सरकारों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं इसीलिए लगाई जाती हैं ताकि उनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले और वे भी कुछ कर दिखाने का संकल्प ले सकें। हमारे देश के संस्कार, संस्कृति एवं परम्पराओं को आने वाली पीढ़ियां नहीं भूलें इसके लिए हमें उन्हें इससे अवगत कराना होगा। हमारे स्वर्णिम इतिहास के बारे में उन्हें सही जानकार

गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड

Image
गुजरात में फिर हुआ महिलाओं के साथ कांड छोटा अखबार। सूरत में 10 महिलाओं को नौकरी के लिए एक अस्पताल में शारीरिक परीक्षण के नाम पर एक कमरे में बिना कपड़ों के खड़े रखा गया। मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।  समाचार सूत्रों के अनुसार यह घटना 20 फरवरी को सूरत म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित सूरत नगरपालिका चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संस्थान अस्पताल में हुई। करीब 10 महिला ट्रेनी क्लर्कों को अस्पताल के प्रसूति रोग वॉर्ड में मेडिकल परीक्षण के लिए बिना कपड़ों के खड़ा रखा गया। एसएमसी कर्मचारी संघ ने आरोप लगाते हुए सूरत नगरपालिका आयुक्त बंचानिधि पाणि को शिकायत में कहा कि महिला चिकित्सकों ने अविवाहित महिलाओं की भी गर्भावस्था से जुड़ी जांच कीं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक समिति गठित की है जो 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति में मेडिकल कॉलेज की पूर्व डीन डॉ. कल्पना देसाई, सहायक नगरपालिका आयुक्त गायत्री जरीवाला और कार्यकारी अभियंता तृप्ति कलाथिया शामिल हैं।  प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद नियमों के अनुसार ट्रेनी कर्मच

खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत

Image
खांसी की दवा पीने से नौ बच्चों की मौत छोटा अखबार। जम्मू कश्मीर के ड्रग्स एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के असिस्टेंट ड्रग्स कंट्रोलर सुरिंदर मोहन  के अनुसार कोल्डबेस्ट-पीसी सीरप में डाइथिलीन ग्लाइकोल नाम के जहरीले तत्व के कारण उधमपुर जिले के बच्चों की मौत हुई है। मोहन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की फार्मा कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस सीरप के सैंपल जांच के लिए जम्मू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटेग्रेटिव मेडिसिन और चंडीगढ़ के रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटीज भेजे गए हैं। वहीं कंपनी के जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) सुशील यादव का कहना है कि दवा का प्रोडक्शन रोक दिया गया है और हमने सभी जानकारी स्टेट ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी को दे दी है। जम्मू कश्मीर ड्रग कंट्रोलर लतिका खजुरिया ने कहा कि अभी हम रीजनल ड्रग्स टेस्टिंग लैब से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हमें एक बार अंतिम रिपोर्ट मिलने दीजिए, इसके बाद ही हम पता लगा पाएंगे कि बच्चों की मौत का असल कारण क्या था। सीरप को बाजार से वापस ले लिया गया है। जम्मू के डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) रेणु शर्मा के अनुसार ये मौतें उधमपुर के रामनगर ब्लॉक में दिस

हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव

Image
हमारा अगला मक़सद पीओकेज — राम माधव छोटा अखबार। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में ​ही पारित कर दिया गया था।  जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को ख़त्म करना अखंड भारत के मक़सद को हासिल करने का पहला क़दम था और दूसरा क़दम होगा पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर को वापस लेना और हमारा अगला मक़सद यही है। माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पहले कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब वो भारत से पूरी तरह जुड़ गया है। अब हमारा अगला लक्ष्य उस ज़मीन को वापस लेना है जो पाकिस्तान के क़ब्ज़े में है। बतादें की इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक चुनावी रैली में कहा था कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ़ 'पीओके' पर होगी।

बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र

Image
बीजेपी को सलाह है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे — आरएसएस मुखपत्र छोटा अखबार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा स्तर के चुनावों में हमेशा मदद नई कर सकते। मुखपत्र के अनुसार दिल्ली में स्थानीय लोगों की अपेक्षाएं पर खरा उतरने के लिए बीजेपी को नए सिरे से तैयारी करनी होगी। ऑर्गनाइज़र के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने लिखा है कि दिल्ली में शाहीन बाग़ बीजेपी के लिए असफल रहा। केतकर ने अपने संपादकीय में बीजेपी को सलाह दी है कि वो केजरीवाल पर नज़र रखे। दिल्ली में प्रतिकूल जनादेश के कारण  विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज आठ सीतों पर जीत हासिल कर संतोष करना पड़ा था जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी।

निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री

Image
निरोगी राजस्थान होगा सिलेबस का हिस्सा - मुख्यमंत्री छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बुजुर्ग से लेकर प्रदेश का बच्चा-बच्चा स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो। ‘निरोगी राजस्थान‘ अभियान के पीछे हमारी सरकार की यह मंशा है। इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाए।  गहलोत मुख्यमंत्री कार्यालय में निरोगी राजस्थान अभियान तथा नए मेडिकल कॉलेजों की प्रगति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने प्रिवेंटिव हैल्थ का इतना बड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है, जो प्रदेशभर के लोगों को फिट रहने और उचित उपचार के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही एक निरोगी हैल्पलाइन शुरू की जाए, जिस पर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श आसानी से मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों के जरिए किया जाने वाला यह सर्वे प्रदेशवासियों को निरोगी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों, एनजीओ, विधायक कोष आदि के

राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक

Image
राम मंदिर निर्माण पर हुई पहली बैठक छोटा अखबार। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ 15 सदस्यीय ट्रस्ट दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में स्थित ट्रस्ट के संस्थापक के. परासरण के घर से चल रहे दफ्तर ने बुधवार को पहली बैठक राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की अध्यक्ष में हुई। वहीं वीएचपी के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव नियुक्त किया। खबार सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या में 66.7 एकड़ जमीन पर मंदिर निर्माण और प्रबंधन के लिए गठित समिति का नेतृत्व करेंगे।  बतादें कि शीर्ष अदालत द्वारा राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देने व मंदिर निर्माण के लिए न्यास के गठन के आदेश पर पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने ट्रस्ट का ऐलान किया था। दास और राय सीबीआई द्वारा नामित उन लोगों में शामिल हैं, जो 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस से संबंधित आपराधिक षड्यंत्र के मामले में आरोपी थे। वे जमानत पर बाहर हैं और लखनऊ की विशेष अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है। मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बना

भाजपा का नया राग शुरू

Image
भाजपा का नया राग शुरू छोटा अखबार। अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम के 34वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि हम जब 2024 में आपसे वोट मांगने आएंगे तब पूर्वोत्तर उग्रवाद की समस्या से आज़ाद हो चुका होगा। मोदी सरकार उग्रवाद और सीमा से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी सरकार अनुच्छेद 371 को नहीं हटा सकती और न ही ऐसी हमारी कोई मंशा है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत ही पूर्वोत्तर के राज्यों को विशेषाधिकार मिले हुए हैं।  उन्होंने कहा कि जब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जा रहा था तब पूर्वोत्तर में अफ़वाहें उड़ी थीं कि अनुच्छेद 371 को भी हटा दिया जाएगा लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ऐसा कभी नहीं होगा। समाचार सूत्रों के अनुसार चीन ने भारतीय गृहमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर चीन ने तीखी आपत्ति जताई है। भारत ने इस आपत्ति को खांमोखां बताते हुए इसे सिरे ख़ारिज कर दिया और कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। जिसे अलग नही किया जा सकता।

सात संकल्पों की थीम पर प्रस्तुत बजट के कुछ अंश

Image
सात संकल्पों की थीम पर प्रस्तुत बजट के कुछ अंश छोटा अखबार। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020-21 लिये विधान सभा में बजट प्रस्तुत किया । बजट में ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों और उपभोक्ता भण्डारों में 22 करोड़ रूपये से गोदाम बनाने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये इस वर्ष 130 गोदाम बनाने से भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किराये पर खेती संबंधी यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए क्रय विक्रय सहकारी समितियों एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 100 कस्टम हायरिंग सिस्टम केन्द्रों की स्थापना के लिए 8 करोड़ रूपये खर्च करने का निर्णय से किसान को खेती कार्य के लिए कम दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध हो सकेंगे। बजट के अनुसार राज्य में आगामी चार वर्षों में 2 हजार ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन होगा। जिससे लाखों किसान सहकारिता से जुडेंगे एवं योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। एक वर्ष में 500 पैक्स/लैम्पस को सौर ऊर्जा से जोड़ने की घोषणा से पैक्स/लैम्पस सशक्त होगी और अपने जरूरत की बिजली उनको मिल पाएगी।विधानसभा में प्रस्तुत बजट में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गय

देश को रामराज्य की ज़रूरत है — योगी आदित्यनाथ

Image
देश को रामराज्य की ज़रूरत है — योगी आदित्यनाथ छोटा अखबार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों को उनसे सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है। समाचार सूत्रों के अनुसार योगी ने कहा कि उनके राज्य में नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक भी शख़्स की मौत नहीं हुई। उन्होने प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की कार्रवाई की तारीफ़ की और कहा कि अगर कोई मरने के लिए आ रहा है तो वो ज़िंदा कैसे हो जाएगा? देश को रामराज्य की ज़रूरत है, समाजवाद की नहीं और रामराज्य का मतलब किसी धार्मिक शासन व्यवस्था से नहीं है। योगी ने जोर देते हुए कहा कि इस देश में रामराज्य ही चाहिए, समाजवाद नहीं क्योंकि जो अस्वाभविक, अप्राकृतिक और अमानवीय है, समाजवाद का वो चेहरा देश के सामने आ चुका है। जो सार्वभौमिक, सार्वदेशिक, सर्वकालिक और काल परिस्थितियों से परे शाश्वत है, वही रामराज्य है।

सरकार भर्तियों के संबंध में अत्यंत गम्भीर है - मुख्य सचिव

Image
सरकार भर्तियों के संबंध में अत्यंत गम्भीर है - मुख्य सचिव छोटा अखबार। राज्य सरकार भर्तियों के संबंध में अत्यंत गम्भीर है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न विभागों में भर्तियों की प्रक्रियाओं को त्वरित गति से निपटाने को अपनी प्राथमिकता में रखा है। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता ने यह बात शासन सचिवालय में आयोजित प्रक्रियाधीन भर्तियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के सचिवों से उन भर्तियों पर चर्चा की जिनका परीक्षा परिणाम जारी हुए तीन माह या उससे अधिक समय हो गया लेकिन उन पर अभी तक नियुक्ती नहीं हुई। उन्होंने नर्सरी अध्यापक, महिला सुपरवाइजर, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अध्यापक, आर्थिक अन्वेषक जैसे पदों के लिए तुरन्त नियुक्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द आरम्भ करने के निर्देश दिये। वेयर हाउस मैंनेजर, आर.ए.एस, आर.टी.एस, कर सहायक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुए 3 माह से अधिक समय हो जाने के बावजूद परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किये जाने पर आर.पी.एस.सी एवं राज. कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिवों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रियाओं में आने वाली अड़चनों का संबंधित

सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को 25 फरवरी तक पेश करने होंगे बीमा दावे

Image
सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को 25 फरवरी तक पेश करने होंगे बीमा दावे छोटा अखबार। वित्तिय वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार के सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य बीमा पॉलिसी जो एक अप्रेल 2020 को मैच्योर होनी है ऎसे कर्मयारियों व अधिकारियों के बीमा दावा प्रपत्र की हार्ड कॉपी 25 फरवरी तक आवश्यक रूप से जमा करायें। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक संतोष अमिताभ ने बताया कि 1 अप्रेल 2020 से 31 मार्च 2021 तक में सेवानिवृत होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए ऑनलाईन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने के बाद सभी आहरण वितरण अधिकारी इन दावा प्रपत्रों को ऑनलाईन फारवर्ड करने के बाद इनकी हार्ड कॉपी 25 फरवरी 2020 तक आवश्यक रूप से भिजवाने का श्रम करें।  

जन आधार प्राधिकरण विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित

Image
जन आधार प्राधिकरण विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित छोटा अखबार। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को राजस्थान जन आधार प्राधिकरण विधेयक, 2020  ध्वनिमत से पारित कर दिया। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि राजस्थान राज्य में निवास करने वाले व्यष्टि को सुशासन के अध्युपाय के रूप में लोक कल्याणकारी प्रसुविधाओं और सेवाओं जिनके लिए व्यय राज्य की समेकित निधि से उपगत किया जाता है, के दक्ष पारदर्शी और लक्षि्यत परिदान के लिए जन आधार आई.डी. को अभिज्ञापक के रूप में उपयोग करते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के गठन का उपबंध करने के उदेद्श्य से मुख्यमंत्री राजस्थान ने 2019-20 के उपांतरित बजट में राजस्थान जन आधार योजना की घोषणा की थी। राजस्थान जन आधार योजना को कानूनी संस्थागत ढ़ांचा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह विधेयक अन्य बातों के साथ-साथ (क) निवासियों को एक संख्याक, एक कार्ड, एक पहचान की मूल अवधारणा के साथ सरकारी सेवाओं के परिदान के लिए एक सर्वव्यापी बहुउदेद्शीय स्कीम को क्रियान्वित करना (ख)

राजस्थान कृषि उपज मण्डी विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित

Image
राजस्थान कृषि उपज मण्डी विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित छोटा अखबार। राज्य विधानसभा ने मंगलवार को विधानसभा में राजस्थान कृषि उपज मण्डी (संशोधन) विधेयक, 2020 ध्वनिमत से पारित कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने 2019-20 के बजट में किसानों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनस की तर्ज पर ईज ऑफ डूइंग फार्मिंग की ओर बड़ा कदम उठाते हुए एक हजार करोड़ रुपए के कृषक कल्याण कोष बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस कोष में एक हजार करोड़ रुपए और डालने की घोषणा की। श्री धारीवाल ने बताया कि पूर्ववर्ती किसान कल्याण कोष में मुख्यतः उत्पादन से विपणन तक पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट (पीएचएम) गतिविधियों का समावेश था, जबकि नए कृषक कल्याण कोष में पुरानी गतिविधियों के साथ कई नई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल की गई हैं। धारीवाल ने बताया कि नए कोष में कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय, कृषि निर्यात प्रोत्साहन के साथ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए प्रोम्प्ट पेमेंट की व्यवस्था की ग

राज्य सरकार विकास के लिए संवेदनशील है - ग्रामीण विकास मंत्री 

Image
राज्य सरकार विकास के लिए संवेदनशील है - ग्रामीण विकास मंत्री  छोटा अखबार। ग्रामीण विकास मंत्री सचिन पायलट ने विधान सभा में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी लाइट, सीवरेज या अग्निशमन वाहन की जरूरत होगी विभाग द्वारा उसकी पूर्ति की जाएगी।  राज्य सरकार गांवों और शहरों दोनों के विकास के लिए समान रूप से संवेदनशील है तथा बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं को आम आदमी तक पहुंंचाने के लिए कटिबद्ध है।  पायलट ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि पिछली सरकार द्वारा अग्निशमन वाहन खरीदने के लिए 15 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों को अनुदान देने की घोषणा की गई थी। इसमें ड्राइवर तथा अन्य रखरखाव की व्यवस्था ग्राम पंचायतों के स्तर पर की जानी थी। ग्राम पंचायतों के स्तर पर इसकी व्यवस्था नहीं कर पाने की वजह से पिछली सरकार द्वारा ही यह आदेश वापस ले लिए गए थे। वर्तमान सरकार ग्राम पंचायतों पर इस तरह की जिम्मेदारी नहीं डालना चाहती है। इसी वजह से अग्निशमन वाहन की आवश्यकता होने पर इसकी व्यवस्था विभाग द्वारा ही की जाएगी। इससे पहले पायलट ने विधायक हमीर स

आयुर्वेद विश्वविद्यालय विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित

Image
आयुर्वेद विश्वविद्यालय विधेयक 2020 ध्वनिमत से पारित छोटा अखबार। राज्य विधानसभा ने सोमवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर (संशोधन) विधेयक, 2020  ध्वनिमत से पारित कर दिया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया। उन्होंने विधेयक को सदन में लाने के कारणों एवं उद्देश्यों को रेखांकित कर कहा कि यह विधेयक विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं नियमों का पालन करने के लिए लाया गया है। यह विधेयक कुलाधिपति के 14 अगस्त एवं 16 अक्टूबर, 2018 को कुलपति को हटाने संबंधी नियम बनाने के निर्देश की पालना करने, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों-निर्देशों की पालना करने एवं प्रक्रियाधीन जांच के दौरान गबन एवं अनियमितताओं को रोकने के लिए लाया गया है।  रघु शर्मा ने बताया कि वर्तमान सरकार ने पिछले एक साल में किसी भी कुलपति को नहीं हटाया है जबकि गत सरकार ने बृज विश्वविद्यालय भरतपुर एवं मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के कुलपति को मजबूर कर हटाया था। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी चिकित्सा दवा के लिए 33 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट प

शिक्षा और संपन्नता अहंकार पैदा कर रहा है — मोहन भागवत

Image
शिक्षा और संपन्नता अहंकार पैदा कर रहा है — मोहन भागवत छोटा अखबार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास एक परिवार की तरह व्यवहार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आजकल तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अहंकार पैदा कर रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है।  समाचार सूत्रों के अनुसार आरएसएस से जारी बयान में कहा गया कि मौजूदा समय में तलाक के मामले बहुत बढ़ गए हैं। लोग निरर्थक मुद्दों पर लड़ रहे हैं। तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता से अहंकार आता है जिसका नतीजा परिवारों का टूटना है। इससे समाज भी खंडित होता है क्योंकि समाज भी एक परिवार है। हम उम्मीद करते हैं कि स्वयंसेवक अपने परिवार के सदस्यों को संघ की गतिविधि के बारे में बताएंगे क्योंकि कई बार परिवार की महिला सदस्य को हमसे अधिक कठिन कार्य करना पड़ता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम जो काम कर रहे हैं वह कर सके। भागवत का कह

युवराज, शत्रुंज्य दो भाईयों ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता 

Image
युवराज, शत्रुंज्य दो भाईयों ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता  छोटा अखबार। टेकन अबेक एसोसिएशन इंडिया कीओर से 14_16 फरवरी को महेन्द्रगढ़ के अटेली (हरियाणा) मे ऑल इण्डिया टेक अबेक चैम्पियन शिप 2020 प्रतियोगिता आयोजित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल राज और कोच प्रमोद कटारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, कराटे, एथलेटिक्स रेसलिंग सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिस में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, करनाटक सहित कई जगह की टीमों ने हिस्सा लिया। कशती में करौली जिले के पटौंदा निवासी युवराज चतुर्वेदी(बरगमा) ने 17 आयु वर्ग में  50 किलो भार में गोल्ड मेडल जीता, वही छोटे भाई शत्रुंज्य चतुर्वेदी ने 14 आयु वर्ग में कुश्ती में ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दोनो भाई 25 फरवरी को नेपाल में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय स्पोट्स  चैपियनशिप 2020 में हिस्सा लेंगे। दोनो भाई अपनी उपलधियों का श्रेय कोच राजेश सिंह चंदेल, दादा लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी , पिता बालकृष्ण  को देते है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अशोक यादव व अध्यक्षता प्रार्चाय भूपेंद्र यादव ने की।